भारतीय राज्यव्यवस्था पर आधारित प्रश्नोत्तरी
1. भारतीय नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों समाहित किया गया है:
(a) संविधान के भाग- I मैं
(b) संविधान के भाग III
(c) संविधान के भाग iv - A
(d) संविधान के उपरोक्त किसी भी भाग में नहीं l
2. निम्न में से कौन भारतीय संविधान की मसौदा समिति के सदस्य नहीं थे?
(a) बी.आर. अम्बेडकर
(b) के.एम. मुंशी
(c) अल्लादी कृष्णास्वामी अय्यर
(d) महात्मा गांधी
3. भारत के उप-राष्ट्रपति के पद के लिए की गयी निम्नलिखित आवश्यक योग्यताओं में से कौन सा गलत तरीके से सूचीबद्ध की गयी है?
(a) वह भारत का नागरिक होना चाहिए
(b) उसकी आयु पैंतीस या उससे अधिक होनी चाहिए
(c) वह राज्य सभा का सदस्य होना चाहिए
(d) वह भारत सरकार या किसी राज्य सरकार या किसी भी स्थानीय सरकार या अन्य प्राधिकारी के तहत सरकार के नियंत्रण के अधीन किसी भी लाभ के पद नहीं होना चाहिए l
4. विधान सभा के अध्यक्ष को अपने सामान्य अवधि से पहले पद से हटाया जा सकता है:
(a) मुख्यमंत्री के द्वारा
(b) राज्यपाल के द्वारा
(c) विधान सभा की बहुमत या कुल सदस्यता के मत से पारित प्रस्ताव से l
(d) इनमे से कोई भी नहीं
5. राष्ट्रपति के पद की रिक्ति को भरा जाना चाहिए:
(a) 90 दिन के भीतर
(b) 6 दिन के भीतर
(c) एक के भीतर
(d) संसद द्वारा निर्धारित अवधि में भीतर
6. केंद्र सरकार, राज्य सरकारों को निर्देश दे सकती हैं:
(a) केवल संघ सूची में विषयों के संबंध में
(b) केवल समवर्ती सूची में विषयों के संबंध में
(c) यहां तक कि राज्य सूची के विषयों के संबंध में
(d) इनमे से कोई भी नहीं
7. निर्देशक सिद्धांतों संविधान में शामिल किया गया:
(a) देश में एक लोकतांत्रिक सरकार को सुनिश्चित के उद्देश्य से
(b) एक मजबूत केंद्र सरकार प्रदान के उद्देश्य से
(c) कल्याणकारी राज्य की स्थापना के उद्देश्य से
(d) समाज के कमजोर वर्गों के जीवन स्तर को उठाने के उद्देश्य से
8. विधान सभा की बैठक की लिए गण पूर्ति है :
(a) कुल सदस्यता या दस का दसवां
(b) दस
(c) 25
(d) अध्यक्ष द्वारा निर्धारित
9. राज्यसभा में राज्यों को :
(a) उनकी जनसंख्या के अनुसार सीटें दी गयी हैं
(b) समान प्रतिनिधित्व दिया गया है
(c) जनसंख्या और आर्थिक स्थिति के आधार पर सीटें दी गयी है
(d) वर्तमान आर्थिक स्थिति के आधार पर सीटें दी गयी
10. राज्यसभा में अधिकतम प्रतिनिधित्व दिया गया है:
(a) उत्तर प्रदेश को
(b) पश्चिम बंगाल
(c) महाराष्ट्र को
(d) उत्तर प्रदेश के साथ ही पश्चिम बंगाल
उत्तर
1.c
2.d
3.c
4.c
5.b
6.c
7.c
8.a
9.a
10.a
1. भारतीय नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों समाहित किया गया है:
(a) संविधान के भाग- I मैं
(b) संविधान के भाग III
(c) संविधान के भाग iv - A
(d) संविधान के उपरोक्त किसी भी भाग में नहीं l
2. निम्न में से कौन भारतीय संविधान की मसौदा समिति के सदस्य नहीं थे?
(a) बी.आर. अम्बेडकर
(b) के.एम. मुंशी
(c) अल्लादी कृष्णास्वामी अय्यर
(d) महात्मा गांधी
3. भारत के उप-राष्ट्रपति के पद के लिए की गयी निम्नलिखित आवश्यक योग्यताओं में से कौन सा गलत तरीके से सूचीबद्ध की गयी है?
(a) वह भारत का नागरिक होना चाहिए
(b) उसकी आयु पैंतीस या उससे अधिक होनी चाहिए
(c) वह राज्य सभा का सदस्य होना चाहिए
(d) वह भारत सरकार या किसी राज्य सरकार या किसी भी स्थानीय सरकार या अन्य प्राधिकारी के तहत सरकार के नियंत्रण के अधीन किसी भी लाभ के पद नहीं होना चाहिए l
4. विधान सभा के अध्यक्ष को अपने सामान्य अवधि से पहले पद से हटाया जा सकता है:
(a) मुख्यमंत्री के द्वारा
(b) राज्यपाल के द्वारा
(c) विधान सभा की बहुमत या कुल सदस्यता के मत से पारित प्रस्ताव से l
(d) इनमे से कोई भी नहीं
5. राष्ट्रपति के पद की रिक्ति को भरा जाना चाहिए:
(a) 90 दिन के भीतर
(b) 6 दिन के भीतर
(c) एक के भीतर
(d) संसद द्वारा निर्धारित अवधि में भीतर
6. केंद्र सरकार, राज्य सरकारों को निर्देश दे सकती हैं:
(a) केवल संघ सूची में विषयों के संबंध में
(b) केवल समवर्ती सूची में विषयों के संबंध में
(c) यहां तक कि राज्य सूची के विषयों के संबंध में
(d) इनमे से कोई भी नहीं
7. निर्देशक सिद्धांतों संविधान में शामिल किया गया:
(a) देश में एक लोकतांत्रिक सरकार को सुनिश्चित के उद्देश्य से
(b) एक मजबूत केंद्र सरकार प्रदान के उद्देश्य से
(c) कल्याणकारी राज्य की स्थापना के उद्देश्य से
(d) समाज के कमजोर वर्गों के जीवन स्तर को उठाने के उद्देश्य से
8. विधान सभा की बैठक की लिए गण पूर्ति है :
(a) कुल सदस्यता या दस का दसवां
(b) दस
(c) 25
(d) अध्यक्ष द्वारा निर्धारित
9. राज्यसभा में राज्यों को :
(a) उनकी जनसंख्या के अनुसार सीटें दी गयी हैं
(b) समान प्रतिनिधित्व दिया गया है
(c) जनसंख्या और आर्थिक स्थिति के आधार पर सीटें दी गयी है
(d) वर्तमान आर्थिक स्थिति के आधार पर सीटें दी गयी
10. राज्यसभा में अधिकतम प्रतिनिधित्व दिया गया है:
(a) उत्तर प्रदेश को
(b) पश्चिम बंगाल
(c) महाराष्ट्र को
(d) उत्तर प्रदेश के साथ ही पश्चिम बंगाल
उत्तर
1.c
2.d
3.c
4.c
5.b
6.c
7.c
8.a
9.a
10.a
No comments:
Post a Comment