Tuesday, 29 December 2015

SSC और RRB परीक्षा के लिए रीजनिंग क्विज

SSC और RRB परीक्षा के लिए रीजनिंग क्विज


निर्देश (Q. 1-5) : दिए गए विकल्पों से सम्बंधित सम्बंधित शब्द/अक्षर/संख्या का चयन करें : 
1. डाकघर : लिफाफा :: बैंक ::?
(a) अकाउंट 
(b) धनराशी
(c) चेक
(d) मेनेजर




2. पैसा : रुपया ::?
(a) किलोग्राम: क्विंटल
(b) मीटर : सेमीमीटर
(c) सिक्के : धनराशी
(d) भार: टन

3. ? : मधुमक्खी: फेंग: नाग
(a) मधु
(b) मोम
(c) डंक
(d) गिनगिनानेवाला (Humming)


4. AZBY : BCGF : : CXDW : ?
(a) DIAD
(b) DAID
(c) HSIN
(d) KLQJ


5.  25 : 37 : : 49 : ?
(a) 41
(b) 56
(c) 60
(d) 65


निर्देश (Q. 6-10): उस विकल्प का चयन करें जोकि अन्य दिन विकल्प से अलग है :  
6.
(a) 18 R
(b) 24 X
(c) 22 V
(d) 12 M


7.
(a) BdE
(b) XpD
(c) HQu
(d) MkV


8.
(a) 22, 4, 5
(b) 34, 4, 8
(c) 37, 4, 9
(d) 54, 4, 13


9.
(a) 16-18
(b) 56-63
(c) 96-108
(d) 86-99


10.
(a) 15 : 46
(b) 12 : 37
(c) 9 : 28
(d) 8 : 33


उत्तर
1.(c)
2.(a)
3.(c)
4.(b)
5.(d)
6.(d)
7.(c)
8.(c)
9.(d)
10.(d)

SSC और RRB परीक्षा के लिए भारतीय राज्यव्यवस्था पर आधारित प्रश्नोत्तरी

SSC और RRB परीक्षा के लिए भारतीय राज्यव्यवस्था पर आधारित प्रश्नोत्तरी


1. वर्तमान समय में मुस्लिम लीग सक्रीय है : 
(a) उत्तर प्रदेश में
(b) केरल में
(c) मध्य प्रदेश
 (d) इनमें से कोई नहीं



2. अकाली दल ने अपनी राजनैतिक गतिविधियों को प्रारंभ किया था : 
(a) हिन्दू महासभा के साथ
(b) मुस्लिम लीग के साथ
(c) यूनियनिस्ट पार्टी के साथ 
(d) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ
 3.  इंदिरा गाँधी ने जब कांग्रेस (I) बनायीं, तब चरण सिंह की कौन-सी पार्टी थी : 
(a) लोक दल
(b) जनता दल
(c) जनता पार्टी
(d) किसान मजदूर दल
 4. राजीव गाँधी ने कोल्ड फीट का विकास पंजाब समझौते को लागू करने इसका क्या परिणाम हुआ
(a) पंजाब में होने वाली अलगावादी प्रवृतिया रोकी 
(b) अकालियों को राजनैतिक फायदा हुआ 
(c) पंजाब कांग्रेस पार्टी को नुकसान हुआ 
(d) हिंदुयों में गुस्सा बढ़ा
 5. भिंदरावाला का सम्बन्ध था : 
(a) अकाली पार्टी से
(b) पंजाब कांग्रेस से
(c) इंदिरा गाँधी से
(d) पाकिस्तान की ISI से 
 6. राष्ट्रीय मोर्चे ने सीटों का समझौता किया :
(a) कांग्रेस (I) के साथ 
(b) वाम मोर्चा (CPM और CPI) के साथ 
(c) AIADMK के साथ
(d) BJP के साथ
 7. तेलुगू देशम का जन्म जीने हालात में हुआ था, उसने संकेत दे दिया
(a) आंध्र का स्वाभिमान खतरे में है 
(b) कांग्रेस ने प्रदेश में कुप्रबंधन किया l 
(c) कांग्रेस पूरी तरह से भ्रष्ट हो गयी थी
(d) आन्ध्र प्रदेश के कांग्रेसी नेता नर-सिंह राव को राजीव गाँधी द्वारा अपमानित किया था  l 
 8. कौन-सा भारतीय राजनितिक दल  जम्मू और कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने का लगातार विरोध कर रहा है?
(a) राष्ट्रीय कांफ्रेंस
(b) BJP बीजेपी
(c) कांग्रेस (O)
(d) अकाली
 9. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की तरह के राजनीतिक संगठन की अवधारणा प्रेरित थी :
(a) उसे समय के भारतीय उद्योगपतियों के द्वारा
(b) विदेश से आये भारतीय (अधिकतर बंगालीयों) के
(c) सेवानिवृत ब्रिटिश लोक प्रशासक
(d) भारतियों की अंग्रेजी शिक्षा
 10. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम सत्र आयोजित हुआ था
(a) 1885 में बॉम्बे में 
(b) 1885 में कलकत्ता में
(c) 1890 में पूना में
(d) 1895 में मद्रास में
 उत्तर
1. (b)
2. (d)
3. (a)
4. (b)
5. (c)
6. (d)
7. (a)
8. (b)
9. (c)
10. (a)



 

सामान्य ज्ञान क्विज

सामान्य ज्ञान क्विज


1.केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) का मुख्य अधिकारी किसे नियुक्त किया गया ?
1.ए के जैन
2.प्रवीण गोधरन
3.ए.के शाह
4.पी.के अगरवाल
5.इनमें से कोई नहीं
2.स्नैपडील डॉटकॉम, ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनी ने किस भाषाओँ में अपनी मोबाइल वेबसाइट आरंभ की है?
1.हिंदी और उर्दू
2.इंग्लिश और उर्दू
3.हिंदी एवं तेलगु
4.इंग्लिश और हिंदी
5.इनमें से कोई नहीं
3.किस मंत्रालय ने अखिलेश मिश्रा को मालदीव के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया ?
1.वित्तीय मंत्रालय
2.मानव संसाधन मंत्रालय
3.विदेश मंत्रालय
4.कानून मंत्रालय
5.इनमें से कोई नहीं
4.दिसम्बर 2015 को उत्तर प्रदेश के नए लोकायुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
1.वीरेन्द्र सिंह
2.विजय कुमार
3.पंकज सिंह
4.ए.के सिंह
5.इनमें से कोई नहीं
5. भारत का किस देश के साथ बुलेट ट्रेन परियोजना को लेकर एक समझौता हुआ है?
1.चीन
2.अमेरिका
3.संयुक्त अमीरात
4.जापान
5.इनमें से कोई नहीं
6.किस राष्ट्रीय अधिकारी की वेबसाइट पर बच्चों के खंड का आरंभ किया गया है?
1.राष्ट्रीय महिला अयोग
2.राष्ट्रपति की वेबसाइट
3.प्रधानमत्री की वेबसाईट
4.उपरोक्त में से कोई नहीं
5.इनमें से कोई नहीं
7.किस लेखक को लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए प्रख्यात मेलर प्राइज़ से सम्मानित किया गया है?
1.शोभा डे
2.अनीता देसाई
3.सलमान रुश्दी
4.चेतन भगत
5.इनमें से कोई नहीं
8.दिसंबर 2015 को पहली बार यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज़ नेटवर्क में भारत के किन दो शहरों को शामिल किया गया ?
1.वाराणसी - जयपुर
2.गुजरात-जयपुर
3.राजस्थान-जयपुर
4.पटना-वाराणसी
5.इनमें से कोई नहीं
9. मौरिसिनो मैक्री ब्लांको किस देश के राष्ट्रपति नियुक्त हुए हैं ?
1.ऑस्ट्रेलिया
2.ब्रिटेन
3.न्यूज़ीलैण्ड
4.अर्जेंटीना
5.इनमें से कोई नहीं
10.वर्ष 2015 का बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन प्लेयर ऑफ़ द इयर अवार्ड किस महिला खिलाड़ी ने जीता है?
1.ज्वाला गुट्टा
2.कैरोलिना मरीन
3.अश्विनी पोनप्पा
4.पीवी सिन्धु
5.इनमें से कोई नहीं
 उत्तर
1.1
 2.3
 3.3
 4.1
 5.4
 6.2
 7.3
 8.1
 9.4
 10.2

Thursday, 24 December 2015

SSC और RRB परीक्षा के लिए इतिहास प्रश्नोत्तरी

SSC और RRB परीक्षा के लिए इतिहास प्रश्नोत्तरी


1. राजा राम मोहन राय ने ब्रह्म समाज की स्थापना
(a) 1828 में 
(b) 1830 में
(c) 1831 में
(d) 1930 में




2. राजा राम मोहन राय ने  पूरी तरह से विरोध किया :
(a) रामायण का 
(b) महाभारत का
(c) वेद, उपनिषद, ब्राह्मण का
(d) ब्राहमणों का


3.  राजा राम मोहन राय ने : 
(a) बाल विवाह पर प्रतिबंध लगाने का पक्ष लिया
(b) जाति व्यवस्था पर प्रतिबंध लगाने का पक्ष लिया
(c) सती पर प्रतिबंध लगाने का पक्ष लिया
(d) विधवा शोषण पर प्रतिबंध लगाने का पक्ष लिया


4. महादेव गोविंद रानाडे स्थापना थी :
(a) आर्य समाज की 
(b) ब्रह्म समाज की
(c) प्रार्थना समाज की 
(d) थियोसोफिकल सोसायटी की


5. ज्योति फुले किस अन्य नाम से भी जाने जाते हैं ?  
(a) महात्मा फुले
(b) उत्पीड़ित वर्गों के नेता के रूप में
(c) गरीब के नेता के रूप में
(d) निम्न वर्ग के नेता के रूप में


6. श्री नारायण गुरु ने संगठित किया था :
(a) सत्य शोधक समाज
(b) श्री नारायण परिपालन योग्जम 
(c) आर्य समाज
(d) ब्रह्म समाज


7. स्वामी विवेकानंद का जन्म हुआ था :
(a) 12 जनवरी, 1861
(b) 14 अप्रैल, 1862
(c) 18 जुलाई, 1866
(d) 20 जुलाई, 1866


8. 12 को घोषित किया गया है :
(a) युवा दिवस के रूप में 
(b) राम कृष्ण दिवस के रूप में 
(c) पायनियर्स ' दिवस के रूप में 
(d) मार्टियर्स’ दिवस के रूप में 


9. स्वामी विवेकानंद ने स्थापना की है
(a) आश्रम 
(b) राम कृष्ण मिशनों
(c) चैरिटेबल संस्थान
(d) हॉस्पिटल्स


10. स्वामी विवेकानंद के गुरु थे
(a) गुरु नानक
(b) कबीर
(c) राम कृष्ण परमहंस
(d) मीरा बाई
 उत्तर
1.(a)
2.(C)
3.(c)
4.(c)
5.(a)
6.(b)
7.(a)
8.(a)
9.(b)
10.(c)

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के सिलेबस—पैटर्न

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के सिलेबस—पैटर्न


प्रिय पाठकों,
जैसा के जानते है कि रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा की अधिकारिक अधिसूचना जारी की जा चुकी है l आप में से बहुत से लोगो ने आवेदन करने की योजना बना ली होगी और बहुत से अभी सोच रही है की आवेदन करें की नहीं l यहाँ हम कहना चाहते है कि जैसा की आब सभी सामान्य प्रतियोगी परीक्षायों की तैयारी कर रहे हैं, तो इस परीक्षा का पैटर्न भी अन्य परीक्षा जैसा ही होगा l इसलिए रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा देनी चाहिए l  



परीक्षा में सफल होने के लिए—सबसे पहले आप के लिए जरुरी है की आप परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न के विषय में जाने l यहाँ हम आपको परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान कर रहें हैं  l


परीक्षा का पैटर्न :


(1) सामान्य प्रारंभिक परीक्षा
(2) दस्तावेजों के सत्यापन के बाद मुख्य (द्वितीय चरण) परीक्षा:



समूह


श्रेणियाँ

चयन का तरीका

I.

सुरक्षा श्रेणी के पद, जिसके लिए मनोवैज्ञानिक परीक्षण निर्धारित किया गया है l


एकल लिखित परीक्षा के बाद साइको परीक्षण (कोई साक्षात्कार नहीं होगा)

II.

गैर तकनिकी लोकप्रिय श्रेणियां [Non Technical Popular Categories (NTPC)]
1. कनिष्ठ लिपिक, लेखा लिपिक, टिकट कलेक्टर, वाणिज्यिक क्लर्क की तरह अंडर ग्रेजुएट श्रेणियों।

2.ग्रेजुएट श्रेणियों जैसे वरिष्ठ लिपिक, कनिष्ठ सहायक, लेखाकार, कमर्शियल ऐप्प, ट्रैफिक ऐप्प ECRC इत्यादि   

दो स्तरीय लिखित परीक्षा (कोई साक्षात्कार नहीं)

 नोट 1 : जो उम्मीदवार प्राथमिक परीक्षा में सफल होंगे उन्हें दुसरे स्तर की परीक्षा के लिए अगल से आवेदन करना होगा l 
नोट 2 : प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3  अंक काटे जायेगे  l

 


विस्तृत पाठ्यक्रम: -



सामान्य जागरूकता

• भारतीय राजनीति।
• भारतीय आर्थिक परिदृश्य।
• करंट अफेयर्स - अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय।
• इतिहास और भारत की संस्कृति।
• भारत का भूगोल।
• भारतीय संविधान।
• विज्ञान प्रौद्योगिकी।
• प्रशिद्ध व्यक्तित्व
• खेल जानकारी।
• पुस्तकों के लेखकों।
• महत्वपूर्ण तिथियाँ।
• राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठन।
• खेल।
• भारत और पड़ोसी देशों से संबंधित मुद्दे

अंकगणित
• सरलीकरण।
• प्रतिशत।
• लाभ और हानि।
• अनुपात और समानुपात
• औसत ।
• आयु सम्बंधित प्रश्न
• साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज।
• समय और दूरी।

• समय और कार्य आदि



सामान्य बुद्धिमत्ता और तार्किक योग्यता
• समरूपता
• अंकगणितीय तर्क •
• अंतरिक्ष दृश्य।
• समस्या को सुलझाना।
• रिश्तें  सम्बंधित प्रश्न (Relationship concepts)

• निर्णय लेना।
• दृश्य स्मृति
• अंकगणितीय संख्या श्रृंखला।
• समानता और अंतर।
• विश्लेषण।
• न्याय सम्बंधित प्रश्न (Judgement)
• मौखिक और चित्र वर्गीकरण।

• गैर मौखिक श्रृंखला आदि


 

