SSC और RRB परीक्षा के लिए इतिहास प्रश्नोत्तरी
1. राजा राम मोहन राय ने ब्रह्म समाज की स्थापना
(a) 1828 में
(b) 1830 में
(c) 1831 में
(d) 1930 में
2. राजा राम मोहन राय ने पूरी तरह से विरोध किया :
(a) रामायण का
(b) महाभारत का
(c) वेद, उपनिषद, ब्राह्मण का
(d) ब्राहमणों का
3. राजा राम मोहन राय ने :
(a) बाल विवाह पर प्रतिबंध लगाने का पक्ष लिया
(b) जाति व्यवस्था पर प्रतिबंध लगाने का पक्ष लिया
(c) सती पर प्रतिबंध लगाने का पक्ष लिया
(d) विधवा शोषण पर प्रतिबंध लगाने का पक्ष लिया
4. महादेव गोविंद रानाडे स्थापना थी :
(a) आर्य समाज की
(b) ब्रह्म समाज की
(c) प्रार्थना समाज की
(d) थियोसोफिकल सोसायटी की
5. ज्योति फुले किस अन्य नाम से भी जाने जाते हैं ?
(a) महात्मा फुले
(b) उत्पीड़ित वर्गों के नेता के रूप में
(c) गरीब के नेता के रूप में
(d) निम्न वर्ग के नेता के रूप में
6. श्री नारायण गुरु ने संगठित किया था :
(a) सत्य शोधक समाज
(b) श्री नारायण परिपालन योग्जम
(c) आर्य समाज
(d) ब्रह्म समाज
7. स्वामी विवेकानंद का जन्म हुआ था :
(a) 12 जनवरी, 1861
(b) 14 अप्रैल, 1862
(c) 18 जुलाई, 1866
(d) 20 जुलाई, 1866
8. 12 को घोषित किया गया है :
(a) युवा दिवस के रूप में
(b) राम कृष्ण दिवस के रूप में
(c) पायनियर्स ' दिवस के रूप में
(d) मार्टियर्स’ दिवस के रूप में
9. स्वामी विवेकानंद ने स्थापना की है
(a) आश्रम
(b) राम कृष्ण मिशनों
(c) चैरिटेबल संस्थान
(d) हॉस्पिटल्स
10. स्वामी विवेकानंद के गुरु थे
(a) गुरु नानक
(b) कबीर
(c) राम कृष्ण परमहंस
(d) मीरा बाई
उत्तर
1.(a)
2.(C)
3.(c)
4.(c)
5.(a)
6.(b)
7.(a)
8.(a)
9.(b)
10.(c)
1. राजा राम मोहन राय ने ब्रह्म समाज की स्थापना
(a) 1828 में
(b) 1830 में
(c) 1831 में
(d) 1930 में
2. राजा राम मोहन राय ने पूरी तरह से विरोध किया :
(a) रामायण का
(b) महाभारत का
(c) वेद, उपनिषद, ब्राह्मण का
(d) ब्राहमणों का
3. राजा राम मोहन राय ने :
(a) बाल विवाह पर प्रतिबंध लगाने का पक्ष लिया
(b) जाति व्यवस्था पर प्रतिबंध लगाने का पक्ष लिया
(c) सती पर प्रतिबंध लगाने का पक्ष लिया
(d) विधवा शोषण पर प्रतिबंध लगाने का पक्ष लिया
4. महादेव गोविंद रानाडे स्थापना थी :
(a) आर्य समाज की
(b) ब्रह्म समाज की
(c) प्रार्थना समाज की
(d) थियोसोफिकल सोसायटी की
5. ज्योति फुले किस अन्य नाम से भी जाने जाते हैं ?
(a) महात्मा फुले
(b) उत्पीड़ित वर्गों के नेता के रूप में
(c) गरीब के नेता के रूप में
(d) निम्न वर्ग के नेता के रूप में
6. श्री नारायण गुरु ने संगठित किया था :
(a) सत्य शोधक समाज
(b) श्री नारायण परिपालन योग्जम
(c) आर्य समाज
(d) ब्रह्म समाज
7. स्वामी विवेकानंद का जन्म हुआ था :
(a) 12 जनवरी, 1861
(b) 14 अप्रैल, 1862
(c) 18 जुलाई, 1866
(d) 20 जुलाई, 1866
8. 12 को घोषित किया गया है :
(a) युवा दिवस के रूप में
(b) राम कृष्ण दिवस के रूप में
(c) पायनियर्स ' दिवस के रूप में
(d) मार्टियर्स’ दिवस के रूप में
9. स्वामी विवेकानंद ने स्थापना की है
(a) आश्रम
(b) राम कृष्ण मिशनों
(c) चैरिटेबल संस्थान
(d) हॉस्पिटल्स
10. स्वामी विवेकानंद के गुरु थे
(a) गुरु नानक
(b) कबीर
(c) राम कृष्ण परमहंस
(d) मीरा बाई
उत्तर
1.(a)
2.(C)
3.(c)
4.(c)
5.(a)
6.(b)
7.(a)
8.(a)
9.(b)
10.(c)
No comments:
Post a Comment