Wednesday, 18 November 2015

डेली जी.के अपडेट 18 नवम्बर 2015

VERY MUST FOR COMPETITION STUDENTS



1.किरन रिजिजू आपदा जोखिम न्यूनीकरण एशिया चैंपियन अवार्ड से सम्मानित
i.गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू को संयुक्त राष्ट्र कार्यालय द्वारा एशिया में आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए किये गये सराहनीय कार्यों हेतु आपदा जोखिम न्यूनीकरण एशिया चैंपियन अवार्ड से सम्मानित किया गया है| यह सम्मान प्राप्त करने वाले रिजिजू पहले भारतीय हैं|

ii.यह पुरस्कार आपदा जोखिम न्यूनीकरण (डीआरआर) के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष प्रतिनिधि मार्गरेट वॉलस्ट्रोम द्वारा एशिया में डीआरआर के लिए सेंडाइ फ्रेमवर्क के कार्यान्वयन की दिशा में एशिया नेताओं की बैठक के उद्घाटन सत्र के दौरान प्रदान किया गया है|
iii.सेंडाइ समझौते के पश्चात् रिजिजू पहले क्षेत्रीय विजेता हैं जिन्होंने केन्द्र सरकार के प्रयासों को प्रोत्साहन देने के लिए एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सामुदायिक स्तर लचीलापन कायम करने की दिशा में पुरस्कार प्राप्त किया है|


2.रॉ के पूर्व प्रमुख शंकरन नायर का निधन
i.रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के पूर्व प्रमुख लालकृष्ण शंकरन नायर का 94 वर्ष की अवस्था में बेंगलुरु में निधन हो गया है|
ii.केरल में ओट्टापलम गांव के निवासी नायर खुफिया ब्यूरो (Intelligence) में कार्यरत रहे हैं|  बाद में उन्हें रॉ के प्रथम चीफ रामेश्वर नाथ काओ के डिप्टी के रूप में 1968 में रॉ में नियुक्त किया गया है|
iii.1971 में पाकिस्तान से बांग्लादेश की मुक्ति में भी नायर का योगदान सराहनीय रहा है| उनके नेतृत्व में गुरिल्ला लड़ाकों की टुकड़ी “मुक्ति वाहिनी” को प्रशिक्षित करने में मदद मिली|
iv.1985 में पूर्व रॉ चीफ को पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया|


3.ब्रिटेन-टर्की की यात्रा के बाद भारत के लिये रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी
i.ब्रिटेन और तुर्की की पांच दिवसीय यात्रा समाप्त करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के लिये रवाना हो गए हैं। इस यात्रा के दौरान उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एकीकृत वैश्विक लड़ाई का आह्वान किया।
ii.मोदी ने इस दौरान ब्रिक्स देशों के नेताओं की बैठक में भी हिस्सा लिया। ब्रिक्स की बैठक में उन्होंने आतंकवादियों की वित्त पोषण आपूर्ति और संचार के स्रोतों को खत्म करने के लिए प्रभावकारी कदम उठाने पर जोर दिया।
iii.तुर्की से पहले वे ब्रिटेन गए थे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से द्विपक्षीय वार्ता की।


4.तेलंगाना में पहले मेगा फूड पार्क की आधारशिला खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री ने रखी
i.केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने तेलंगाना के निजामाबाद जिले के नंदीपट मंडल में पहले मेगा फूड पार्क की आधारशिला रखी।
ii.इसे मैसर्स स्मार्ट एग्रो फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रमोट किया जा रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, निजामाबाद की सांसद के कविता और तेलंगाना के अरमूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक ए जीवन रेड्डी भी उपस्थित थे। iii.खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने तेलंगाना के खम्मम एवं महबूबनगर जिलों में दो और मेगा फूड पार्क की स्थापना को मंजूरी दी है।


5.इंटेल इंडिया की पहल प्रोत्साहित करेगा डिजिटलीकरण
i.इंटेल इंडिया ने ग्रामीण भारत के डिजिटलीकरण की रूपरेखा तैयार करने के उद्देश्य से सरकार के साथ काम करने के लिए 'एक कदम उन्नति की ओर' नाम से एक पहल करने की आज घोषणा की है।
ii.इस तरह का पहला डिजिटल इंडिया 'उन्नति' केंद्र तेलंगाना के महबूबनगर जिले के नदिमपल्ले गांव में एक साझा सेवा (सीएससी) में स्थापित किया गया है और इसका इस्तेमाल तेलंगाना आदर्श डिजिटल गांव के लिए रूपरेखा तैयार करने में किया जाएगा।
iii.कार्यक्रम के तहत इंटेल भारत में 10 राज्यों में जमीनी स्तर पर बदलाव लाने वाली प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने के लिए एक रूपरेखा तैयार करने के वास्ते केंद्र और राज्य सरकारों के साथ काम करेगी।


6.एयरलाइंस के कार्टेलाइजेशन का खुलासा, CCI ने लगाया 257 करोड़ का जुर्माना
i.भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग (CCI) ने तीन एयरलाइन कंपनियों पर कुल 257.91 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।
ii.आयोग ने मंगलवार को बताया कि यह जुर्माना ट्रांसपोर्टिंग कार्गो के लिए फ्यूल सरचार्ज तय करने और संशोधित करने के लिए तीनों कंपनियों द्वारा साठगांठ करने की वजह से लगाया गया है।
iii.सीसीआई ने यह जुर्माना पिछले तीन वित्‍त वर्षों के औसत सालाना टर्नओवर के एक फीसदी के बराबर लगाया है।
iv.सीसीआई ने इस अपराध के लिए जेट एयरवेज पर सबसे ज्‍यादा 151.69 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। इंटरग्‍लोब एविएशन पर 63.74 करोड़ और स्‍पाइसजेट पर 42.48 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है।


7.भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के महासचिव एसपी अग्रवाल का निधन
i.प्रख्यात न्यूरोसर्जन और भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के महासचिव सत्या पॉल अग्रवाल का निधन हो गया है| वे 70 वर्ष के थे|
ii.अग्रवाल वर्ष 2005 से भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी महासचिव के पद पर कार्यरत थे| वे इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ रेड क्रॉस के अध्यक्ष भी थे एवं रेड क्रीसेंट सलाहकार निकाय में भी कार्यरत थे|


8.चेक गणराज्य ने रुस को हराकर फेड कप का खिताब जीता
i.चेक गणराज्य ने प्राग में रुस को 3-2 से हराकर वर्ष 2015 के फेड कप का खिताब जीता है|
ii.चेक गणराज्य की टेनिस खिलाड़ी कैरोलीना प्लिस्कोवा ने महिला एकल और फिर बारबरा स्त्रीकोवा के साथ युगल मैच जीतकर चेक गणराज्य को पांच वर्षों में चौथी बार टेनिस का फेड कप खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है|
iii.प्लिस्कोवा और स्त्रीकोवा की जोड़ी ने पांचवे युगल मैच में रूसी खिलाड़ी अनास्तासिया पाविल्यूचेनकोवा और एलीना वेस्नीना को 4-6, 6-3, 6-2 से हराया|
 

No comments:

Post a Comment

Maths 1 chapter with quiz

https://youtu.be/eKLAp4IO52I https://youtu.be/eKLAp4IO52I