महत्वपूर्ण दिवस

महत्वपूर्ण दिवस


महत्वपूर्ण दिवस
 इस पोस्ट में अक्टूबर -दिसंबर माह के कुछ महत्वपूर्ण दिवस दिया गए हैं| सभी छात्र दिए गए दिवस पर गहरी नज़र डालें| यह परीक्षापयोगी हो सकते हैं| 
अक्टूबर
1 Oct. - अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस
4 Oct. – विश्व पशु दिवस
9 Oct.- विश्व डाक दिवस
15 Oct. –विश्व व्हाइटकेन दिवस
15 Oct. –  ग्लोबल हैंडवाशिंग दिवस
16 Oct. -   विश्व खाद्य दिवस
17 Oct. - अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस
20 Oct. -विश्व सांख्यिकी दिवस
21 Oct. –वैश्विक आयोडीन अल्पता विकार रोकथाम दिवस
24 Oct. - विश्व पोलियो दिवस
27 Oct. - विश्व ऑडियो विजुअल विरासत दिवस
31 Oct. - राष्ट्रीय एकता दिवस
नवम्बर
7 Nov. - विश्व कैंसर जागरूकता दिवस
10 Nov. -  शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस
11 Nov. - राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
16 Nov. – अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस
17  Nov. -  राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस
 19 Nov.  -  विश्व शौचालय दिवस
20 Nov. -  यूनिवर्सल बाल दिवस
25 Nov. -  विश्व मांसाहारी दिवस
26 Nov. -  राष्ट्रीय संविधान दिवस
26 Nov. – राष्ट्रीय दुग्ध दिवस
दिसंबर
2 Dec. अंतर्राष्ट्रीय गुलामी उन्मूलन दिवस
3 Dec. –विश्व विकलांगता दिवस
5 Dec. - अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी दिवस
7  Dec. -  भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस
9 Dec. -  अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस
10 Dec. -  विश्व मानव अधिकार दिवस
14 Dec. - राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस
16 Dec. - विजय दिवस
18 Dec. -  अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस
20 Dec. - अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस
23 Dec. - राष्ट्रीय किसान दिवस
29 Dec. - अंतर्राष्ट्रीय जैवविविधता दिवस

क्वांट क्विज

क्वांट क्विज


1. एक व्यापारी अपनी वस्तुओं पर क्रय मूल्य से 30% अधिक अंकित करता है| यदि वह 6(1/4)% की छूट देते हैं तो उसका लाभ प्रतिशत क्या होगा?
(a) 22%
(b) 21(7/8)%
(c) 23(3/4)%
(d) 36(1/4)%
(e) इनमें से कोई नहीं 


2. एक पंखा 20% छूट के साथ 750 रुपए का सूचीबद्ध किया गया है| नेट मूल्य 540 रुपए लाने के लिए उपभोक्ता को कितनी अतिरिक्त छूट दी जानी चाहिए?
(a) 11(1/9)%
(b) 10%
(c) 11%
(d) 8%
(e) इनमें से कोई नहीं


3. एक वस्तु का अंकित मूल्य उसके क्रय मूल्य से 10% अधिक है| अंकित मूल्य पर 10% की छूट दी गयी है| इस प्रकार के विक्रय में, विक्रेता को:
(a) कोई हानि कोई लाभ नहीं होगा
(b) लाभ  1%
(c) हानि 1%
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) निर्धारिक नहीं किया जा सकता 


4. यदि एक किताब के अंकित मूल्य पर 10% का कमीशन दिया जाता है तो प्रकाशक को 20% का लाभ होता है| यदि कमीशन को 15% तक बढ़ा दिया जाए तो लाभ क्या होगा?
(a) 16(2/3)%
(b) 13(1/3)%
(c) 15 (1/6)%
(d) 15%
(e) इनमें से कोई नहीं


5. तरुण को एक टी.वी को  उसपर लगे हुए मूल्य पर 20% की छूट के साथ खरीदता है| यदि वह उसे 25%की छूट पर खरीदता तो उसे 500 रुपए की बचत होती है, उसने टीवी को कितने मूल्य पर ख़रीदा?
(a) 5000 रुपए
(b) 10000 रुपए
(c) 12000 रुपए
(d) 16000 रुपए
(e) इनमें से कोई नहीं


6. लगातार दी गयी छूट श्रृंखला क्रमशः 10%, 20% और 40% एक एकल छूट के बराबर है वह है:
(a) 50%
(b) 56.8%
(c) 60%
(d) 70.28%
(e) इनमें से कोई नहीं


7. एक समान राशि पर 500 रुपए पर 40% की छूट और लगातार दी गयी दो छूट 36% और 4% के बीच का अंतर है:
(a) 0
(b) 2 रुपए
(c) 1.93 रुपए
(d) 7.20 रुपए
(e) इनमें से कोई नहीं


8. एक 20,000 रुपए के अंकित मूल्य वाली वस्तु पर उपभोक्ता के पास लगातार दी गई क्रमशः 20%, 20% और 10% और लगातार तीन छूट 40%, 5% और 5% की छूट का विकल्प है| सबसे बेहतर ऑफर को चुनने पर वह कितने की बचत करेगा?
(a) कुछ 
(b) 690 रुपए
(c) 715 रुपए
(d) 785 रुपए
(e) इनमें से कोई नहीं


9. एक एजेंट 10000 रुपए का एक टी.वी सेट खरीदता है और उसे लगातार 10% और 20% की दो छूट प्राप्त होती हैं | वह उसके क्रय मूल्य का 10% परिवहन पर खर्च करता है| उसे टी.वी सेट को किस कीमत पर बेचना चाहिए जिससे उसे 10 का लाभ अर्जित हो?
(a) 8692
(b) 8702
(c) 8712
(d) 8722
(e) इनमें से कोई नहीं


10. एक घड़ी को विक्रय करने पर एक दुकानदार 5% की छूट देता है| यदि वह 7% की छूट देता है तो उसे लाभ के रूप में 15 रुपए कम प्राप्त होते हैं| घड़ी का अंकित मूल्य क्या है?
(a) 697.50 रुपए
(b) 712.50 रुपए
(c) 787.50 रुपए
(d) 750 रुपए



(e) इनमें से कोई नहीं

डेली जी.के अपडेट 24 दिसंबर 2015

डेली जी.के अपडेट 24 दिसंबर 2015


1.आरबीआई ने 2005 के पहले के नोटों को बदलने की समय सीमा बढ़ाई
i.भारतीय रिजर्व बैंक ने 2005 से पहले के विभिन्न नोटों को बदलने की समय सीमा और छह महीने बढ़ाकर 30 जून, 2016 कर दी है| यह बात आरबीआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताई है|


ii.इससे पहले आरबीआई ने ऐसे नोटों को बदलने की समय सीमा 31 दिसंबर, 2015 तय की थी| केन्द्रीय बैंक ने एक बयान में कहा, आरबीआई ने समीक्षा के बाद 2005 से पहले के बैंक नोटों को बदलने की समय सीमा बढ़ाकर 30 जून, 2016 करने का फैसला किया है|
iii.हालांकि एक जनवरी, 2016 से इन नोटों को बदलने की सुविधा कुछ चुनिंदा बैंकों की शाखाओं और रिजर्व बैंक के निर्गम कार्यालयों पर ही उपलब्ध होगी| गौरतलब है कि नकली नोटों के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए कि इस साल जून में आरबीआई ने इन नोटों को बदलने की समय सीमा 31 दिसंबर 2015 तय की थी| इससे पहले भी कई बार ये अवधि बढ़ाई जा चुकी है|


2.देश को समर्पित हुआ बसोहली केबल ब्रिज, रक्षामंत्री ने किया उद्घाटन
i.हिमाचल, पंजाब को जम्मू कश्मीर के और पास लाने वाला बसोहली केबल ब्रिज देश को समर्पित हो गया है। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कठुआ जिले के बसोहली में बने इस पुल का उद्घाटन किया है।
ii.बसोहली में रावी दरिया पर 145 करोड़ की लागत से बने 592 मीटर लंबे केबल ब्रिज, अटल सेतु को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन का तोहफा करार देते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि पुल बनने जम्मू कश्मीर, हिमाचल व पंजाब को फायदा होगा।
iii.इसी बीच पुल के उद्घाटन से पहले रक्षामंत्री ने अपने संबोधन में जल्द बनी-भद्रवाह सड़क का सर्वे करवाने की घोषणा करते हुए कहा कि सीमा सड़क संगठन जम्मू कश्मीर में दो सालों में करीब दो दर्जनों टनलों का निमार्ण कर सुनिश्चित करेगी कि बर्फबारी के कारण कट जाने वाले इलाकों को बारह महीने जोड़े रखेगी।


3.स्वदेशी युद्धपोत INS गोदावरी नौसेना से विदा हुआ
i.32 साल तक दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले जंगी जहाज आईएनएस गोदावरी नौसेना से विदा हो गया है। दो सी-किंग हेलीकॉप्टरों से लैस होने वाले इस जहाज ने कई ऑपरेशनों में अपनी महारत का लोहा मनवाया। हर जगह अपनी मौजूदगी को दर्ज कराकर इसने दुश्मनों के होश फाख्ता किए।
ii.10 दिसंबर 1983 को देसी तकनीक और डिजाइन की बदौलत तैयार आईएनएस गोदावरी 32 सालों तक नौसेना का गौरव रहा। दुश्मनों की पसीने छुड़ाने में महारत हासिल करने वाले इस विशाल जहाज का रडार डी बैन्ड और हॉल माउन्टेड सोनार सिस्टम के साथ था। आईएनएस गोदावरी ने दुश्मनों के बीच भारत के जंगी जहाजों का खौफ बनाया। सोमालिया के समुद्री लुटेरो हों या श्रीलंका के विद्रोही, हर जगह अपनी मौजूदगी को दर्ज कराकर इसने दुश्मनों के होश फाख्ता किए।
iii.श्रीलंका में ऑपरेशन ज्यूपीटर, ऑपरेशन शिल्ड और ऑपरेशन बोल्सटर के साथ ही इसने 2009 और 2011 में गल्फ ऑफ अदन में सुरक्षा के लिए हर कदम पर तैयार रहा। लेकिन 40 अधिकारी, 13 एयर क्रू अधिकारी और 313 लोगों को साथ चलने वाला ये जंगी जहाज बुधवार को नौसेना के बेड़े से हमेशा के लिए विदा गया है।


4.डॉ. राकेश जैन को नेशनल मेडल देंगे ओबामा
i.भारतीय अमेरिकी डॉ. राकेश के जैन को राष्ट्रपति बराक ओबामा नेशनल मेडल ऑफ साइंस से सम्मानित करेंगे। वह हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में प्रोफेसर और मैसाच्यूसेट्स जनरल अस्पताल में ट्यूमर बायोलाजी लेबोरेटरी के निदेशक हैं।
ii.65 वर्षीय डॉ. जैन को नेशनल मेडल ऑफ साइंस और नेशनल मेडल ऑफ टेक्नोलाजी एंड इनोवेशन के दूसरे 16 विजेताओं के साथ यह सम्मान अगले साल के शुरू में व्हाइट हाउस में दिया जाएगा। ओबामा ने कहा, "विज्ञान और प्रौद्योगिकी हमारे देश की सबसे बड़ी चुनौतियों का समाधान करने का मूल है।"
iii.1959 में स्थापित नेशनल मेडल ऑफ साइंस विज्ञान और इंजीनियरिग के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है।


5.राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस आज
i.जिला उपभोक्ता संरक्षण फोरम में गुरुवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जहां उपभोक्ताओं को उनके अधिकार के संबंध में जानकारी दी जाएगी।
ii.प्रदर्शनी में उपभोक्ता से जुड़े विभिन्न विभागों बिजली, पानी, रोडवेज, परिवहन, बैंक, दूरसंचार, चिकित्सा, उद्योग, रसद इत्यादि द्वारा अपने काउंटर स्थापित किए जाएंगे।


6.गौतम एच बंबावाले पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त नियुक्त
i.गौतम एच बंबावाले पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त नियुक्त किये गये हैं| वर्तमान में वे भूटान में भारत के राजदूत है|
ii.बंबावाले, टीसीए राघवन के स्थान पर नियुक्त होंगे, राघवन दिसंबर 2015 के अंत में सेवानिवृत हो रहे हैं|
iii.उन्हें वर्ष 2007 में ग्वांग्झू (चीन) में भारत के प्रथम महावाणिज्य दूत के रूप में नियुक्त किया गया है|


7.केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने किसानों के लिए दो मोबाइल एप्प लांच किए
i.केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने किसानों के लिए दो मोबाइल एप्प  “क्रॉप इंश्योरेंस”  और “एग्रीमार्केट मोबाइल” लांच की है|
ii.मोबाइल एप्प “क्रॉप इंश्योरेंस” से किसानों को न केवल उनके क्षेत्र में उपलब्ध बीमा कवर के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी बल्कि ऋण लेने वाले किसानों को अधिसूचित फसल के लिए इंश्योरेंस प्रीमियम, कवरेज राशि तथा ऋण राशि की गणना में भी मदद मिलेगी|
iii.मोबाइल एप्प “एग्रीमार्केट मोबाइल” का 50 किलोमीटर के दायरे इस्तेमाल करते हुए किसान 50 किलोमीटर के दायरे की मंडियों में फसलों का मूल्य तथा देश की अन्य मंडियों में मूल्य के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है|


8.आईसीआईसीआई बैंक ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग हेतु आईआरसीटीसी के साथ गठबंधन किया
i.आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी वेबसाइट के जरिए रेल टिकटों की बिक्री करने के लिए रेलवे के ई-टिकटिंग प्लेटफॉर्म आईआरसीटीसी के साथ गठबंधन किया है|
ii.इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक देश का पहला ऐसा बैंक है, जिसने अपनी वेबसाइट पर ऐसी सुविधा उपलब्ध कराई है|
iii.निजी क्षेत्र के सबसे बड़ा बैंक की अपने मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन और प्रीपेड डिजिटल वॉलेट पर रेल टिकटों की बुकिंग की सुविधा शुरू करने की भी योजना है|
iv.इस सेवा का लाभ लेने के लिए, उपयोगकर्ताओं को अपने मोबाइल नंबर से बैंक की वेबसाइट पर वन-टाईम पंजीकरण करना होता है और आईआरसीटीसी के साथ उपयोगकर्ता आईडी पंजीकृत करानी होती है|
इसके पश्चात वे बैंक की वेबसाइट से सीधे टिकट खरीद सकते है|


