रेलवे भारतीय परीक्षा के लिए विशेष क्विज
1. सार्क का पहला शिखर सम्मेलन में आयोजित किया गया था
(1) काठमांडू
(2) कोलंबो
(3) नई दिल्ली
(4) ढाका
2. फ्लैश बल्ब बना होता है :
(1) कॉपर के तार से
(2) बेरियम के तार से
(3) मैगनीशियम के तार से
(4) चांदी के तार से
3. वक्र विभिन्न दबाव पर गैस के आयतन-ताप व्यवहार को दर्शता है, उसे कहते हैं
(1) इसोचोर्स (isochors)
(2) इसोबार्स (isobars)
(3) V.T.P. वक्र (curve)
(4) इसो करव (isocurves)
4. बाघ परियोजना शुरूआत हुई थी :
(1) 1973 में
(2) 1976 में
(3) 1978 में
(4) 1983 में
5. TRYST के बीच में इसे कितने शब्द है वर्णमाला के अनुसार कितने शब्द है?
(1) कोई नहीं
(2) 2
(3) 3
(4) 4
6. दिए गये विकल्प से उस समुच्चय को चुने जोकि (23, 29, 31) के सामान है l
(1) (17, 21, 29)
(2) (31, 37, 49)
(3) (13, 15, 23)
(4) (41, 43, 47)
7. यदि “VEHEMENT” को “VEHETNEM” के रूप में लिखा जाता है तो “MOURNFUL” को आप किस प्रकार लिखेंगे?
(1) MOURLUFN
(2) MOUNULFR
(3) OURMNFUL
(4) URNFULMO
8. MOLLIFY को APPEASE के रूप में लिखा जाता है तो APPURTENANCE लिखा जायेगा?
(1) gratify
(2) avarice
(3) accessory
(4) amend
9. प्रदुमन जानकी से बड़ा है, श्रेष्ठ, क्षमा से बड़ा है; रविंदर, श्रेष्ठ से बड़ा नहीं है परन्तु जानकी से बड़ा है l क्षमा जानकी से बड़ी नहीं है, सबसे छोटा कौन है?
(1) प्रदुमन
(2) जानकी
(3) श्रेष्ठ
(4) क्षमा
10. (9321 ÷ 5406 ÷ 1001) (498 + 929 + 660) =?
(1) 13.5
(2) 4.56
(3) 3.6
(4) 7.5
11. 561204 x 58 =? x 55555
(1) 606
(2) 646
(3) 586
(4) 716
12. 0, 1, 2, 3 और 4 से बनाने वाली 5 अंकों की सबसे बड़ी और सबसे छोटी संख्या का अंतर है :
(1) 32976
(2) 32679
(3) 32769
(4) इनमे से कोई नहीं.
13. समान्तर चतुर्भुज जिसका आधार 9 सेमी और ऊंचाई 4 सेमी है, उसका क्षेत्रफल (वर्ग सेमी में) है :
(1) 9
(2) 4
(3) 36
(4) 13
14. वह संख्या जो न तो योगिक संख्या है, न ही अभाज्य संख्या है :
(1) 0
(2) 1
(3) 3
(4) 2
15. किसी कमरे की लम्बाई उसकी चौड़ाई का तीन गुना है l यदि उसका परिमाप 64 सेमी है, तो चौड़ाई (सेमी में) है :
(1) 64
(2) 32
(3) 16
(4) 8
16.अदिति 100 पेज वाली टिनटिन बुक के 4/5 को पढ़ती है l अदिति ने कितने पेज नहीं पढ़े हैं :
(1) 40
(2) 60
(3) 80
(4) 20
17. रेडियोधर्मिता की इकाई है :
(1) मेगावोल्ट
(2) क्यूरी
(3) वेबर
(4) क्वार्क
18. किसी बॉक्स में कुछ सिक्के है (प्रत्येक की संख्या सामान है) जिसमे, एक रुपए, 50 पैसे, 25 पैसे, 10 पैसे, 5 पैसे, 2 पैसे, 1 पैसे l बॉक्स में रखे सिक्कों का कुल मूल्य Rs.1158 है l प्रत्येक मान में सिक्कों की संख्या ज्ञात करें :
(1) 500
(2) 400
(3) 700
(4) 600
19. समचतुर्भुज के विकर्ण कर्मश 12 सेमी और 20 सेमी है, उसका क्षेत्रफल (वर्ग सेमी में) है :
(1) 120
(2) 12
(3) 20
(4) 240
20. किसी रोड की लम्बाई एक किलोमीटर है l हमारे पास एक साधारण लैंप पोस्ट है, प्रत्येक छोर पर एक लैंप पोस्ट लगया जाता है, को क्रमागत लैंप पोस्ट के बीच की दुरी 25 मीटर है, आवश्यक लैंप पोस्टों की संख्या है :
(1) 41
(2) 51
(3) 61
(4) 42
उत्तर
01.4
02.3
03.2
04.1
05.1
06.4
07.1
08.3
09.4
10.3
11.3
12.1
13.3
14.2
15.4
16.4
17.2
18.4
19.1
20.1
1. सार्क का पहला शिखर सम्मेलन में आयोजित किया गया था
(1) काठमांडू
(2) कोलंबो
(3) नई दिल्ली
(4) ढाका
2. फ्लैश बल्ब बना होता है :
(1) कॉपर के तार से
(2) बेरियम के तार से
(3) मैगनीशियम के तार से
(4) चांदी के तार से
3. वक्र विभिन्न दबाव पर गैस के आयतन-ताप व्यवहार को दर्शता है, उसे कहते हैं
(1) इसोचोर्स (isochors)
(2) इसोबार्स (isobars)
(3) V.T.P. वक्र (curve)
(4) इसो करव (isocurves)
4. बाघ परियोजना शुरूआत हुई थी :
