Tuesday, 29 December 2015

SSC और RRB परीक्षा के लिए रीजनिंग क्विज

SSC और RRB परीक्षा के लिए रीजनिंग क्विज


निर्देश (Q. 1-5) : दिए गए विकल्पों से सम्बंधित सम्बंधित शब्द/अक्षर/संख्या का चयन करें : 
1. डाकघर : लिफाफा :: बैंक ::?
(a) अकाउंट 
(b) धनराशी
(c) चेक
(d) मेनेजर




2. पैसा : रुपया ::?
(a) किलोग्राम: क्विंटल
(b) मीटर : सेमीमीटर
(c) सिक्के : धनराशी
(d) भार: टन

3. ? : मधुमक्खी: फेंग: नाग
(a) मधु
(b) मोम
(c) डंक
(d) गिनगिनानेवाला (Humming)


4. AZBY : BCGF : : CXDW : ?
(a) DIAD
(b) DAID
(c) HSIN
(d) KLQJ


5.  25 : 37 : : 49 : ?
(a) 41
(b) 56
(c) 60
(d) 65


निर्देश (Q. 6-10): उस विकल्प का चयन करें जोकि अन्य दिन विकल्प से अलग है :  
6.
(a) 18 R
(b) 24 X
(c) 22 V
(d) 12 M


7.
(a) BdE
(b) XpD
(c) HQu
(d) MkV


8.
(a) 22, 4, 5
(b) 34, 4, 8
(c) 37, 4, 9
(d) 54, 4, 13


9.
(a) 16-18
(b) 56-63
(c) 96-108
(d) 86-99


10.
(a) 15 : 46
(b) 12 : 37
(c) 9 : 28
(d) 8 : 33


उत्तर
1.(c)
2.(a)
3.(c)
4.(b)
5.(d)
6.(d)
7.(c)
8.(c)
9.(d)
10.(d)

SSC और RRB परीक्षा के लिए भारतीय राज्यव्यवस्था पर आधारित प्रश्नोत्तरी

SSC और RRB परीक्षा के लिए भारतीय राज्यव्यवस्था पर आधारित प्रश्नोत्तरी


1. वर्तमान समय में मुस्लिम लीग सक्रीय है : 
(a) उत्तर प्रदेश में
(b) केरल में
(c) मध्य प्रदेश
 (d) इनमें से कोई नहीं



2. अकाली दल ने अपनी राजनैतिक गतिविधियों को प्रारंभ किया था : 
(a) हिन्दू महासभा के साथ
(b) मुस्लिम लीग के साथ
(c) यूनियनिस्ट पार्टी के साथ 
(d) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ
 3.  इंदिरा गाँधी ने जब कांग्रेस (I) बनायीं, तब चरण सिंह की कौन-सी पार्टी थी : 
(a) लोक दल
(b) जनता दल
(c) जनता पार्टी
(d) किसान मजदूर दल
 4. राजीव गाँधी ने कोल्ड फीट का विकास पंजाब समझौते को लागू करने इसका क्या परिणाम हुआ
(a) पंजाब में होने वाली अलगावादी प्रवृतिया रोकी 
(b) अकालियों को राजनैतिक फायदा हुआ 
(c) पंजाब कांग्रेस पार्टी को नुकसान हुआ 
(d) हिंदुयों में गुस्सा बढ़ा
 5. भिंदरावाला का सम्बन्ध था : 
(a) अकाली पार्टी से
(b) पंजाब कांग्रेस से
(c) इंदिरा गाँधी से
(d) पाकिस्तान की ISI से 
 6. राष्ट्रीय मोर्चे ने सीटों का समझौता किया :
(a) कांग्रेस (I) के साथ 
(b) वाम मोर्चा (CPM और CPI) के साथ 
(c) AIADMK के साथ
(d) BJP के साथ
 7. तेलुगू देशम का जन्म जीने हालात में हुआ था, उसने संकेत दे दिया
(a) आंध्र का स्वाभिमान खतरे में है 
(b) कांग्रेस ने प्रदेश में कुप्रबंधन किया l 
(c) कांग्रेस पूरी तरह से भ्रष्ट हो गयी थी
(d) आन्ध्र प्रदेश के कांग्रेसी नेता नर-सिंह राव को राजीव गाँधी द्वारा अपमानित किया था  l 
 8. कौन-सा भारतीय राजनितिक दल  जम्मू और कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने का लगातार विरोध कर रहा है?
(a) राष्ट्रीय कांफ्रेंस
(b) BJP बीजेपी
(c) कांग्रेस (O)
(d) अकाली
 9. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की तरह के राजनीतिक संगठन की अवधारणा प्रेरित थी :
(a) उसे समय के भारतीय उद्योगपतियों के द्वारा
(b) विदेश से आये भारतीय (अधिकतर बंगालीयों) के
(c) सेवानिवृत ब्रिटिश लोक प्रशासक
(d) भारतियों की अंग्रेजी शिक्षा
 10. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम सत्र आयोजित हुआ था
(a) 1885 में बॉम्बे में 
(b) 1885 में कलकत्ता में
(c) 1890 में पूना में
(d) 1895 में मद्रास में
 उत्तर
1. (b)
2. (d)
3. (a)
4. (b)
5. (c)
6. (d)
7. (a)
8. (b)
9. (c)
10. (a)