9.पवन कुमार अग्रवाल एफएसएसएआई के सीईओ नियुक्त
i.वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पवन कुमार अग्रवाल भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है|
ii.वे युद्धवीर सिंह मलिक के स्थान पर नियुक्त किये गये हैं| युद्धवीर सिंह को सितम्बर 2015 में अपर सचिव के रूप में नीति आयोग में भेज दिया गया था| उन्होंने ही नेस्ले के प्रसिद्ध ब्रांड मैगी पर प्रतिबन्ध लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी|
iii.पवन कुमार अग्रवाल से पहले एफएसएसएआई के निदेशक आशीष बहुगुणा अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी के रूप में यह पद संभाल रहे थे|


10.माइकल ब्रैडली अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ पुरुष फुटबाल खिलाड़ी घोषित
i.अमेरिका की राष्ट्रीय फुटबाल टीम और टोरंटो एफसी के कप्तान माइकल ब्रैडली को वर्ष 2015 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ पुरुष फुटबाल खिलाड़ी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है|

ii.कॉनकैफ गोल्ड कप में अमरीकी फुटबाल टीम की कप्तानी करने वाले 28 वर्षीय मिडफील्डर माइकल ने टूर्नामेंट के दौरान ही अपना 100 वां मैच खेला था|
iii.वर्ष 2007 में सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी चुने जाने वाले माइकल को 43 प्रतिशत समर्थन मिला, जबकि फैबियन जॉनसन को 33 लोगों का प्रतिशत समर्थन प्राप्त हुआ है|



 

Wednesday, 23 December 2015

डेली जी.के अपडेट 23 दिसंबर 2015

डेली जी.के अपडेट 23 दिसंबर 2015


1.राज्यसभा ने जुवेनाइल जस्टिस बिल 2015 को मंजूरी दी
i.राज्यसभा में जुवेनाइल जस्टिस बिल 2015 बिना संशोधन के ध्वनिमत से पारित हो गया है| बिल के अनुसार जघन्य अपराधों में नाबालिग अपराधियों की उम्र 18 साल से घटाकर 16 साल कर दी गई है|


ii.संसद में 07 मई 2015 को बिल पहले ही मंजूर किया जा चुका है| अब बिल राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा| इसके बाद इसे क़ानूनी रूप से अम्ल में लाया जाएगा|
iii.अब जघन्य अपराधों के मामलों में 16 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के अपराधी को वयस्क मानकर मुकदमा चलाया जाएगा|


2.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो रेल परियोजना को स्वीकृति प्रदान की
i.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहुप्रतिक्षित पटना मेट्रो रेल परियोजना को स्वीकृति प्रदान की| इसके साथ ही उन्होंने योजना को अमली रूप देने के लिये मेट्रो परियोजना को भारत सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजने का निर्देश भी विभाग को दिया है|
ii.इसके तहत मेट्रो रेल का निर्माण पहले चरण में दो रूटों पर किया जाना है| इसमें सगुना मोड़ से मीठापुर इस्ट-वेस्ट कोरिडोर व पटना जंक्शन से नया अतर्राज्यीय बस पड़ाव, नार्थ-साउथ कारिडोर है|
iii.इसके साथ ही साथ मुख्यमंत्री ने पटना मास्टर प्लान को तीन माह में स्वीकृत कराने का निर्देश दिया है|


3.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना चरण-1ए को मंजूरी दी
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना चरण-1 ए को मंजूरी दे दी है|
ii.6928 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 22.878 किलोमीटर लंबाई की परियोजना में 22 स्टेशन बनाए जाएंगे|
iii.22.878 किलोमीटर लंबाई की परियोजना में तीन भूमिगत मेट्रो स्टेशनों के साथ 3.440 किलोमीटर भूमिगत मार्ग होगा और 19 स्टेशनों के साथ 19.438 किलोमीटर ऊपरगामी मार्ग होगा|
iv.मेट्रो ट्रेन चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे और मुंशी पुलिया के बीच चलायी जाएगी|


4.डेंगू के टीके को मंजूरी देने वाला पहला एशियाई देश बना फिलिपीन्स
i.फिलीपींस डेंगू टीका डेंगा वैक्सिया की बिक्री को मंजूरी प्रदान करने वाला एशिया का पहला देश बन गया है|
ii.फिलीपींस के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने डेंगा वैक्सिया की बिक्री को सुरक्षित बताया|
iii.इस टीके को फ़्रांस के दवा निर्माता समूह सनोफी के टीका निर्माण विभाग ‘सनोफी पाश्चर’ ने विकसित किया है और यह टीका सिर्फ 9 से 45 वर्ष के आयु समूह के लिए ही है|


5.सीसीईए ने मत्स्य पालन हेतु 3000 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी प्रदान की
i.आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने एकीकृत मत्स्य पालन विकास और प्रबंधन हेतु एक वृहद योजना के लिए मंजूरी प्रदान की है| इसकी लागत 3000 करोड़ रूपए है तथा इस योजना की समयावधि पांच वर्ष होगी|
ii.इसके अंतर्गत अंतर्देशीय मत्स्य पालन, मत्स्य पालन, समुद्री मत्स्य पालन एवं राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड (एनएफडीबी) द्वारा नीली क्रांति के लिए किये जा रहे सभी प्रयासों में अपना योगदान दिया जायेगा|
iii.योजना का उद्देश्य मत्स्य पालन और मत्स्य पालन क्षेत्र के विकास एवं प्रबंधन के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करना है. इसके अंतर्गत 6 से 8 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि दर का लक्ष्य हासिल किया जायेगा. इसे उत्तर-पूर्वी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों सहित सभी राज्यों में लागू किया जाएगा|


6.जेट एयरवेज़ ने अमित अग्रवाल को मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया

i.निजी विमान चालक कंपनी जेट एयरवेज़ ने अमित अग्रवाल को मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के रूप में नियुक्त किया है|
ii.गौरतलब है कि जेट एयरवेज़ में मुख्य वित्तीय अधिकारी का पद मार्च 2014 से रविशंकर गोपालकृष्णन के जाने के पश्चात् से रिक्त था|
iii.वे भारत के अतिरिक्त, यूरोप में आर्सेलर मित्तल तथा उत्तरी अमेरिका में एस्सार स्टील में भी कार्यरत रहे है| वे कम्पनी का वित्त तथा राजकोषीय प्रबंधन देखेंगे|


7.चीन ने डीएएमपीई उपग्रह का प्रक्षेपण किया
i.चीन ने रहस्यमय काले पदार्थ पर प्रकाश डालने वाले डार्क मैटर पार्टिकल एक्सप्लोरर (डीएएमपीई) उपग्रह का प्रक्षेपण किया है|
ii.यह देश का पहला अंतरिक्ष टेलीस्कोप था और इसका प्रक्षेपण जीक्वान (Jiuquan) उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से एक लांग मार्च 2-डी रॉकेट द्वारा किया गया है|
iii.उपग्रह का उद्देश्य अदृश्य कण डार्क मैटर के स्मोकिंग गन के संकेत प्राप्त करना है|
iv.यह उपग्रह 500 किलोमीटर की ऊंचाई पर सूर्य की समकालिक कक्षा में स्थापित होगा, जो अंतरिक्ष में उच्च ऊर्जा कणों की दिशा, ऊर्जा और इलैक्ट्रिक चार्ज का निरीक्षण करेगा| इस उपग्रह को वुकोंग (Wukong) उपनाम दिया गया है|


8.भारतीय हथकरघा प्रदर्शनी का नई दिल्ली में शुभारंभ
i.केन्द्रीय वस्त्र मंत्रालय के तत्वाधान में भारतीय हथकरघा प्रदर्शनी का नई दिल्ली में शुभारंभ हुआ है| इस प्रदर्शनी का थीम ‘भारतीय हथकरघा: परंपरा और रुझान’ है| केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष कुमार गंगवार ने राष्ट्रीय शिल्प संग्रहालय में भारतीय हथकरघा उत्पादों के उत्कृष्ट संग्रह की इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया है|
ii.इस प्रदर्शनी में राष्ट्रीय वस्त्र डिजाइन केन्द्र (एनसीटीडी) के माध्यम से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में इन उत्पादों के प्रोत्साहन की गतिविधियों के माध्य्म से हथकरघा उत्पादों की नवीनतम श्रृंखला को प्रदर्शित किया गया है|
iii.भारतीय हथकरघा: परंपरा और रुझान नामक यह श्रृंखला न सिर्फ भारत के हथकरघा बुनकरों की समृद्ध परंपरा और उच्च कौशल को प्रतिबिंबित करती है बल्कि हथकरघा कपड़ों के घर में बने स्टॉल, शॉल के साथ-साथ वस्त्रों के एक शानदार संग्रह को प्रस्तुत करती है|


9.फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र और सांसद हेमामालिनी हरियाणा पर्यटन विभाग के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त
i.हरियाणा सरकार ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र और सांसद हेमामालिनी को पर्यटन विभाग का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है| इसकी घोषणा हरियाणा के पर्यटन मंत्री राम बिलास शर्मा ने की है|
ii.राज्य में पर्यटन उद्योग को बढावा देने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से ये निर्णय लिया गया| फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र और सांसद हेमामालिनी को 1 फरवरी 2015 से सूरजकुंड में शुरू हो रहे क्राफ्ट मेले में भी आमंत्रित किया जाएगा|
iii.सूरजकुंड मेले इस बार थीम राज्य के रूप में तेलंगाना तथा थीम देश के रूप में चीन हिस्सा लेगा|


10.सेरेना विलियम्स और जोकोविच 2015 आईटीएफ विश्व चैंपियन बनें
i.आईटीएफ ने संयुक्त राज्य अमेरिका की सेरेना विलियम्स और सर्बिया के नोवाक जोकोविच को वर्ष 2015 का आईटीएफ विश्व चैंपियन घोषित किया है|
ii.विलियम्स को छठी बार महिला विश्व चैंपियन का यह खिताब मिला ही जबकि जोकोविच का यह सम्मान प्राप्त करने का पांचवां अवसर है|
iii.इसके अतिरिक्त स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस और भारत की सानिया मिर्जा महिला डबल्स विश्व चैंपियन चुना गया है| जबकि नीदरलैंड के जीन जूलियन रोजेर और रोमानिया के होरिया टेकाउ को पुरुषों का डबल्स विश्व चैंपियन चुना गया|


11.स्टीव स्मिथ वर्ष 2015 के आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द इयर चुने गए
i.ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को वर्ष 2015 के दिसम्बर माह में आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द इयर और आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द इयर चुना गया है|
ii.स्टीव स्मिथ को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द इयर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है|
iii.इसके अतिरिक्त दक्षिण अफ्रीका के ए.बी.डिविलियर्स को वर्ष 2015 के लिए ओडीआई प्लेयर ऑफ़ दद इयर(सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी) पुरस्कार सम्मानित किया गया है|


 

रेलवे परीक्षा के लिए सामान्य विज्ञान क्विज

रेलवे परीक्षा के लिए सामान्य विज्ञान क्विज


1. सीधे और वृताकार वक्र के बीच में स्थित कोई परवलयिक वक्र या योगिक वक्र के बीच की दो शाखाएं जोकि किसी वक्र पर किसी ट्रेन की सुगम और सुरक्षित गति के लिए होती है, वह कहलाती है :      
(a) स्पर वक्र (Spur curve)
(b) संक्रमण वक्र (Transition curve)
(c) समिट कर्व
(d) वैली कर्व 


2. कंपित रेल बंध सामान्यत: प्रदान किया जाता है
(a) ब्रिज पर 
(b) वक्र (Curves)
(c) शाखन (Branching)
(d) स्पर्शी (Tangents)
 3. ट्रैक क्षमता से बढ़ाया जा सकता है:
(a) ट्रैक पर ट्रेनों की तीव्र गति से  
(b) अधिक शक्तिशाली इंजन का उपयोग करके
(c) उपर्युक्त सभी
(d) इनमे से कोई भी नहीं
 4. वह रेलवे स्टेशन जिस पर ट्रैक लाइन और मैं लाइन से मिलती है, वह कहालती है :
(a) टर्मिनल स्तैओं 
(b) फ्लैग स्टेशन
(c) वे साइड स्टेशन 
(d) जंक्शन स्टेशन
 5. भारतीय रेलवे में बोर्ड गेज की सुपर एलिवेशन होती है : 
(a) 16.50 cm
(b) 30 cm
(c) 15 cm
(d) 10 cm
 6. ट्रैक की दशा की जांच के लिए प्रयोग किये जाने वाले जाना जाता है :
(a) रोलिंग चार्ट के नाम से
(b) ट्रैक चार्ट के नाम से
(c) हल्लाडेचार्ट के नाम से (Hallade chart)
(d) विब्रो चार्ट (Vibro chart) के नाम से
 7. भारत में सिग्नल्लिंग की सबसे सामान्य प्रणाली है :
(a) स्वत: ब्लॉक (automatic block) सिस्टम
(b) सेक्शन क्लियर सिस्टम (section clear system)
(c) पूर्ण ब्लॉक (absolute block)
(d) पायलट गार्ड सिस्टम (pilot guard system)
 8. फीडर गेज….होता है, जिसका प्रयोग सामान्यत: बड़े सरकरी उद्यमों के साथ साथ निजी कारखानों जैसे स्टील प्लांट्स, आयल रिफायनरीज, सुगर फैक्ट्रीज इत्यादि में कच्चे माल को डालने के लिए प्रयोग किया जाता है l
(a) 0.6096 m
(b) 0.792 m
(c) 1 m
(d) 1.676 m
 9. निम्न में से किस बोल्ट्स का प्रयोग रेल ट्रैक में नहीं किया जाता है :
(a) फंग बोल्ट (Fang bolt)
(b) ऑय बोल्ट (Eye bolt)
(c) राग बोल्ट (Rag bolt)
(d) फिश बोल्ट (Fish bolt)
 10. ग्रेडिएंट से लोड को उतारने के लिए जिस ग्रेडिएंट को एक या एक से अधिक लोकोमोटिव की जरुरत होती है, वह कहलाता है :
(a) उप ग्रेडिएंट (Up-gradient)
(b) पुशेर ग्रेडिएंट (Pusher gradient)
(c) स्टीप ग्रेडिएंट (Steep gradient)
(d) मोमेंटम ग्रेडिएंट (Momentum gradient)
 11. पॉइंट और क्रासिंग को उपलब्ध कराया जाता है….….पर परमानेंट वेब के लिए l
(a) गेज (gauge)
(b) डायरेक्शन और ग्रेडिएंट (direction and gradient)
(c) डायरेक्शन 
(d) ग्रेडिएंट (gradient)
 12. लोकोमोटिव में ‘हंटिंग होती’ है :
(a) ऊर्ध्वाधर तल में लोकोमोटिव की गति ट्रैक के साथ-साथ इसकी गति के लम्बत
(b) इंजन के द्वारा लिया गया सर्पिल पथ ट्रैक के ट्रैक के संरेखण की विरुद्ध 
(c) ब्रेक लगाने के बाद की गति
(d) उपरोक्त A और B का संयोजन 
 13. पहियों के गति के कारण रेल के पिछले हिस्से से क्षतिग्रस्त रेल कहलाती है : 
(a) होग्गेड रेल (Hogged rails)
(b) रोअरिंग रेल Roaring rails
(c) क्रीप रेल (Creep rails)
(d) बुक्किंग रायल्स (Bucking rails)
 14. ब्रॉड गेज में, दो समांतर रेल के आन्तरिक पृष्ठ के बीच में रहने वाली क्षैतिज दूरी (horizontal distance) के द्वारा बनाया गया ट्रैक होता है :  
(a) 1 m
(b) 1.676 m
(c) 0.6096 m
(d) 0.792 m
 15. भारतीय मानकों के अनुसार, ब्रॉड गेज ट्रैक्स फूट स्तर (foot) पर बलास्ट सेक्शन (ballast section) की अनुशंसित चौड़ाई है :  
 (a) 4.38 m
(b) 3.35 m
(c) 1.83 m
(d) 2.25 m

HIGHLIGHTS OF CENSUS

HIGHLIGHTS OF CENSUS



 1) The population of the country as per the provisional figures of Census 2011 is 1210.19 million of which 623.7 million (51.54%) are males and 586.46 million (48.46%) are females.
 The major highlights of the Census 2011 (Provisional figures) are as under:
*The population of India has increased by more than 181 million during the decade 2001-2011.
 2)%age growth in 2001-2011 is 17.64;   males 17.19 and females 18.12.
*2001-2011 is the first decade (with the exception of 1911-1921---GREAT DEPRESSION) which has actually added lesser population compared to the previous decade.
 3)Uttar Pradesh (199.5 million) is the most populous State in the country followed by Maharashtra with 112 million.


