Tuesday, 29 December 2015

सामान्य ज्ञान क्विज

सामान्य ज्ञान क्विज


1.केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) का मुख्य अधिकारी किसे नियुक्त किया गया ?
1.ए के जैन
2.प्रवीण गोधरन
3.ए.के शाह
4.पी.के अगरवाल
5.इनमें से कोई नहीं
2.स्नैपडील डॉटकॉम, ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनी ने किस भाषाओँ में अपनी मोबाइल वेबसाइट आरंभ की है?
1.हिंदी और उर्दू
2.इंग्लिश और उर्दू
3.हिंदी एवं तेलगु
4.इंग्लिश और हिंदी
5.इनमें से कोई नहीं
3.किस मंत्रालय ने अखिलेश मिश्रा को मालदीव के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया ?
1.वित्तीय मंत्रालय
2.मानव संसाधन मंत्रालय
3.विदेश मंत्रालय
4.कानून मंत्रालय
5.इनमें से कोई नहीं
4.दिसम्बर 2015 को उत्तर प्रदेश के नए लोकायुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
1.वीरेन्द्र सिंह
2.विजय कुमार
3.पंकज सिंह
4.ए.के सिंह
5.इनमें से कोई नहीं
5. भारत का किस देश के साथ बुलेट ट्रेन परियोजना को लेकर एक समझौता हुआ है?
1.चीन
2.अमेरिका
3.संयुक्त अमीरात
4.जापान
5.इनमें से कोई नहीं
6.किस राष्ट्रीय अधिकारी की वेबसाइट पर बच्चों के खंड का आरंभ किया गया है?
1.राष्ट्रीय महिला अयोग
2.राष्ट्रपति की वेबसाइट
3.प्रधानमत्री की वेबसाईट
4.उपरोक्त में से कोई नहीं
5.इनमें से कोई नहीं
7.किस लेखक को लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए प्रख्यात मेलर प्राइज़ से सम्मानित किया गया है?
1.शोभा डे
2.अनीता देसाई
3.सलमान रुश्दी
4.चेतन भगत
5.इनमें से कोई नहीं
8.दिसंबर 2015 को पहली बार यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज़ नेटवर्क में भारत के किन दो शहरों को शामिल किया गया ?
1.वाराणसी - जयपुर
2.गुजरात-जयपुर
3.राजस्थान-जयपुर
4.पटना-वाराणसी
5.इनमें से कोई नहीं
9. मौरिसिनो मैक्री ब्लांको किस देश के राष्ट्रपति नियुक्त हुए हैं ?
1.ऑस्ट्रेलिया
2.ब्रिटेन
3.न्यूज़ीलैण्ड
4.अर्जेंटीना
5.इनमें से कोई नहीं
10.वर्ष 2015 का बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन प्लेयर ऑफ़ द इयर अवार्ड किस महिला खिलाड़ी ने जीता है?
1.ज्वाला गुट्टा
2.कैरोलिना मरीन
3.अश्विनी पोनप्पा
4.पीवी सिन्धु
5.इनमें से कोई नहीं
 उत्तर
1.1
 2.3
 3.3
 4.1
 5.4
 6.2
 7.3
 8.1
 9.4
 10.2

No comments:

Post a Comment

Maths 1 chapter with quiz

https://youtu.be/eKLAp4IO52I https://youtu.be/eKLAp4IO52I