(1) 1973 में
(2) 1976 में
(3) 1978 में
(4) 1983 में
5. TRYST के बीच में इसे कितने शब्द है वर्णमाला के अनुसार कितने शब्द है?
(1) कोई नहीं
(2) 2
(3) 3
(4) 4
6. दिए गये विकल्प से उस समुच्चय को चुने जोकि (23, 29, 31) के सामान है l
(1) (17, 21, 29)
(2) (31, 37, 49)
(3) (13, 15, 23)
(4) (41, 43, 47)
7. यदि “VEHEMENT” को “VEHETNEM” के रूप में लिखा जाता है तो “MOURNFUL” को आप किस प्रकार लिखेंगे?
(1) MOURLUFN
(2) MOUNULFR
(3) OURMNFUL
(4) URNFULMO
8. MOLLIFY को APPEASE के रूप में लिखा जाता है तो APPURTENANCE लिखा जायेगा?
(1) gratify
(2) avarice
(3) accessory
(4) amend
9. प्रदुमन जानकी से बड़ा है, श्रेष्ठ, क्षमा से बड़ा है; रविंदर, श्रेष्ठ से बड़ा नहीं है परन्तु जानकी से बड़ा है l क्षमा जानकी से बड़ी नहीं है, सबसे छोटा कौन है?
(1) प्रदुमन
(2) जानकी
(3) श्रेष्ठ
(4) क्षमा
10. (9321 ÷ 5406 ÷ 1001) (498 + 929 + 660) =?
(1) 13.5
(2) 4.56
(3) 3.6
(4) 7.5
11. 561204 x 58 =? x 55555
(1) 606
(2) 646
(3) 586
(4) 716
12. 0, 1, 2, 3 और 4 से बनाने वाली 5 अंकों की सबसे बड़ी और सबसे छोटी संख्या का अंतर है :
(1) 32976
(2) 32679
(3) 32769
(4) इनमे से कोई नहीं.
13. समान्तर चतुर्भुज जिसका आधार 9 सेमी और ऊंचाई 4 सेमी है, उसका क्षेत्रफल (वर्ग सेमी में) है :
(1) 9
(2) 4
(3) 36
(4) 13
14. वह संख्या जो न तो योगिक संख्या है, न ही अभाज्य संख्या है :
(1) 0
(2) 1
(3) 3
(4) 2
15. किसी कमरे की लम्बाई उसकी चौड़ाई का तीन गुना है l यदि उसका परिमाप 64 सेमी है, तो चौड़ाई (सेमी में) है :
(1) 64
(2) 32
(3) 16
(4) 8
16.अदिति 100 पेज वाली टिनटिन बुक के 4/5 को पढ़ती है l अदिति ने कितने पेज नहीं पढ़े हैं :
(1) 40
(2) 60
(3) 80
(4) 20
17. रेडियोधर्मिता की इकाई है :
(1) मेगावोल्ट
(2) क्यूरी
(3) वेबर
(4) क्वार्क
18. किसी बॉक्स में कुछ सिक्के है (प्रत्येक की संख्या सामान है) जिसमे, एक रुपए, 50 पैसे, 25 पैसे, 10 पैसे, 5 पैसे, 2 पैसे, 1 पैसे l बॉक्स में रखे सिक्कों का कुल मूल्य Rs.1158 है l प्रत्येक मान में सिक्कों की संख्या ज्ञात करें :
(1) 500
(2) 400
(3) 700
(4) 600
19. समचतुर्भुज के विकर्ण कर्मश 12 सेमी और 20 सेमी है, उसका क्षेत्रफल (वर्ग सेमी में) है :
(1) 120
(2) 12
(3) 20
(4) 240
20. किसी रोड की लम्बाई एक किलोमीटर है l हमारे पास एक साधारण लैंप पोस्ट है, प्रत्येक छोर पर एक लैंप पोस्ट लगया जाता है, को क्रमागत लैंप पोस्ट के बीच की दुरी 25 मीटर है, आवश्यक लैंप पोस्टों की संख्या है :
(1) 41
(2) 51
(3) 61
(4) 42
उत्तर
01.4
02.3
03.2
04.1
05.1
06.4
07.1
08.3
09.4
10.3
11.3
12.1
13.3
14.2
15.4
16.4
17.2
18.4
19.1
20.1
No comments:
Post a Comment