 Some of the highlights
Slogan - Our census, Our Future
India's 1st Census - 1872
2011 Census is - 15th Census
Total Population - 1,21,01,93,422
India's Rank in population - 2nd with 17.5% (1st China with 19%)
Most Populous State - Uttar Pradesh
Least Populous State - Sikkim
Most Literate State - Kerala (93.9%)
Least Literate State - Bihar (63.82%)
National Sex Ratio - Female : Male (940 : 1000)
Highest Sex Ratio (State) - Kerala (1084 : 1000)
Lowest Sex Ratio (State) - Haryana
Highest Sex Ratio (UT) - Puducherry
Least Sex Ratio (UT) - Damn & Dayyu (61 : 1000)
Literacy of Male - 82.14%
Literacy of Female - 65.46%
Population Growth Rate - 17.64%
Highest fertility Rate - Meghalaya
Most literate union territory - Lakshadweep (92.2%)
Least literate Union Territory - Dadra Nagar & Haweli
Most Literate District - Serechhip (Mizoram)
Least Literate District - Dadra Naga & Haveli
Highest Density of Population - Bihar (1102 sq.km)
Lowest Density of Population - Arunachal Pradesh (17)
Total number of districts - 640
Highest Populous District - Thane (Mumbai)
100% Literacy District - Palakkad (Kerala)
100% Banking State - Kerala
100% Banking District - Palakkad (Kerala)
Density of Population in India - 382 sq. km
Increase in population (during 2001-2011) - 181 million
 

वेर्बल रीजनिंग क्विज

वेर्बल रीजनिंग क्विज


निर्देश (Q. 1-8): दिए गए विकल्पों से सम्बंधित शब्द/अक्षर/संख्या का चयन करें : 


1. जैसे लेखांक का सम्बन्ध पाठक से है, उसी प्रकार से उत्पादक सम्बंधित है :
(a) विक्रेता से
(b) उपभोक्ता से
(c) निर्माता से
(d) संविदाकार (Contractor) से



2.  नाटकत्रय: उपन्यास:?
(a) गन: कारतूस
(b) चावल : भूसा
(c) दूध: क्रीम
(d) सीरियल: कड़ी (Episode)


3.  कॉलेज: डीन:: संग्रहालय:?
(a) क्यूरेटर
(b) वार्डर
(c) अभिरक्षक
(d) पर्यवेक्षक


4.  BC : FG : : ?
(a) PQ : ST
(b) HI : LM
(c) AD : PQ
(d) JK : LM


5.  JLNP : OMKI : : SUWY : ?
(a) FGHI
(b) MLKJ
(c) PLHD
(d) XVTR


6.  RATIONAL,  RATNIOLA से सम्बंधित है उसी प्रकार TRIBAL सम्बंधित है?  
(a) TIRLAB
(b) TRIALB
(c) TIRLBA
(d) TRILBA


7.  182 : ? : : 210 : 380
(a) 156
(b) 240
(c) 272
(d) 342


8.  42 : 56 : : 110 : ?
(a) 18
(b) 132
(c) 136
(d) 140


निर्देश (Q. 9-12) :  उस विकल्प का चयन करें जो अन्य तीन से भिन्न है :
9.
(a) ईमानदार
(b) इंटेलिजेंट
(c) गद्दार
(d) समझदार


10.
(a) हर्ब
(b) फूल
(c) पेड़
(d) झाड़ी


11.
(a) मछली: छिछला पानी
(b) गाय: झुंड
(c) भेड़: झुंड
(d) मानव: भीड़


12.
(a) 35
(b) 49
(c) 50
(d) 63
 

रेलवे भारतीय परीक्षा के लिए विशेष क्विज

रेलवे भारतीय परीक्षा के लिए विशेष क्विज


1. सार्क का पहला शिखर सम्मेलन में आयोजित किया गया था
(1) काठमांडू
(2) कोलंबो
(3) नई दिल्ली
(4) ढाका


2. फ्लैश बल्ब बना होता है :
(1) कॉपर के तार से
(2) बेरियम के तार से
(3) मैगनीशियम के तार से
(4) चांदी के तार से
 3. वक्र विभिन्न दबाव पर गैस के आयतन-ताप व्यवहार को दर्शता है, उसे  कहते हैं  
(1) इसोचोर्स (isochors)
(2) इसोबार्स (isobars)
(3) V.T.P. वक्र (curve)
(4) इसो करव (isocurves)
 4. बाघ परियोजना शुरूआत हुई थी : 
(1) 1973 में
(2) 1976 में
(3) 1978 में
(4) 1983 में
 5. TRYST के बीच में इसे कितने शब्द है वर्णमाला के अनुसार कितने शब्द है?
(1) कोई नहीं
(2) 2
(3) 3
(4) 4
 6. दिए गये विकल्प से उस समुच्चय को चुने जोकि (23, 29, 31) के सामान है l 
(1) (17, 21, 29)
(2) (31, 37, 49)
(3) (13, 15, 23)
(4) (41, 43, 47)
 7. यदि “VEHEMENT” को “VEHETNEM” के रूप में लिखा जाता है तो “MOURNFUL” को आप किस प्रकार लिखेंगे?  
(1) MOURLUFN
(2) MOUNULFR
(3) OURMNFUL
(4) URNFULMO
 8. MOLLIFY को APPEASE के रूप में लिखा जाता है तो APPURTENANCE लिखा जायेगा?  
(1) gratify
(2) avarice
(3) accessory
(4) amend
 9. प्रदुमन जानकी से बड़ा है, श्रेष्ठ, क्षमा से बड़ा है;  रविंदर, श्रेष्ठ से बड़ा नहीं है परन्तु जानकी से बड़ा है l क्षमा जानकी से बड़ी नहीं है, सबसे छोटा कौन है?
(1) प्रदुमन
(2) जानकी
(3) श्रेष्ठ 
(4) क्षमा
 10. (9321 ÷ 5406 ÷ 1001) (498 + 929 + 660) =?
(1) 13.5
(2) 4.56
(3) 3.6
(4) 7.5
 11.   561204 x 58 =? x 55555
(1) 606
(2) 646
(3) 586
(4) 716
 12.  0, 1, 2, 3 और 4 से बनाने वाली 5 अंकों की सबसे बड़ी और सबसे छोटी संख्या का अंतर है : 
(1) 32976
(2) 32679
(3) 32769
(4) इनमे से कोई नहीं.
 13. समान्तर चतुर्भुज जिसका आधार 9 सेमी और ऊंचाई 4 सेमी है, उसका क्षेत्रफल (वर्ग सेमी में) है :  
(1) 9
(2) 4
(3) 36
(4) 13
 14. वह संख्या जो न तो योगिक संख्या है, न ही अभाज्य संख्या है : 
(1) 0
(2) 1
(3) 3
(4) 2
 15. किसी कमरे की लम्बाई उसकी चौड़ाई का तीन गुना है l यदि उसका परिमाप 64 सेमी है, तो चौड़ाई (सेमी में) है :  
(1) 64
(2) 32
(3) 16
(4) 8
 16.अदिति 100 पेज वाली टिनटिन बुक के 4/5 को पढ़ती है l अदिति ने कितने पेज नहीं पढ़े हैं :  
(1) 40
(2) 60
(3) 80
(4) 20
 17. रेडियोधर्मिता की इकाई है :
(1) मेगावोल्ट
(2) क्यूरी
(3) वेबर
(4) क्वार्क
 18. किसी बॉक्स में कुछ सिक्के है (प्रत्येक की संख्या सामान है) जिसमे, एक रुपए, 50 पैसे, 25 पैसे, 10 पैसे, 5 पैसे, 2 पैसे, 1 पैसे l बॉक्स में रखे सिक्कों का कुल मूल्य Rs.1158 है l प्रत्येक मान में सिक्कों की संख्या ज्ञात करें : 
(1) 500
(2) 400
(3) 700
(4) 600
 19. समचतुर्भुज के विकर्ण कर्मश 12 सेमी और 20 सेमी है, उसका क्षेत्रफल (वर्ग सेमी में) है : 
(1) 120
(2) 12
(3) 20
(4) 240
 20. किसी रोड की लम्बाई एक किलोमीटर है l हमारे पास एक साधारण लैंप पोस्ट है, प्रत्येक छोर पर एक लैंप पोस्ट लगया जाता है, को क्रमागत लैंप पोस्ट के बीच की दुरी 25 मीटर है, आवश्यक लैंप पोस्टों की संख्या है :
(1) 41
(2) 51
(3) 61
(4) 42



उत्तर
01.4
02.3
03.2
04.1
05.1
06.4
07.1
08.3
09.4
10.3
11.3
12.1
13.3
14.2
15.4
16.4
17.2
18.4
19.1
20.1

भारतीय राज्यव्यवस्था पर आधारित प्रश्नोत्तरी

भारतीय राज्यव्यवस्था पर आधारित प्रश्नोत्तरी


1. भारतीय नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों समाहित किया गया है:
(a) संविधान के भाग- I मैं
(b) संविधान के भाग III
(c) संविधान के भाग iv - A
(d) संविधान के उपरोक्त किसी भी भाग में नहीं l


2. निम्न में से कौन भारतीय संविधान की मसौदा समिति के सदस्य नहीं थे?
(a) बी.आर. अम्बेडकर
(b) के.एम. मुंशी
(c) अल्लादी कृष्णास्वामी अय्यर
(d) महात्मा गांधी
 3. भारत के उप-राष्ट्रपति के पद के लिए की गयी निम्नलिखित आवश्यक योग्यताओं में से कौन सा गलत तरीके से सूचीबद्ध की गयी है?
(a) वह भारत का नागरिक होना चाहिए
(b) उसकी आयु पैंतीस या उससे अधिक होनी चाहिए
(c) वह राज्य सभा का सदस्य होना चाहिए
(d) वह भारत सरकार या किसी राज्य सरकार या किसी भी स्थानीय सरकार या अन्य प्राधिकारी के तहत सरकार के नियंत्रण के अधीन किसी भी लाभ के पद नहीं होना चाहिए l
4. विधान सभा के अध्यक्ष को अपने सामान्य अवधि से पहले पद से हटाया जा सकता है:
(a) मुख्यमंत्री के द्वारा
(b) राज्यपाल के द्वारा
(c) विधान सभा की बहुमत या कुल सदस्यता के मत से पारित प्रस्ताव से l 
(d) इनमे से कोई भी नहीं
 5. राष्ट्रपति के पद की रिक्ति को भरा जाना चाहिए:
(a) 90 दिन के भीतर
(b) 6 दिन के भीतर
(c) एक के भीतर
(d) संसद द्वारा निर्धारित अवधि में भीतर
 6. केंद्र सरकार, राज्य सरकारों को निर्देश दे सकती हैं:
(a) केवल संघ सूची में विषयों के संबंध में
(b) केवल समवर्ती सूची में विषयों के संबंध में
(c) यहां तक कि राज्य सूची के विषयों के संबंध में
(d) इनमे से कोई भी नहीं

 7. निर्देशक सिद्धांतों संविधान में शामिल किया गया:
(a) देश में एक लोकतांत्रिक सरकार को सुनिश्चित के उद्देश्य से 
(b) एक मजबूत केंद्र सरकार प्रदान के उद्देश्य से
(c) कल्याणकारी राज्य की स्थापना के उद्देश्य से
(d) समाज के कमजोर वर्गों के जीवन स्तर को उठाने के उद्देश्य से
 8. विधान सभा की बैठक की लिए गण पूर्ति है :
(a) कुल सदस्यता या दस का दसवां
(b) दस
(c) 25
(d) अध्यक्ष द्वारा निर्धारित
9. राज्यसभा में राज्यों को :
(a) उनकी जनसंख्या के अनुसार  सीटें दी गयी हैं
(b) समान प्रतिनिधित्व दिया गया है
(c) जनसंख्या और आर्थिक स्थिति के आधार पर सीटें दी गयी है
(d) वर्तमान आर्थिक स्थिति के आधार पर सीटें दी गयी
 10. राज्यसभा में अधिकतम प्रतिनिधित्व दिया गया है:
(a) उत्तर प्रदेश को
(b) पश्चिम बंगाल
(c) महाराष्ट्र को
(d) उत्तर प्रदेश के साथ ही पश्चिम बंगाल


उत्तर
1.c
2.d
3.c
4.c
5.b
6.c
7.c
8.a
9.a
10.a

 

Wednesday, 25 November 2015

13 वां आसियान शिखर सम्मलेन

13 वां आसियान शिखर सम्मलेन


तीन दिन के मलेशिया दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आसियान बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए कहा कि 21 वीं सदी एशिया की होगी। पीएम ने भारतीय अर्थव्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि भारत ने पिछले 18 महीने में काफ़ी सुधार किया और विदेशी निवेश को बढ़ाया है। साथ ही पीएम मोदी ने आसियान देशों से अपील की है कि सभी देश मिलकर बड़ा पावरहाउस बना सकते हैं।

