Wednesday, 25 November 2015

13 वां आसियान शिखर सम्मलेन

13 वां आसियान शिखर सम्मलेन


तीन दिन के मलेशिया दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आसियान बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए कहा कि 21 वीं सदी एशिया की होगी। पीएम ने भारतीय अर्थव्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि भारत ने पिछले 18 महीने में काफ़ी सुधार किया और विदेशी निवेश को बढ़ाया है। साथ ही पीएम मोदी ने आसियान देशों से अपील की है कि सभी देश मिलकर बड़ा पावरहाउस बना सकते हैं।

आसियान में पीएम ने जनधन खाते का भी ज़िक्र करते हुए कहा कि इस योजना के तहत 19 करोड़ खाते खोले गए। इस सम्मलेन से पहले पीएम चीन के प्रधानमंत्री किकियांग से मिले और अपने भाषण के बाद पीएम ने जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे से मुलाक़ात की।


भारत और 10 सदस्यीय समूह के नेता वर्ष 2016-2020 के लिए नए ‘प्लान ऑफ एक्शन’ की समीक्षा की और ताकि राजनीतिक-सुरक्षा, आर्थिक, सामाजिक-सांस्कृतिक क्षेत्रों में आसियान-भारत सहयोग को बढ़ाया दिया। दोनों पक्ष आपसी हितों या चिंता के क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचार भी साझा किया। 


पीएम ने समिट को संबोधित करते हुए आगे कहा, भारत सरकार पीपीपी मॉडल के समर्थन में है। हम भारत को मैन्‍युफैक्‍चरिंग का हब बनाएंगे। भारत में निवेश मजबूत हुआ है। एफडीआई में 40 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। हमारी सरकार टैक्‍स फ्री इंफ्रास्‍टक्‍चर लेकर आएगी। अब मूडी एजेंसी ने भी भारत की रेटिंग बढ़ा दी है।


अर्थव्यवस्था को पटरी पर वापस लाने की दिशा में कई पहल करने के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि सुधार भारत में बदलाव लाने के ‘लक्ष्य की दिशा में बढऩे का एक मार्ग’ है । इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने पारदर्शी और सुस्पष्ट कर व्यवस्था के साथ बौद्धिक संपदा अधिकारों को सुरक्षा प्रदान करने का संकल्प भी व्यक्त किया ।  


आसियान कारोबार और निवेश शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने पिछले 18 महीने में मुद्रास्फीति को कम करने के साथ उच्च जीडीपी वृद्धि दर की ओर उन्मुख होने और विदेश निवेश को बढ़ावा देने जैसे कार्य किये हैं।  उन्होंने कहा, सुधार अपने आप में कोई अंतिम बिंदु नहीं है । सुधार लम्बी यात्रा के गंतव्य की ओर बढऩे का एक मार्ग है। लक्ष्य भारत में बदलाव लाना है। उन्होंने कहा, मई 2014 में जब भाजपा नीत सरकार सत्ता में आई तब अर्थव्यवस्था उच्च राजकोषीय और चालू खाता घाटे से जूझ रही थी और आधारभूत संरचना परियोजना रूकी हुई थी तथा मुद्रास्फीति लगातार बनी हुई थी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और आसियान के बीच कनेक्टिविटी को समृद्धि का मंत्र बताते हुए भौतिक एवं डिजीटल कनेक्टिविटी के लिए एक अरब डॉलर की राशि देने की घोषणा की। मोदी ने यहाँ 13वीं भारत आसियान शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत,म्यांमार,थाईलैण्ड त्रिपक्षीय राजमार्ग के निर्माण में संतोषजनक प्रगति हो रही है और इसे 2018 में पूरा कर लिया जाएगा|


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जापानी समकक्ष शिंजो अबे से मुलाकात की। अबे ने कहा कि दुनिया में किसी द्विपक्षीय संबंधों की तुलना में भारत-जापान संबंधों में सबसे अधिक संभावनाएं है। दोनों नेताओं ने आज मलेशिया की राजधानी में 13वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की।


प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने दूसरी द्विपक्षीय वार्ता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी की ।  इससे पहले मोदी ने अपने चीनी समकक्ष ली क्विंग से मुलाकात की । विकास स्वरूप ने अबे का हवाला देते हुए कहा, कि दुनिया में किसी द्विपक्षीय संबंधों की तुलना में भारत-जापान संबंधों में सबसे अधिक संभावनाएं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर के निवेशकों को भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि भारत तेजी से बड़ रही अर्थव्यवस्था है इसिलए निवेशकों को लाभ होगा।
 

No comments:

Post a Comment

Maths 1 chapter with quiz

https://youtu.be/eKLAp4IO52I https://youtu.be/eKLAp4IO52I