 

सामान्य ज्ञान क्विज

सामान्य ज्ञान क्विज


1.केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) का मुख्य अधिकारी किसे नियुक्त किया गया ?
1.ए के जैन
2.प्रवीण गोधरन
3.ए.के शाह
4.पी.के अगरवाल
5.इनमें से कोई नहीं
2.स्नैपडील डॉटकॉम, ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनी ने किस भाषाओँ में अपनी मोबाइल वेबसाइट आरंभ की है?
1.हिंदी और उर्दू
2.इंग्लिश और उर्दू
3.हिंदी एवं तेलगु
4.इंग्लिश और हिंदी
5.इनमें से कोई नहीं
3.किस मंत्रालय ने अखिलेश मिश्रा को मालदीव के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया ?
1.वित्तीय मंत्रालय
2.मानव संसाधन मंत्रालय
3.विदेश मंत्रालय
4.कानून मंत्रालय
5.इनमें से कोई नहीं
4.दिसम्बर 2015 को उत्तर प्रदेश के नए लोकायुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
1.वीरेन्द्र सिंह
2.विजय कुमार
3.पंकज सिंह
4.ए.के सिंह
5.इनमें से कोई नहीं
5. भारत का किस देश के साथ बुलेट ट्रेन परियोजना को लेकर एक समझौता हुआ है?
1.चीन
2.अमेरिका
3.संयुक्त अमीरात
4.जापान
5.इनमें से कोई नहीं
6.किस राष्ट्रीय अधिकारी की वेबसाइट पर बच्चों के खंड का आरंभ किया गया है?
1.राष्ट्रीय महिला अयोग
2.राष्ट्रपति की वेबसाइट
3.प्रधानमत्री की वेबसाईट
4.उपरोक्त में से कोई नहीं
5.इनमें से कोई नहीं
7.किस लेखक को लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए प्रख्यात मेलर प्राइज़ से सम्मानित किया गया है?
1.शोभा डे
2.अनीता देसाई
3.सलमान रुश्दी
4.चेतन भगत
5.इनमें से कोई नहीं
8.दिसंबर 2015 को पहली बार यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज़ नेटवर्क में भारत के किन दो शहरों को शामिल किया गया ?
1.वाराणसी - जयपुर
2.गुजरात-जयपुर
3.राजस्थान-जयपुर
4.पटना-वाराणसी
5.इनमें से कोई नहीं
9. मौरिसिनो मैक्री ब्लांको किस देश के राष्ट्रपति नियुक्त हुए हैं ?
1.ऑस्ट्रेलिया
2.ब्रिटेन
3.न्यूज़ीलैण्ड
4.अर्जेंटीना
5.इनमें से कोई नहीं
10.वर्ष 2015 का बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन प्लेयर ऑफ़ द इयर अवार्ड किस महिला खिलाड़ी ने जीता है?
1.ज्वाला गुट्टा
2.कैरोलिना मरीन
3.अश्विनी पोनप्पा
4.पीवी सिन्धु
5.इनमें से कोई नहीं
 उत्तर
1.1
 2.3
 3.3
 4.1
 5.4
 6.2
 7.3
 8.1
 9.4
 10.2

Thursday, 24 December 2015

SSC और RRB परीक्षा के लिए इतिहास प्रश्नोत्तरी

SSC और RRB परीक्षा के लिए इतिहास प्रश्नोत्तरी


1. राजा राम मोहन राय ने ब्रह्म समाज की स्थापना
(a) 1828 में 
(b) 1830 में
(c) 1831 में
(d) 1930 में




2. राजा राम मोहन राय ने  पूरी तरह से विरोध किया :
(a) रामायण का 
(b) महाभारत का
(c) वेद, उपनिषद, ब्राह्मण का
(d) ब्राहमणों का


3.  राजा राम मोहन राय ने : 
(a) बाल विवाह पर प्रतिबंध लगाने का पक्ष लिया
(b) जाति व्यवस्था पर प्रतिबंध लगाने का पक्ष लिया
(c) सती पर प्रतिबंध लगाने का पक्ष लिया
(d) विधवा शोषण पर प्रतिबंध लगाने का पक्ष लिया


4. महादेव गोविंद रानाडे स्थापना थी :
(a) आर्य समाज की 
(b) ब्रह्म समाज की
(c) प्रार्थना समाज की 
(d) थियोसोफिकल सोसायटी की


5. ज्योति फुले किस अन्य नाम से भी जाने जाते हैं ?  
(a) महात्मा फुले
(b) उत्पीड़ित वर्गों के नेता के रूप में
(c) गरीब के नेता के रूप में
(d) निम्न वर्ग के नेता के रूप में