आसियान में पीएम ने जनधन खाते का भी ज़िक्र करते हुए कहा कि इस योजना के तहत 19 करोड़ खाते खोले गए। इस सम्मलेन से पहले पीएम चीन के प्रधानमंत्री किकियांग से मिले और अपने भाषण के बाद पीएम ने जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे से मुलाक़ात की।


भारत और 10 सदस्यीय समूह के नेता वर्ष 2016-2020 के लिए नए ‘प्लान ऑफ एक्शन’ की समीक्षा की और ताकि राजनीतिक-सुरक्षा, आर्थिक, सामाजिक-सांस्कृतिक क्षेत्रों में आसियान-भारत सहयोग को बढ़ाया दिया। दोनों पक्ष आपसी हितों या चिंता के क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचार भी साझा किया। 


पीएम ने समिट को संबोधित करते हुए आगे कहा, भारत सरकार पीपीपी मॉडल के समर्थन में है। हम भारत को मैन्‍युफैक्‍चरिंग का हब बनाएंगे। भारत में निवेश मजबूत हुआ है। एफडीआई में 40 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। हमारी सरकार टैक्‍स फ्री इंफ्रास्‍टक्‍चर लेकर आएगी। अब मूडी एजेंसी ने भी भारत की रेटिंग बढ़ा दी है।


अर्थव्यवस्था को पटरी पर वापस लाने की दिशा में कई पहल करने के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि सुधार भारत में बदलाव लाने के ‘लक्ष्य की दिशा में बढऩे का एक मार्ग’ है । इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने पारदर्शी और सुस्पष्ट कर व्यवस्था के साथ बौद्धिक संपदा अधिकारों को सुरक्षा प्रदान करने का संकल्प भी व्यक्त किया ।  


आसियान कारोबार और निवेश शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने पिछले 18 महीने में मुद्रास्फीति को कम करने के साथ उच्च जीडीपी वृद्धि दर की ओर उन्मुख होने और विदेश निवेश को बढ़ावा देने जैसे कार्य किये हैं।  उन्होंने कहा, सुधार अपने आप में कोई अंतिम बिंदु नहीं है । सुधार लम्बी यात्रा के गंतव्य की ओर बढऩे का एक मार्ग है। लक्ष्य भारत में बदलाव लाना है। उन्होंने कहा, मई 2014 में जब भाजपा नीत सरकार सत्ता में आई तब अर्थव्यवस्था उच्च राजकोषीय और चालू खाता घाटे से जूझ रही थी और आधारभूत संरचना परियोजना रूकी हुई थी तथा मुद्रास्फीति लगातार बनी हुई थी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और आसियान के बीच कनेक्टिविटी को समृद्धि का मंत्र बताते हुए भौतिक एवं डिजीटल कनेक्टिविटी के लिए एक अरब डॉलर की राशि देने की घोषणा की। मोदी ने यहाँ 13वीं भारत आसियान शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत,म्यांमार,थाईलैण्ड त्रिपक्षीय राजमार्ग के निर्माण में संतोषजनक प्रगति हो रही है और इसे 2018 में पूरा कर लिया जाएगा|


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जापानी समकक्ष शिंजो अबे से मुलाकात की। अबे ने कहा कि दुनिया में किसी द्विपक्षीय संबंधों की तुलना में भारत-जापान संबंधों में सबसे अधिक संभावनाएं है। दोनों नेताओं ने आज मलेशिया की राजधानी में 13वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की।


प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने दूसरी द्विपक्षीय वार्ता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी की ।  इससे पहले मोदी ने अपने चीनी समकक्ष ली क्विंग से मुलाकात की । विकास स्वरूप ने अबे का हवाला देते हुए कहा, कि दुनिया में किसी द्विपक्षीय संबंधों की तुलना में भारत-जापान संबंधों में सबसे अधिक संभावनाएं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर के निवेशकों को भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि भारत तेजी से बड़ रही अर्थव्यवस्था है इसिलए निवेशकों को लाभ होगा।
 

Monday, 23 November 2015

डेली जी.के अपडेट 22-23 नवम्बर 2015

डेली जी.के अपडेट 22-23 नवम्बर 2015


1.रिपब्लिक डे पर चीफ गेस्ट होंगे फ्रांस के प्रेसिडेंट
i.फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुओ ओलांद 2016 में रिपब्लिक डे (26 जनवरी) के दौरान चीफ गेस्ट होंगे। पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा आए थे।


ii.इससे पहले फ्रांस के दो राष्ट्रपति और वहां के पीएम रिपब्लिक डे प्रोग्राम में चीफ गेस्ट बन चुके हैं।
iii.पेरिस हमले के बाद आतंकवाद से लड़ने में जुटे फ्रांस के राष्ट्रपति का यह दौरा अहम माना जा रहा है।
iv.भारत के साथ फ्रांस पहले ही न्यूक्लियर और डिफेंस के मुद्दे पर भारत का रणनीतिक सहयोगी है।


2.दिल्ली में स्वच्छ दिल्ली अभियान आयोजित
i.केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने राष्ट्रीय राजधानी के विकास के लिए 3,250 करोड़ रुपए घोषित किए हैं। नायडू ने दिल्ली की स्वच्छता के लिए अतिरिक्त 96 करोड़ रुपए घोषित किए।
ii.दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छ दिल्ली अभियान की लांचिंग के अवसर पर मंत्री ने कहा कि इस पैकेज के तहत विभिन्न परियोजनाओं पर काम करने के लिए दिल्ली सरकार को 1,500 करोड़ रुपए, दिल्ली विकास प्राधिकरण को 1,665 करोड़ रुपए और उत्तर दिल्ली नगर निगम को 85 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
iii.इससे पहले सोमवार को केजरीवाल ने स्वच्छ दिल्ली एप लांच किया। इसकी मदद से आम लोग कूड़े-कचरों की तस्वीकर भेजकर अधिकारियों को उसकी सूचना दे सकते हैं। केजरीवाल ने 22 से 30 नवंबर तक स्वच्छ दिल्ली अभियान चलाने की घोषणा की है।


3.DRDO ने किया स्वदेशी इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण
i.ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) और ओडिशा के धर्मा तट पर अब्दुल कलाम (व्हीलर) द्वीप पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित एडवांस एयर डिफेंस (एएडी) इंटरसेप्टर मिसाइल का भारत ने सफलता पूर्वक परीक्षण किया है।
ii.आईटीआर के सूत्रों ने बताया कि इंटरसेप्टर मिसाइल को लॉन्च पैड नंबर-3 से सुबह नौ बजकर 46 मिनट पर बंगाल की खाड़ी में व्हीलर द्वीप से प्रक्षेपित किया गया, जबकि एक इलेक्ट्रॉनिक लक्ष्य को आईटीआर से प्रक्षेपित किया गया है।
iii.रक्षा सूत्रों ने बताया कि सात मीटर लंबी एडीडी इंटरसेप्टर एक एकल चरण ठोस रॉकेट चालित मिसाइल है जोकि इनीर्सियल नेविगेशन प्रणाली से लैस है।


4.श्रीलंका राष्ट्रपति द्वारा मटाले में महात्मा गांधी अन्तरराष्ट्रीय केंद्र का उद्घाटन
i.श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल श्रीसेन ने मटाले स्थित महात्मा गांधी अन्तरराष्ट्रीय केंद्र का उद्घाटन किया है| भारतीय उच्चायुक्त वाई के सिन्हा भी इस अवसर पर मौजूद थे|
ii.इसका आरंभ महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने एवं मानवता के प्रति उनके विचारों को आदर प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है|
iii.यह भारत सरकार के विकास सहयोग कार्यक्रम एवं श्रीलंका सरकार द्वारा वित्तपोषित हैं|


5.एपेक शिखर सम्मेलन में घोषणा पत्र जारी किया गया
i.23वें एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) के आर्थिक नेताओं के शिखर सम्मेलन (18-19 नवंबर 2015) के अंतिम दिन फिलीपींस स्थित मनीला में एक घोषणा पत्र जारी किया गया है|
ii.घोषणा पत्र में एपेक के सदस्य राष्ट्रों के लिए आने वाले वर्षों में नयी प्रतिबद्धताओं की रूपरेखा दी गयी है| इसमें समावेशी अर्थव्यवस्थाओं का निर्माण, सूक्ष्म, छोटे और मध्यम उद्यमों को क्षेत्रीय एवं वैश्विक बाज़ारों की सहायता से बढ़ावा देना, सतत विकासशील एवं बेहतर समुदायों का निर्माण करना, मानव विकास पर विशेष ध्यान देना, क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण के एजेंडे में वृद्धि, , समावेशी अर्थव्यवस्थाओं का निर्माण, सूक्ष्म, छोटे और मध्यम उद्यमों को क्षेत्रीय एवं वैश्विक बाज़ारों की सहायता से बढ़ावा देना, सतत विकासशील एवं बेहतर समुदायों का निर्माण करना, मानव विकास पर विशेष ध्यान देना, क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण के एजेंडे में वृद्धि शामिल हैं|


6.स्वाति दांडेकर को ओबामा ने एशियाई विकास बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया
i.अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल के अमेरिकी राजनीतिज्ञ स्वाति दांडेकर को राजदूत रैंक के साथ एशियाई विकास बैंक (एडीबी) का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है|
ii.64 वर्षीय दांडेकर, रॉबर्ट एम ऑर के उत्तराधिकारी होंगे| रॉबर्ट एम ऑर 2010 से इस पद पर आसीन हैं| दांडेकर 12 अंतरराष्ट्रीय निदेशकों में से एक हैं, जिन्हें राजदूत का दर्जा हासिल होगा


7.जोकोविच एटीपी विश्व टूर चौथी बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने
i.विश्व के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने एटीपी विश्व टूर के फाइनल मुकाबले में रोजर फेडरर को 6-3,6-4 से हराया है| 
ii.इस जीत के साथ ही वह एटीपी विश्व टूर लगातार चौथी बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं| उन्होंने इवान लेंडल द्वारा वर्ष 1987 में इस स्पर्धा के लगातार तीन फाइनल मैच जीतने का रिकॉर्ड भी तोड़ा|
iii.इस वर्ष जोकोविच ने 12 टाइटल जीते हैं जिनमें 3 ग्रैंड स्लैम भी शामिल हैं|
 

FOR ENGLSH .....VERY MUST POST

Too many people were asking me something good to suggest for english. So, here it is, i'm sharing it again.
For english improvement, keep reading The Hindu or Indian express or any good newspaper which is equivalent to both of these. You can also read The Businessline (Must read Editorial, comments and Opinion section) on the daily basis. When you read Newspaper and if you get any word which you are not able to comprehend, penned it down and write its meaning. Try to use these words in your daily life. Unless you won't use these on daily basis you won't be able to remember for a long time.
For verbal section you have to read newspapers meticulously, you can say reading good newspapers, it not only improve your verbal sections (RC, Cloze Test, Fill in the Blanks, Errors,Vocab....etc) but it would enhance knowledge of GA as well.
For Reading Comprehension, Cloze Test, Sentence Rearrangements, Fill in the blanks, even for Errors, Newspapers, Magazines, and Novels are Panacea. So be a voracious reader, if you want to score good in Verbal Section. There is no rocket science to learn English; you have to keep reading as much as you can. Also, I would like to tender an advice to all of you to watch good Hollywood movies and TV Series in spare time, it will help you immensely.
For improvement of Grammar you can buy this book "Essential English Grammar Supplementary Exercises Indian edition" and after done with it, you can go for the advance edition of it.
For, GA as I already told you to keep following good newspapers including economy sections of these, as well.
For banking awareness go for good banking book, and last but not the least keep following BA and do practice as much as you can. Also, You can buy this book, Common Error Made Esay Paperback – 2011. You can find it on Amazon, if you want to buy it online. All the best! :)

Daily GK Update: 22nd and 23rd November, 2015

Daily GK Update: 22nd and 23rd November, 2015


1. Francois Hollande to be Chief Guest at 2016 Republic Day celebrations
i. French President Francois Hollande will be the Chief Guest at the 67th Republic Day parade of January 26, 2016. The announcement might have been finalised during the talks between French Foreign Minister Laurent Fabius and his counterpart Sushma Swaraj and Prime Minister Narendra Modi in Delhi.
ii. The visit of Mr. Hollande to New Delhi for the mega event will be symbolic. It would also send a strong message of a worldwide solidarity among the democratic countries against terrorism of the Islamic State (IS) which had staged barbaric attacks on November 13, 2015 in Paris.



iii. Mr. Francois Hollande would be the 5th highest dignitary from France to be Chief Guest of Indian Republic Day parade after Prime Minister Jacques Chirac (1976), President Valéry Giscard d’Estaing (1980), President Jacques Chirac (1998) and President Nicolas Sarkozy (2008).
iv. With this invitation, France now holds distinction of being the guest of honour for the maximum five times of Indian Republic Day parade followed by Bhutan (four times); Mauritius and USSR/Russia (three times each).


2. Swachh Delhi Abhiyan launched in Delhi
i. A special cleanliness drive, Swachh Delhi Abhiyan has been launched in the national capital Delhi to remove debris and garbage lying in various localities. The drive was launched by Urban Development Minister Venkaiah Naidu and shall continue in New Delhi till the end November 2015 month.
ii. Launched as part of Union Government’s flagship Swachh Bharat Abhiyan. It is being undertaken up by the Union Government, Delhi government and all the three Municipal Corporations of Delhi.
iii. Under the campaign, 3 municipal bodies in Delhi will clear the garbage and the concrete waste will be lifted by the Public Works Department (PWD) of Delhi government.
iv. Earlier, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal had launched a special mobile application to give a push to the drive. Using this app and appilication people can send photographs of debris and garbage lying in their areas so that the concerned agencies could take steps to remove them.


3. UP Government’s Clean UP, Green UP initiative earns place in Guinness Book
i. Uttar Pradesh government’s ambitious Clean UP, Green UP initiative has earned itself a place in the Guinness Book of World Records. Under state government’s green drive initiative 10 lakh saplings were planted in one day within a span of eight hours on November 7, 2015 at 10 locations in the state.
ii. This new record has surpassed the earlier record for plantation of maximum number of tree that was 8 lakh 50 thousand trees in a single day. The certificate for UP Government’s record-setting performance was awarded to Chief Minister Akhilesh Yadav at the function held in Saifai in Etawah district.
iii. On the eve of state government’s ‘Clean UP, Green UP’ initiative Chief Minister himself had planted peepal plant at Maudaha dam in Hamirpur district. The initiative was executed through coordinated efforts of state forest, irrigation departments along with Noida and Greater Noida Authority.
iv. Apart from CM, large number of women, teachers, students, armymen, villagers and others had planted sapling of sheesham, pakar, neem, kanji, imli, aonla, bargad, arjun, chilbil and peepal at different pre-decided spots across state.


