Thursday, 19 November 2015

परीक्षा के लिए क्वांट क्विज










1. कोई चाय उत्पादक दो बागानों से प्राप्त चाय की दो किस्मों को  जिसमें से पहली चाय का मूल्य 18 रु. प्रति किलो है और दूसरी चाय की कीमत 20 प्रति किलो है, इन्हें 5 : 3 के अनुपात में मिलता है l यदि वह मिश्रित चाय को 21 रु. प्रति किलो की दर पर बेचता है तो उसके लाभ का प्रतिशत है :
A.  12%
B.  13%
C.  14%
D.  15%





2. कोई दुकानदार किसी वस्तु को 2564.36 में बेचता है, तो उसका लाभ प्रतिशत क्या है यदि वस्तु का क्रय मूल्य 2400 है  
A.  4%
B.  5%
C.  6%
D.  7%


3. कारन किसी कार्य को 20 दिन में करता है, जबकि कैकेयी उसी कार्य को 25 दिन में करती है l वह मिलकर कार्य करते है l कुछ दिन बाद सुमित्रा भी उनके साथ मिलकर कार्य करती है और इस प्रकार सभी मिलकर इस कार्य को 10 दिन में करते है l सभी को इस कार्य के लिए 700 रु. मिलते हैं l सुमित्रा की हिस्सेदारी क्या है?
A. Rs.130
B. Rs.185
C. Rs.70
D. बताया नहीं जा सकता है


4. A किसी कार्य को 15 दिन में और B उसी कार्य को 12 दिन में कर सकता है l B, 8 दिन तक इस कार्य को करता है और काम को छोड़ देता है l A अकेला शेष कार्य को कितने दिनों में करेगा? 
A. 6 दिन में 
B. 5 दिन में
C. 4 दिन में
D. 3 दिन में


5. किसी कांट्रेक्टर ने किसी प्रोजेक्ट को 20 दिन में पूरा करने का ठेका लिया इसके लिए उसे 5 आदमियों की जरुरत थी जिन्हें लगातार सभी अनुमानित दिनों काम करना था l परन्तु कार्य शुरू होने से पूर्व ही क्लाइंट चाहता है की काम निर्धारित तिथि से पूर्व समाप्त हो जाये, इसलिए कांट्रेक्टर ने गणना की कि उसे समय पर काम पूरा करने के लिए प्रत्येक दुसरे दिन 5 अतरिक्त आदमियों के जरुरत होगी यदि आगे काम में 50% की वृद्धि कर जाती है परन्तु कांट्रेक्टर 5 आदमी प्रत्येक 2 दिन बाद बढ़ाता रहता है तो काम की पूरा करने की लिए निर्धारित समय में कितने और समय की जरुता होगी l
A. 1 दिन 
B. 2 दिन
C. 5 दिन
D. इनमें से कोई नहीं


6. जब A, B और C को कोई काम दिया जाता है, A और B मिलकर इस काम का 70% करते है और B और C मिलकर इस काम का 50% करते है, तो कौन अथिक दक्ष है?  
A. A
B. B
C. C
D. बताया नहीं जा सकता है


7. A, B और C किसी काम को क्रमश: 24, 6 और 12 दिनों में करते है l एक साथ मिलकर वे इस काम को करेंगे :l  
A. 1/24 दिन में
B. 7/24 दिन में
C. 24/7 दिन में
D. 4 दिन में


8. चार पाइप A,B, C और D किसी टंकी को क्रमश: 20,25, 40 और 50 घंटे में भर सकते हैl पहले पाइप A को 6:00 am, B को 8:00 am और C को 9:00 am और D को 10:00 am पर खोला जाता था टंकी कब पूरी भरेगी?      
A. 4:18 pm
B. 3:09 pm
C. 12:15 pm
D. 11:09 am


9. किसी टैंक में एक टैंक एक इनलेट और आउटलेट पाइप हैl जब आउटलेट बंद होता है तो  इनलेट पाइप टैंक को पूरी तरह से 2 घंटे में भरता है l जब इनलेट पाइप बंद होता है तो आउटलेट पाइप टैंक को 6 घंटे के खली करता है l यदि टैंक में को लीकेज हो जाती है जोकि टैंक से तरल को आउटलेट पाइप की तुलना में आधी दर से निकलती है, यदि दोनों पाइप को खोल दिया जाये तो टैंक कितने देर में भरा जायेगा?
A. 3 घंटा 
B. 4 घंटा
C. 5 घंटा 
D. इनमें से कोई नहीं


10. A किसी कार्य को 10 दिन में, B उसी कार्य को 15 दिन में करता है l वे मिलकर इस कार्य को 5 दिन तक करते है, शेष कार्य C द्वारा 2 दिन में पूरा किया जाता है l यदि उन्हें इस कार्य के 3000 मिलते है, तो A, B और C का दैनिक वेतन क्रमश: है (रु. में) :
A. 200, 250, 300
B. 300, 200, 250
C. 200, 300, 400
D. इनमें से कोई नहीं


उत्तर
1-(A)
2-(D)
3.(C)
4.(B)
5.(B)
6.(A)
7.(C)
8.(B)
9.(B)

10.(B)
 

No comments:

Post a Comment

Maths 1 chapter with quiz

https://youtu.be/eKLAp4IO52I https://youtu.be/eKLAp4IO52I