4. Supersonic interceptor AAD missile successfully test fired
i. Indigenously developed supersonic Advanced Air Defence (AAD) interceptor missile was successfully test fired from the Abdul Kalam Island off the Odisha coast.

ii. The supersonic interceptor missile was launched after getting signals from tracking radars. The missile moved through the trajectory path and destroyed the incoming electronically prepared target missile in mid-air at an endo-atmospheric altitude. During the test, the kill effect of the interceptor missile was analysed from data collected by multiple tracking sources.
iii. The interceptor AAD missile has been indigenously developed by the Defence Research and Development Organisation (DRDO) under Ballistic Missile Defence Programme.
iv. AAD missile is capable of destroying any incoming ballistic missile at lower (endo-atmospheric) altitude, giving full-fledged multi-layer Ballistic Missile Defence system to country.
v. It is a 7.5-meter tall and single stage solid rocket propelled guided missile. It is equipped with a navigation system along with a hi-tech computer and an electro-mechanical activator.
vi. It also has its own mobile launcher, sophisticated radars and independent tracking system to secure data link for interception and homing capabilities.


5. ASEAN leaders sign declaration for launching ASEAN Economic Community
i. Association of Southeast Asian Nations (ASEAN) leaders have signed a declaration for launching ASEAN Economic Community (AEC) which would be similar to European Union (EU)-style regional economic bloc.
ii. In this regard, Kuala Lumpur declaration on the establishment of the AEC was signed by the leaders of 10-nation grouping chaired by Malaysian Prime Minister Najib Razak at its 27th Summit held in Kuala Lumpur, Malaysia. It was signed in front of world leaders including Indian Prime Minister Narendra Modi and UN Secretary General Ban Ki-moon.
iii. AEC would make ASEAN a single market with a free flow of goods, capital and skilled labour in the region. Integrate Southeast Asia’s diverse 10 economies which has combine population of 620 million people and a combined gross domestic product (GDP) of 2.4 trillion US dollars.
iv. Abolish tariffs on imports within the bloc member countries and promote the liberalization of service industries such as retailing and tourism. Calls for more free movement of and skilled labour within the region including of doctors, architects and others with special skills.
v. Apart from this AEC, ASEAN leaders also adopted the declaration on “ASEAN 2025, forging ahead together”. The ASEAN 2025 document charts the path for building AEC over the next 10 years.


6. Mahatma Gandhi International Centre inaugurated in Matale by Sri Lankan President
i. The President of Sri Lanka Maithripala Sirisena on 22 November 2015 inaugurated the Mahatma Gandhi International Centre (MGIC) inaugurated in Matale. The Indian High Commissioner YK Sinha was also present at the inauguration ceremony.

ii. The center was inaugurated as a tribute to the contribution of Mahatma Gandhi to humanity and the continuing relevance of his principles and philosophy to mankind.
iii. The centre was built at a cost of over 4 crore rupees. The Centre consists of an auditorium, library, meditation centre and a conference hall. It was funded under the Indian government's Development Cooperation Partnership with Sri Lanka.
iv. It will provide a platform to reinforce the teachings of Mahatma Gandhi and promote harmony among different communities. It will enrich the lives of people through meditation and yoga and can also be used as a resource centre for cultural activities. It will also help the youth to enhance their knowledge in various fields through seminars, workshops and conferences.


7. Swati Dandekar appointed Executive Director to Asian Development Bank by Obama
i. Indian-American politician Swati Dandekar was on 20 November 2015 nominated as executive director to the Asian Development Bank (ADB) with ambassadorial rank by US President Barack Obama.
ii. Dandekar, 64, will succeed Robert M Orr, who has held the position since 2010. Dandekar will serve as one of 12 international directors and hold the title of ambassador.
iii. Obama announced his intent to nominate Dandekar to this top US position in Asian Development Bank (ADB) along with other key administration appointments and nominations.
iv. Swati Dandekar was the first-ever Indian-American to be elected to Iowa House of Representatives in 2003. She was the first Indian-born American citizen to win a state legislature seat in the United States. She served in the Iowa House and Senate from 2003 to 2009 until she was appointed to the Iowa Utilities Board in 2011.
v. She was also member of the Iowa Senate from 2009 to 2011. She received a Bachelor of Science from Nagpur University and a Post-Graduate Diploma from Bombay University.


8. Djokovic became 1st player to win ATP World Tour Finals for 4th consecutive time
i. World number one Novak Djokovic on 22 November 2015 won the season-ending ATP World Tour finals. In the title clash played in London, Djokovic defeated third seed Roger Federer, in straight sets, 6-3, 6-4.
ii. With this, he also became the first player to win ATP world tour finals for the fourth consecutive time. He also surpassed Ivan Lendl's 1987 feat, when he had won his third straight Tour Finals title in New York.
iii. Overall, this was the fifth time that Djokovic won this tournament. He ends the year with 11 titles, including three Grand Slams, taking his total to 10 majors.
iv. Besides, in the Doubles, the eighth seeded Indo-Romanian team of Rohan Bopanna and Florin Mergea has ended as runner up. They lost to the second seeded Dutch-Romanian team of Jean-Julien Rojer and Horia Tecau, 6-4, 6-3.
v. Bopanna was appearing in his second season-end Finale, having reached the final with Mahesh Bhupathi in 2012.


9. India Juniors won 8th Men's Junior Asia hockey cup by defeating Pakistan
i. India’s junior men’s hockey team on 22 November 2015 lifted the 8th Men’s Junior Asia hockey cup. In the finals played at the Wisma Belia Hockey Stadium in Kuantan, Malaysia, India defeated arch rivals Pakistan 6-2.

ii. Harmanpreet Singh was the top scorer with four goals, Armaan Qureshi and Manpreet chipped in with a goal each. For Pakistan, the two goals were scored by Muhammad Yaqoob and Muhammad Dilber.
iii. Both nations have reached the final of Asia’s Premier Junior tournament six times in the last 27 years and on 22 November 2015 India and Pakistan squared off once again for the fourth time.
iv. Korea defended a 2-1 lead against Japan till the end to clinch the bronze medal. This was third bronze for medal for Koreans in the 27-year history of the Junior Asia Cup.


10. Pankaj Advani clinches 15th world title
i. India’s most successful cueist Pankaj Advani added another feather in his cap by winning the IBSF World Snooker Championship after battling past his Chinese opponent Zhua Xintong in the final to take his world title count to 15. Advani, 30, once again mesmerised the green baize to prevail over the teenage sensation 8-6 in the best-of-15 final at Sunrise Crystal Bay resort.
ii. The victory for Bengaluru’s ‘Golden Boy’ comes just after he clinched the IBSF Billiards crown in September. He is also the first person in history to take the short (6-Red) and the long snooker format in the same calendar year.
iii. India’s poster of cuesport, who led 5-2 in the first session, looked unstoppable against his talented opponent even after the break, but was tested by the 18-year-old cueist in a match which saw top snooker at display. Leading 6-2 after the break, Advani’s march was halted by Xintong when he pulled back two frames to give the champion cueist a taste of his own medicine.
 

SSC CPO 2015 के इंटरव्यू की तिथियाँ जारी की गयी

SSC CPO 2015 के इंटरव्यू की तिथियाँ जारी की गयी


प्रिय पाठकों,

SSC  ने SI DELHI POLICE, CAPFS AND ASI IN CISF EXAMINATION, 2015 में पेपर-I , पेपर-II, पेट (Pet) और मेडिकल परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू के तिथि जारी कर दी है l यह चरण 7 दिसम्बर, 2015  और 22nd दिसम्बर ,2015 के बीच विभिन्न तिथियों के, विभिन्न क्षेत्रो में आयोजित किये जायेंगे

Reasoning Quiz

Reasoning Quiz For SSC CHSL and SSC CGL Exams


DIRECTIONS (1 - 10) : What should come in place of question mark (?) in the following number series?



1. 1050 420 168 67.2 26.88 10.752 ?
(a) 4.3008
(b) 6.5038
(c) 4.4015
(d) 5.6002
 2. 0 6 24 60 120 210 ?
(a) 343
(b) 280
(c) 335
(d) None of these
 3. 15 19 83 119 631 (?)
(a) 731
(b) 693
(c) 712
(d) 683
 4. 19 26 40 68 124 (?)
(a) 246
(b) 238
(c) 236
(d) 256
 5. 11 10 18 51 200 (?)
(a) 885
(b) 1025
(c) 865
(d) 995
 6. 14 24 43 71 108 (?)
(a) 194
(b) 154
(c) 145
(d) 155
 7. 144 173 140 169 136 (?)
(a) 157
(b) 148
(c) 164
(d) None of these
 8. 656 352 200 124 86 (?)
(a) 67
(b) 59
(c) 62
(d) 57
 9. 12 18 36 102 360 (?)
(a) 1364
(b) 1386
(c) 1384
(d) 1376
 10. 71 78 99 134 183 (?)
(a) 253
(b) 239
(c) 246
(d) 253
 Answers Key
1.(a)
2.(d)
3.(a)
4.(c)
5.(d)
6.(b)
7.(d)
8.(a)
9.(b)
10.(c)
 

Current Affairs based on "The Hindu"

Current Affairs based on "The Hindu"





1. India with which country will discuss ways to enhance already “robust” security cooperation in the aftermath of Paris terror strikes?
Answer. France


2. Name the senior diplomat who has been appointed as the Ambassador to China to replace Ashok Kantha, whose term will end in early January.
Answer. Vijay Keshav Gokhale

3. Who is the Foreign Minister of France?
Answer.  Laurent Fabius


4. Prime Minister Narendra Modi, Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani and Google’s India-born CEO  Sundar Pichai are among over 50 global leaders, business chiefs and pop icons named as contenders by  Time magazine for its which annual honour?
Answer. Times ‘Person of the Year’


5. Who chaired the Seventh Pay Commission which recently submitted its report?
Answer. Justice A.K. Mathur


6. What is INDRA which recently concluded?
Answer. The Indo-Russian military exercise


7. Who has been made the deputy chief minister of Bihar?
Answer. Tejaswi Yadav


8. Nitish Kumar took oath as chief minister of Bihar for the ________ time on November 20.
Answer. Fifth


9. Which state launched its rural inclusive growth project with the objective to realize 'eco-enterprise' in partnership with India Inc. and a slew of global players.
Answer. Andhra Pradesh


10. Name the 10-year-old resident of Pune who has become the youngest Indian to speak at the TED Youth Conference in New York.
Answer. Ishita Katyal

11. The Catholic Health Association of India (CHAI) and the Health Institute for Mother and Child (MAMTA) will implement a three-year long community health project in states of India?
Answer. Rajasthan,Shimla, Himachal Pradesh
 12. Name the Colonel who laid down his life battling militants near LoC in north Kashmir's Kupwara district?
Answer. Santosh Mahadik
 13. Which transportation app has raised $500 million, or Rs 3,250 crore, from Scottish investment firm Baillie Gifford, China's largest taxi-hailing company Didi Kuaidi and existing investors Falcon Edge, Tiger Global, SoftBank and DST Global?
Answer. Ola
 14. The gross Non-Performing Assets (NPAs) of Public Sector Banks rose to how much per cent at the end of June 2015?
Answer. 6.03 Percent
 15. Alivira Animal Health Ltd, a subsidiary of integrated pharmaceutical company SeQuent Scientific Ltd has entered into agreement to acquire which company for an enterprise valuation of $7 million (approximately Rs. 45 crore)?
Answer. Topkim ilac Premiks San. ve Tic
 16. Name the cancer care network operator which has received capital markets regulator SEBI’s approval to float an initial public offer (IPO).
Answer. Healthcare Global Enterprises Ltd (HCG)
 17. What is the full form of DRHP?
Answer. Draft Red Herring Prospectus
 18. Lanco Solar Ltd, a subsidiary of Lanco Infratech Ltd. (LITL), has signed a memorandum of understanding with which state government for setting up a 100 MW solar cell manufacturing plant?
Answer. Chhattisgarh Government
 19. Name the noted labour economist who passed away in Delhi?
Answer. Dr. T.S. Papola
 20. Watch maker Titan Co joined hands with which global information technology major to offer a range of smart watches?
Answer. HP

Sunday, 22 November 2015

Download SSC Northern Region CHSL Admit Cards

Download SSC Northern Region CHSL Admit Cards



Dear Candidates,

Staff Selection Commission Northern Region has activated the link to download the Admit Cards for SSC CHSL - Exam 2015..Who will appear on 6th and 20th December,

Advance Quant Quiz For SSC Exams

Advance Quant Quiz For SSC Exams


1.The area of square is 24 sq. cm. less than one-seventh the area of a rectangle. The breadth of rectangle is 35 cm while its length is 14 cm less than its breadth what will be the perimeter of square?
(a) 44 cm
(b) 36 cm
(c) 72 cm
(d) Cannot be determined



2.The side of square is 15 cm which is 6 cm less than the diameter of circle. What will be the area of circle?
(a) 324 
(b) 1386
(c) 693 
(d) 346.5


3.The difference between the circumference of two circle is 132 cm and the radius of smaller circle is 14 cm. What is the radius of larger circle?
(a) 14 cm
(b) 21 cm
(c) 30 cm 
(d) None of these


4.The perimeter of square is 504 cm. What will be the area of square?
(a) 2016 sq. cm
(b) 15376 sq. cm.
(c) 15876 sq. cm.
(d) 1008 sq. cm.


5.The ratio between angles of a quadrilateral is 1 : 3 : 5 : 9 respectively. What is the value of two-third of the total sum of smallest and second largest angles together?
(a) 30° 
(b) 90° 
(c) 160° 
(d) 80°

6.The area of square is 225 sq. cm. which is equal to the area of a rectangle. The length of the rectangle is 16 cm more than the breadth of the rectangle. What is the respective ratio between the side of square and the breadth of the rectangle?
(a) 13 : 5
(b) 5 : 3 
(c) 5 : 4 
(d) 4 : 5
 
7.The ratio of the angles of a triangle is 2 : 3 : 5. What is the sum of smallest and largest angle?
(a) 120° 
(b) 122° 
(c) 144° 
(d) 126°
 
8.If the area of circle is 154 sq. cm. then what will be its diameter?
(a) 7 cm 
(b) 14 cm
(c) 44 cm
(d) 22 cm


9.The area of a rectangle is 221 sq. m. and its length is 4 m more than its breadth. What is the measure of its breadth?
(a) 13 
(b) 17 
(c) 30 
(d) 4 cm


10.If the perimeter of a square is 48 cm. What is the measure of its side?
(a) 2304
(b) 12 cm
(c) 36 cm
(d) Cannot be determined

 Answers With Explanation....
01.(b)
02.(d)
03.(d)
04.(c)
05.(d)
06.(b)
07.(d)
08.(b)
09.(a)
10.(b)


1.(b)Breadth = 35 cm
Length = 35 – 14 = 21 cm
Area of rectangle = 21 × 35
Area of square = (21*35*1/7-24) = 81 cm^2
perimeter = √81*4 = 36 cm


2.(d)Diameter of circle = 15 + 6 = 21 cm
Radius =  21/2
Area = πr^2 = 22/7*21/2*21/2 = 346.5


3.(d)


4.(c)Side = 504 / 4 = 126
Area = 126 × 126 = 15876


5.(d)x + 3x + 5x + 9x = 360
18 x = 360
x = 20°
2/3((1x20)+(5x20))=>2/3x120 = 80


6.(b) Side of square =  √225 = 15 cm
Let breadth is equal to x cm, while length is (x + 16)
So, x(x + 16) = 225
x^2 + 16x – 225 = 0
x^2 + 25 x – 9x – 225 = 0
x ( x + 25) – 9 (x + 25) = 0
(x – 9) ( x + 25) = 0
∴ x = 9
Ratio = 15 / 9 = 5 : 3


7.(d)Smallest angle = 2/(2+3+5)*180 = 36
Largest angle =  5/(2+3+5)*180 = 90
Sum = 90° + 36° = 126°


8.(b)πr^2 = 154 => 22/7 r^2 = 154
r = 7
Diameter = 7 × 2 = 14 cm


9.(a)x(x + 4) = 221
x^2 +4x – 221 = 0
x^2 + 17x – 13x – 221 = 0
x ( x + 17) – 13 (x + 17) = 0
∴(x – 13) ( x + 17) = 0
∴ x = 13
 10.(b) 48 / 4 = 12 cm

परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

SSC परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी


01. शांति, निरस्त्रीकरण और विकास के लिए 2012 के इंदिरा गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था:
 (A) सुनीता विलियम्स को
 (B) चंदा कोचर को 
 (C) एलेन जॉनसन सरलीफ को 
 (D) तेरेज़ा फज्क्सोवा (Tereza Fajksova)







02. डाइकोटों में पराग का अधिग्रहण होता है :
 (A) दो मूल  वाले रंध्र (two germ pores)
 (B) तीन अंकुर वाले रंध्र  (three germ pores)
 (C) चार अंकुर वाले रंध्र (four germ pores)
 (D) एक अंकुर वाले रंध्र (one germ pore)


03. भारत में ‘ध्वनी प्रदूषण मान्य स्तर’ की सीमा है :
 (A) 16 - 35 dec
 (B) 40 - 45 dec
 (C) 70-100 dec
 (D) 10-15 dec


04. बाह्यता सिद्धांत (Externality theory) अर्थशास्त्र की निम्न में से किस शाखा का मूल सिद्धांत है : 
 (A) एन्विरोनोमिक्स (Environomics)
 (B) फिस्कल इकोनॉमिक्स (Fiscal Economics)
 (C) अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र (International Economics)
 (D) समष्टि अर्थशास्त्र (Macro Economics)


05. बहुउद्देशीय नदी घटी परियोजना—“आधुनिक भारत के मंदिर है” उपरोक्त कथन किसका है:
 (A) मोतीलाल नेहरू
 (B) महात्मा गांधी
 (C) राजीव गांधी
 (D) जवाहर लाल नेहरू


06. डिजिटल सर्किट्स के द्वारा किस प्रकार के इनफार्मेशन सिस्टम को पहचाना जाता है?
 (A) बाइनरी सिस्टम
 (B) षोडश आधारी और बाइनरी सिस्टम दोनों (Both hexadecimal and binary system)
 (C) केवल रोमन सिस्टम (Only Roman system)
 (D) हेक्साडेसिमल सिस्टम


07. निम्न में से कौन एक राजनेता नहीं है ?
 (A) आई.के. गुजराल I.K. Gujral
 (B) एस.एल बहुगुणा S.L. Bahuguna
 (C) जे. जयललिता 
 (D) एच. एन. बहुगुणा


08. मदन मोहन मालवीय को ‘महामना’ की उपधिक किस ने थी?
 (A) दादा भाई नौरोजी
 (B) गोपाल कृष्ण गोखले
 (C) महात्मा गांधी
 (D) बाल गंगाधर तिलक


09. अमेरिकी सदन प्रतिनिधि में सीनेटर के रूप में प्रवेश करने के पहले हिंदू-अमेरिकी है:
 (A) सुनीता विलियम्स
 (B) ज्योति सेनगुप्ता
 (C) अमी बेरा
 (D) तुलसी गैबार्ड


10. सही सुमेल का चयन करें :
 (A) माँसाहारी खाद्य पदार्थ - कैल्शियम और प्रोटीन
 (B) मछली - स्टार्च और विटामिन
 (C) दूध - फाइबर और खनिज
 (D) अंडे की जर्दी - प्रोटीन और फैट


उत्तर
01. C
02. B
03. B
04. A
05. D
06. A
07. B
08. C
09. D
10. D

डेली जी.के अपडेट 20 नवम्बर 2015




1.नीतीश कुमार के हाथ में बिहार की कमान
i.बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ऐतिहासिक जीत के बाद पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।


ii.नीतीश कुमार पांचवी बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं। उनके बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने शपथ ली।
iii.जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने पांचवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ राजद के 12, जदयू के 12 और कांग्रेस के चार मंत्रियों ने भी शपथ ली। शपथ ग्रहण के दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मौजूद रहे।


2.अशोक अमृतराज को ईस्ट लंदन विश्वविद्यालय ने डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया

i.टेनिस चैंपियन और हॉलीवुड फिल्म निर्माता अशोक अमृतराज को ईस्ट लंदन विश्वविद्यालय द्वारा कला के क्षेत्र में डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है|
ii.अमृतराज को भारत समेत दुनिया भर के प्रतिभाशाली फिल्मकारों को बढावा देने के लिये सम्मानित किया गया|
iii.अमृतराज ने 100 से अधिक फ़िल्मों का निर्माण किया है, जिनमे हॉलीवूड फ़िल्में एंटीट्रस्ट, प्रीमोनिशन, ब्लू वैलेंटाइन, घोस्ट राइडर: स्प्रिट ऑफ वेंजेंस, वाकिंग टाल और ब्रिन्गिंग डाउन द हाउस शामिल है जिनमें स्टीव मार्टिन और क्वीन लतीफ़ा ने अभिनय किया है|


3.7 वें वेतन आयोग की सिफारिशों से बढ़ेगा भार, तलाशने होंगे अन्य स्रोत: जेटली

i.सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के कारण सरकारी खजाने पर काफी बोझ पड़ेगा और इसे कम करने के लिए आय के अन्य स्रोत तलाश होंगे।
ii.जेटली ने कहा कि सरकारों को गैर योजना मद में काफी राशि खर्च करनी पड़ती है। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने से भार और बढ़ जायेगा।
iii.जेटली ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कुशल वित्तीय प्रबंधन की सराहना की। उन्होंने कहा कि आय के स्रोत खोजने और निवेश के नये क्षेत्र तलाशने से सरकार पर पडऩे वाले अतिरिक्त बोझ को आसानी से कम किया जा सकेगा।


4.गुजरात के पूर्व राज्यपाल एवं सीईसी आरके त्रिवेदी का निधन
i.गुजरात के पूर्व राज्यपाल राम कृष्ण त्रिवेदी का लम्बी बीमारी के उपरांत लखनऊ में निधन हो गया है| वे 94 वर्ष के थे|
ii.त्रिवेदी 18 जून 1982 से 31 दिसम्बर 1985 तक मुख्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर कार्यरत रहे| उन्होंने भारतीय चुनावों में पहली बार वोटर आईडी कार्ड लागू कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी|
iii.उन्हें अक्टूबर 1980 को केंद्रीय विजिलेंस आयुक्त नियुक्त किया गया है|


5.गरीबी उन्मूलन के लिए केंद्र सरकार ने त्रिपक्षीय समझौते के तहत इब्सा कोष पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी
i.केंद्रीय कैबिनेट ने भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका (इब्सा – आईबीएसए) के बीच गरीबी और भूख उन्मूलन हेतु इब्सा कोष पर त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दे दी है|
ii.यह फैसला इब्सा कोष को मजबूत बनाने में मदद करेगा जो दक्षिण–दक्षिण सहयोग के संदर्भ में अद्वितीय माध्यम है|
iii.ये देश इब्सा कोष में प्रति वर्ष 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान देंगे, 26.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर के कुल कार्यान्वित/ अनुमोदित परियोजनाओं की प्रतिबद्धता के साथ जनवरी 2015 तक इस कोष में 28.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर जमा हो चुका है|


6."प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ़ फ्रीडम 2015” के प्राप्तकर्ताओं के नामों की घोषणा
i.संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ़ फ्रीडम 2015” प्राप्त करने वाले 17 व्यक्तियों के नामों की घोषणा की है|
ii.सूची में अमेरिकी पेशेवर बेसबॉल खिलाड़ी, मैनेजर और कोच योगी बैरा (मरणोपरांत) और अमेरिकी निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक स्टीवन स्पीलबर्ग का नाम भी शामिल है|
iii.“प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ़ फ्रीडम 2015” प्राप्त करने वाले 17 व्यक्तियों में संगीत, राजनीति, खेल, सार्वजनिक स्वास्थ्य और अंतरिक्ष यात्री हैं|


7.रूस ने ईकेएस (टुंड्रा) प्रणाली के पहले उपग्रह कॉसमॉस 2510 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया
i.रूस ने अपनी नवीनतम पूर्व चेतावनी प्रणाली के पहले उपग्रह एकीकृत अंतरिक्ष प्रणाली (ईकेएस) का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है| इस उपग्रह को आधिकारिक तौर पर कॉसमॉस 2510 (टुंड्रा 11एल) नाम दिया गया|
ii.इस नई पीढ़ी के उपग्रह का मॉस्को की क्षमता को बहाल हेतु निर्माण अंतरिक्ष में विश्व भर की मिसाइल प्रक्षेपण की पहचान करने और ट्रैक का पता लगाने के लिए गया है|
iii.इस उपग्रह को उत्तरी रूस में स्थित प्लेस्तेक कॉस्मोड्रोम (Plesetsk Cosmodrome) की साइट 43/4 से सोयुज-2.1बी रॉकेट द्वारा प्रक्षेपित किया गया है|
iv.कॉसमॉस 2510 को रूस एयरोस्पेस रक्षा बलों के उप कमांडर अलेक्जेंडर गोलोव्को की निगरानी में प्रक्षेपित किया गया|


8.भारतीय साइक्लिस्टों ने ट्रैक एशिया कप के पहले दिन पांच पदक जीते
i.भारतीय पुरुष और महिला साइकिल चालकों ने ट्रैक एशिया कप के पहले दिन पांच पदक जीते हैं|
ii.साइकिल चालकों ने इंदिरा गांधी स्टेडियम कॉम्प्लेक्स वेलोड्रम, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में एक स्वर्ण पदक, तीन रजत पदक और एक कांस्य पदक जीता है|
iii.भारत ने दो अतिरिक्त टीमों भारतीय खेल प्राधिकरण राष्ट्रीय साइकिलिंग अकादमी (SAINCA) और पश्चिमी भारतीय दल को प्रतियोगिता में भेजा था|


9.सृष्टि पांडेय ने इंडियाना फिडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट जीता
i.महाराष्ट्र की शतरंज खिलाड़ी सृष्टि पांडेय ने अखिल भारतीय इंडियाना फिडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट जीता है|
ii.यह टूर्नामेंट नागपुर तालुका शतरंज एसोसिएशन द्वारा आयोजित कराया गया था जिसका समापन नागपुर स्थित डॉ हेडगेवार स्मारक समिति हॉल, रेशीमबाग में हुआ है|
iii.चौदह वर्षीय पांडेय ने मध्य प्रदेश के अवध चैतन्य के साथ पॉइंट शेयर करते हुए नौंवें एवं अंतिम राउंड में, स्विस लीग टूर्नामेंट के दौरान, प्रत्येक दौर में साढ़े सात पॉइंट्स के साथ जीत दर्ज की है|

Friday, 20 November 2015

SSC परीक्षा के लिए एडवांस मैथ क्विज




1. यदि किसी समचतुर्भुज का परिमाप 4a है और इसके विकर्ण का x और y है, तो इसका क्षेत्रफल है :   
(a) a(x+y)
(b) x^2+y^2
(c) xy
(d) 1/2  xy



2. किसी समचतुर्भुज का क्षेत्रफल 144 वर्ग मीटर है इसका एक विकर्ण अन्य विकर्ण का दुगुना है, इसके विकर्ण की लम्बाई हैं :  
(a) 24 cm, 48 cm
(b) 12 cm, 24 cm
(c) 6√2  cm,12√2 cm
(d) 6 cm, 12 cm


3. किसी समलम्ब चतुर्भुज में समान्तर भुजाओं की माप क्रमश: 60  और  90 सेमी है और गैर-समांतर भुजायों की माप क्रमश: 40 और  50 सेमी है l उसका क्षेत्रफल ज्ञात करें?
(a) 3000 sq cm
(b) 2500 sq cm
(c) 2000 sq cm
(d) 5400 sq cm


4. किसी समलम्ब चतुर्भुज में समान्तर भुजाओं की माप क्रमश: 60  और  90 सेमी है और गैर-समांतर भुजायों की माप क्रमश: 40 और  50 सेमी है l समलम्ब चतुर्भुज में समान्तर भुजाओं के बीच की दुरी ज्ञात करें :
(a) 40 सेमी
(b) 54 सेमी
(c) 45 सेमी
(d) 65 सेमी


5. किसी समलम्ब चतुर्भुज में समान्तर भुजाओं की माप क्रमश: 25 और  40 सेमी है और गैर-समांतर भुजायों की माप क्रमश: 15 और 20 सेमी है l समलम्ब चतुर्भुज में समान्तर भुजाओं के बीच की दुरी ज्ञात करें :
(a) (30√3)/7  cm
(b) (20√3)/5  cm
(c) (20√5)/3  cm
(d) आंकड़े अपर्याप्त है l


6. दो संकेन्द्रीय वृत्त है l बड़े वृत्त की त्रिज्या 35 सेमी है l छोटे वृत्त का क्षेत्र दोनों वृत्त के क्षेत्रफल का 4/21 है l छोटे वृत्त का परिमाप ज्ञात करें :   
(a) 44 cm
(b) 88 cm
(c) 66 cm
(d) आंकड़े अपर्याप्त है l


7. जब 111 मीटर वाली कालीन को 18.5 मीटर X 7.5 मीटर वाले फर्श पर बिछाया जाता है, कालीन की चौड़ाई क्या है?   
(a) 1.25 मीटर
(b) 2 मीटर
(c) 2.75 मीटर
(d) 2.25 मीटर


8. कोई रूम की माप 7.5 मी. X 7.1 मी. है जिस पर एक एक सामान वर्ग की टाइल्स लगायी जाती है l तो पुरे रूम के फर्श को कवर करने के लिए कितनी टाइल्स की जरुरत होगी l    
(a) 5183
(b) 52
(c) 5813
(d) तय नहीं किया जा सकता


9. उस नियमित अष्टकोण का क्षेत्रफल ज्ञात करे जिसकी भुजा 5 सेमी है l 
(a) (√2+110) sq cm
(b) 50(√2+1) sq cm
(c) 25(√2+1) sq cm
(d) इनमें से कोई नहीं


10. नियमित अष्टकोण का क्षेत्रफल 51 वर्ग सेमी है, इसकी भुजा ज्ञात करें : 
(a) 3.25 cm
(b) 5.25 cm
(c) 4.25 cm
(d) 6.25 cm


उत्तर
1. D
2. B
3. A
4. A
5. C
6. B
7. A
8. A
9. B
10.A

 

सामान्य-ज्ञान प्रश्नोत्तरी

सामान्य-ज्ञान प्रश्नोत्तरी


1.  निम्न में से कौन-सी नदी रिफ्ट घाटी से बहती है?
 (A) गोदावरी                          
 (B) नर्मदा                      
 (C) कृष्णा                            
 (D) महानदी



2.  भारत के सबसे युवा ग्रैंड मास्टर कौन बन गया है?
 (A) विश्वनाथन आनंद
(B) परिमार्जन नेगी        
 (C) पेंद्याला हरी कृष्ण (Pendyala Hari Krishna)
 (D) प्रवीण थिप्से
3.  बीमारियों के खिलाफ प्रतिरोध का निर्माण में मदद करने वाले रक्तकण कौन-से हैं?
 (A) ल्यूकोसाइट
(B) एक केंद्रक श्वेत कोशिकाएं (Monocytes)
 (C) न्यूट्रोफिल
(D) लिम्फोसाइट (Lymphoctyes)
4.  किस ग्रंथि में शरीर के थर्मोस्टेट होते है?
 (A) पीनियल                                
 (B) पिट्यूटरी                        
 (C) थायराइड                            
 (D) हाइपोथैलेमस
5.  किस स्थिति में राज्य सभी की शक्ति लोकसभा से अधिक है—
(A) धन विधेयक के मामलें में
(B) अवित्तीय विधयेक (Non-money bills) मामले में
(C) नई अखिल भारतीय सेवाओं की स्थापना मामले में
(D) संविधान में संशोधन के मामले में
6.  फ्लोरोसेंट ट्यूब में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला पदार्थ क्या होता है?
 (A) सोडियम ऑक्साइड और आर्गन  
 (B) सोडियम वाष्प और नीयन
(C) मरकरी वाष्प और आर्गन
(D) मरकरी ऑक्साइड और नीयन
7.  निम्न में से कौन से संगीतकार बहरे थे?
 (A) बीथोवन एल वी (Beethovan L V)                
 (B) बाख जे. एस. (Bach J S)                          
 (C) रिचर्ड स्ट्रॉस            
 (D) जोहानिस ब्रह्मस
8.  भारत का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व कौन-सा है?
 (A) नागार्जुन                      
 (B) मानस                            
 (C) पेंच                                
 (D) कॉर्बेट
9.  भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए महात्मा गांधी श्रृंखला के नोटों में से निम्नलिखित में से किस पर  "पारिस्थितिकी" (ecology) को दर्शाया गया है?
 (A) 500                                  
 (B) 100                                  
 (C) 50                                    
 (D) 5
10.  किस/कौन-से देश / देशों की राज्य की नीति के रूप में राज्य के स्वामित्व वाले उद्यमों का निजीकरण शुरू किया गया है?
 (A) \ब्रिटेन में श्रीमती मार्गरेट थैचर की नीति के तहत
(B) रूस में सीआईएस
(C) मेक्सिको / अर्जेंटीना / ब्राजील
(D) इटली / फ्रांस / मलेशिया


उत्तर
1. B
2. B
3. D
4. D
5. C
6. C
7. A
8. A
9. B
10.A

SSC परीक्षा के लिए विशेष प्रश्नोत्तरी

SSC परीक्षा के लिए विशेष प्रश्नोत्तरी








1. यदि ‘TERMINATION’ को 12345671586 के रूप में लिखा जाता है, ‘MOTION’ के क्या कोड होगा?   
(a) 438586
(b) 458586
(c) 481586
(d) 485186


2. किसी कोड में CALANDER को CLANAEDR के रूप में लिखा जाता है, इस कोड में CIRCULAR को कैसे लिखा जायेगा?   
(a) ICCRLURA
(b) CRIUCLRA
(c) ICRCLUAR
(d) CRIUCALR


3. यदि ‘+’ का अर्थ है भाग ‘–‘  का अर्थ है जमा ‘×’ का अर्थ है घटना और ‘÷’ का अर्थ है गुना, तो 25÷12–18+9= का मान है ?     
(a) –25
(b) 0.72
(c) 15.30
(d) 302


4. यदि  ‘+’ का अर्थ है भाग, ‘÷’ का अर्थ है गुना, ‘×’ का अर्थ है घटना और ‘–‘ का अर्थ है जोड़ना, तो निम्न में कौन-सा सही है?        
(a) 18÷6×7+5-2=22  
(b) 18×6+7÷5-2=16
(c) 18÷6-7+5×2=20
(d) 18+6÷7×5-2=18


5. कुछ समीकरणों को किसी निश्चित प्रणाली के आधार पर हल किया जाता है l इसी आधार पर बिना हल किये गए समीकरण के लिए दिए गए चार विकल्पों में से सही विकल्प का चुनाव करें : 
72×96=6927;58×87=7885
79×86=?
(a) 7689
(b) 8976
(c) 6897
(d) 6978


6. ‘Midnight’s Children’s’ पुस्तक का लेखन किया गया है 
(a) अरुंधति राय के द्वारा
(b) तस्लीमा नसरीन के द्वारा
(c) सलमान रुश्दी के द्वारा
(d) किरण देसाई के द्वारा


7. कौन-सा एक देश संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य नहीं है?

(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) रूस
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका


8. हमनें कई बार 'एफआईआई' के बारे में वित्तीय अखबार (financial newspaper) में पढ़ा है। FII का पूरा नाम क्या है?
(a) Foreign Institutional Investment
(b) Foreign Investment in India
(c) Formal Investment in India
(d) Fair Institutional Investment


9. नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस का निम्नलिखित देशों में से एक पर किस देश से सम्बन्ध है?
(a) श्रीलंका
(b) पाकिस्तान
(c) मालदीव
(d) बांग्लादेश


10.कृषि अनुभाग में जैव प्रौद्योगिकी का महत्वपूर्ण उद्देश्य है : 
(a) सबसे प्रतिरोधी किस्मों के पौधे के उत्पादन की प्रतिशतता में वृद्धि करना  
(b) नाइट्रोजन सामग्री की प्रतिशतता में वृद्धि करना 
(c) बीजों की संख्या की प्रतिशतता में कमी
(d) पौधों के भार की प्रतिशतता में कम


11. मोनिका ने किसी प्रेशर कुकर को उसके विक्रय मूल्य के 9/10 में मूल्य पर ख़रीदा और उसे उसके विक्रय मूल्य के 8% अधिक पर बेचा l लाभ का प्रतिशत ज्ञात करें l  
(a) 10%
(b) 20%
(c) 30%
(d) 40%


12. जब कोई उत्पादक अपने उत्पादन के खुदरा मूल्य पर 36% कमीशन देता है तो उसे 8.8% का लाभ होता है l यदि उसके कमीशन को 24% कम कर दिया जाये तो उसका लाभ कितना होगा?  
(a) 39.6%
(b) 29.6%
(c) 30%
(d) 49.6%


13. 2/7 के 1/35 कितना प्रतिशत होता है?
(a) 2.5%
(b) 10%
(c) 25%
(d) 20%


14. किसी बाल्टर ने शैरी नमक शराब का पीपा चुराया जिसमें 40% स्पिरिट होती थी और उसमें  अन्य शराब मिला दी अब स्पिरिट की मात्रा 16% हो गयी l अब पीपे की 24% क्षमता थी l उसने कितने भरे हुए पाइप को चुराया था?

(a) 1/4
(b) 1/3
(c) 3/2
(d) 2/3


15. एक बोट धरा के प्रवाह की ओर जाते हुए 30 किमी की दुरी 2 1/2  घंटे में तय करती है l जबकि वापिस आते हुए वह इस दुरी को 3 3/4 घंटे में तय करती है l शांत जल में बोट की गति है?  
(a) 8 km/h
(b) 12 km/h
(c) 14 km/h
(d) 10 km/h


Directions (Q.16-17): In each sentence below, one word has been printed in bold. Below the sentence four words are suggested, one of which can replace the word printed in bold without changing the meaning of the sentence. Find out the appropriate word in each case.


16. The secretary of the director has rough manners.
(a) uneven
(b) coarse
(c) hard
(d) unpleasant


17. She defended herself with a knife when robber attacked her.
(a) protected
(b) shielded
(c) attacked
(d) brandished


18. Being a member of this committee, he has certain rights.
(a) responsibilities
(b) status
(c)  gains
(d) privileges


19. Ashok’s father was wild at his misbehavior.
(a) disappointed 
(b) happy
(c)  angry
(d) dejected


20. We have to conceal the fact from her due to some reasons.
(a) tell
(b) hide
(c)  avoid
(d) bury


उत्तर
1. C
2. D
3. D
4. D
5. C
6. C
7. B
8. A
9. D
10.A
11.B
12.B
13.B
14.D
15.D
16.D
17.A
18.D
19.C
20.B

Thursday, 19 November 2015

Geography Series 4


Geography Series 4



Hey Guys, What’s up? In the last 3 articles, we have covered basics of Geography.
Today, we will begin with interior of Earth.
•Radius of earth is 6370 Km.
•2 sources tell us about earth’s interiors◦Direct Sources –◾Rocks at mining areas viz Gold mines in South Africa 3 km deep, “Deep Ocean Drilling Project” & “Integrated drilling ocean project” at Kola in Arctic Ocean- 12 km deep;
◾Volcanic eruptions.
◦Indirect Sources –◾Seismic Activity,
◾Meteors,
◾Gravitation- more near poles and less at equator (as distance from center at equator is more than at the poles)
◾Magnetic Field.

Earthquake waves are of two types:
earthquake
Body waves generated due to release of energy at focus & move in all directions throughout body of earth. They are of two types:
•P-waves also known as Primary Waves –◦Faster & 1st to arrive at surface.
◦Similar to sound waves i.e. vibrate parallel to direction of the wave.
◦Travel through solid, liquid or gaseous medium
•S-waves or secondary waves –◦Arrive at surface after some time.
◦Travel only through solid medium
◦Vibrate perpendicular to direction of motion.

earthquake
•Surface waves –◦generated by interaction of body waves with surface of earth;
◦they are last to report on seismograph
◦Vibrate perpendicular to direction of motion.
◦Most destructive.

Emergence of Shadow Zone:

earthquake
•There are some areas where waves are not reported which are known as Shadow Zones.
•For each earthquake different shadow zone.
•Seismographs located at any distance within 105o from epicenter recorded arrival of both P and S waves.
•Seismographs beyond 145o recorded arrival of P waves & not S waves.
•So, entire zone beyond 105o is a shadow zone of S wave (which is little more than 40% of entire earth surface) & zone between 105o & 145o is a shadow zone of P waves
•Types of Earthquake
earthquake
Earthquake Measurement:
1.Ritcher Scale – measures magnitude scale i.e. energy released during the quake. It is expressed in absolute numbers, 0-10.
2.Mercalli Scale – measures intensity scale i.e. visible damage caused. The range is from 1-12.
This was all about the Earthquake. The next article will cover Structure of the Earth & Volcanic Landforms.

सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी

सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी


1.  पहली टेस्ट ट्यूब बेबी का नाम था -
(A) आस्था                          
(B) इंदिरा 
(C) डॉली                          
(D) लुएईस






2. अमोसेंटेसीस (Amocentesis) तकनीक का प्रयोग किया जाता है : 
(A) भ्रूण के लिंग का निर्धारण करने के लिए
(B) अमीनो कार्ड का परीक्षण करने के लिए
(C) दिमाग का परीक्षण करने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
3. निम्न में से कौन सा नलीवहीन (duct less) ग्रंथि है -
(A) यकृत (Liver)                           
(B) पसीने की ग्रंथि (Sweat gland)
(C) अंत: स्रावी ग्रंथि (Endocrine gland)         
(D) वृक्क (Kidney)
4. अंत: स्रावी ग्रंथि से होने वाले स्राव कहा जाता है -
(A) रस (Juice)                          
(B) एंजाइम (Enzyme)
(C) हर्मोने (Harmone)                   
(D) विलयन (Solution)
5. निम्न में से कौन-सा एंडोक्राइन (endocrine) ग्लैन्ड है :
(A) अधिवृक्क (Adrenal)                      
(B) पिट्यूटरी (Pituitary)
(C) थायराइड (Thyroid)                       
(D) यकृत (Liver)
6. वायु है :
(A) यौगिक
(B) तत्त्व
(C) मिश्रण
(D) इलेक्ट्रोलाइट
7. निम्न में से कौन-सा उष्मा का सर्वश्रेष्ठ सुचालक है?
(A) सामान्य जल
(B) समुद्री जल
(C) उबला हुआ
(D) आसुत जल (Distilled water)
8. हवा का गुब्बारा से भरा होता है—
(A) हीलियम
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) आर्गन
9. कच्ची चीनी को विरंजित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है—
(A) एनिमल चारकोल
(B) सुगर चारकोल
(C) कोकोनट चारकोल
(D) वुड चारकोल
10. पृथ्वी की पपड़ी में सबसे प्रचुर मात्रा में पाई जाने वाली धातु है—
(A) जिंक
(B) तम्बा
(C) एल्युमीनियम
(D) लौह



उत्तर
1.(D)
2.(A)
3.(C)
4.(C)
5.(D)
6.(C)
7.(B)
8.(A)
9.(A)
10.(C)  

Maths 1 chapter with quiz

https://youtu.be/eKLAp4IO52I https://youtu.be/eKLAp4IO52I