6. श्री नारायण गुरु ने संगठित किया था :
(a) सत्य शोधक समाज
(b) श्री नारायण परिपालन योग्जम 
(c) आर्य समाज
(d) ब्रह्म समाज


7. स्वामी विवेकानंद का जन्म हुआ था :
(a) 12 जनवरी, 1861
(b) 14 अप्रैल, 1862
(c) 18 जुलाई, 1866
(d) 20 जुलाई, 1866


8. 12 को घोषित किया गया है :
(a) युवा दिवस के रूप में 
(b) राम कृष्ण दिवस के रूप में 
(c) पायनियर्स ' दिवस के रूप में 
(d) मार्टियर्स’ दिवस के रूप में 


9. स्वामी विवेकानंद ने स्थापना की है
(a) आश्रम 
(b) राम कृष्ण मिशनों
(c) चैरिटेबल संस्थान
(d) हॉस्पिटल्स


10. स्वामी विवेकानंद के गुरु थे
(a) गुरु नानक
(b) कबीर
(c) राम कृष्ण परमहंस
(d) मीरा बाई
 उत्तर
1.(a)
2.(C)
3.(c)
4.(c)
5.(a)
6.(b)
7.(a)
8.(a)
9.(b)
10.(c)

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के सिलेबस—पैटर्न

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के सिलेबस—पैटर्न


प्रिय पाठकों,
जैसा के जानते है कि रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा की अधिकारिक अधिसूचना जारी की जा चुकी है l आप में से बहुत से लोगो ने आवेदन करने की योजना बना ली होगी और बहुत से अभी सोच रही है की आवेदन करें की नहीं l यहाँ हम कहना चाहते है कि जैसा की आब सभी सामान्य प्रतियोगी परीक्षायों की तैयारी कर रहे हैं, तो इस परीक्षा का पैटर्न भी अन्य परीक्षा जैसा ही होगा l इसलिए रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा देनी चाहिए l  



परीक्षा में सफल होने के लिए—सबसे पहले आप के लिए जरुरी है की आप परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न के विषय में जाने l यहाँ हम आपको परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान कर रहें हैं  l


परीक्षा का पैटर्न :


(1) सामान्य प्रारंभिक परीक्षा
(2) दस्तावेजों के सत्यापन के बाद मुख्य (द्वितीय चरण) परीक्षा:



समूह


श्रेणियाँ

चयन का तरीका

I.

सुरक्षा श्रेणी के पद, जिसके लिए मनोवैज्ञानिक परीक्षण निर्धारित किया गया है l


एकल लिखित परीक्षा के बाद साइको परीक्षण (कोई साक्षात्कार नहीं होगा)

II.

गैर तकनिकी लोकप्रिय श्रेणियां [Non Technical Popular Categories (NTPC)]
1. कनिष्ठ लिपिक, लेखा लिपिक, टिकट कलेक्टर, वाणिज्यिक क्लर्क की तरह अंडर ग्रेजुएट श्रेणियों।

2.ग्रेजुएट श्रेणियों जैसे वरिष्ठ लिपिक, कनिष्ठ सहायक, लेखाकार, कमर्शियल ऐप्प, ट्रैफिक ऐप्प ECRC इत्यादि   

दो स्तरीय लिखित परीक्षा (कोई साक्षात्कार नहीं)

 नोट 1 : जो उम्मीदवार प्राथमिक परीक्षा में सफल होंगे उन्हें दुसरे स्तर की परीक्षा के लिए अगल से आवेदन करना होगा l 
नोट 2 : प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3  अंक काटे जायेगे  l

 


विस्तृत पाठ्यक्रम: -



सामान्य जागरूकता

• भारतीय राजनीति।
• भारतीय आर्थिक परिदृश्य।
• करंट अफेयर्स - अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय।
• इतिहास और भारत की संस्कृति।
• भारत का भूगोल।
• भारतीय संविधान।
• विज्ञान प्रौद्योगिकी।
• प्रशिद्ध व्यक्तित्व
• खेल जानकारी।
• पुस्तकों के लेखकों।
• महत्वपूर्ण तिथियाँ।
• राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठन।
• खेल।
• भारत और पड़ोसी देशों से संबंधित मुद्दे

अंकगणित
• सरलीकरण।
• प्रतिशत।
• लाभ और हानि।
• अनुपात और समानुपात
• औसत ।
• आयु सम्बंधित प्रश्न
• साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज।
• समय और दूरी।

• समय और कार्य आदि



सामान्य बुद्धिमत्ता और तार्किक योग्यता
• समरूपता
• अंकगणितीय तर्क •
• अंतरिक्ष दृश्य।
• समस्या को सुलझाना।
• रिश्तें  सम्बंधित प्रश्न (Relationship concepts)

• निर्णय लेना।
• दृश्य स्मृति
• अंकगणितीय संख्या श्रृंखला।
• समानता और अंतर।
• विश्लेषण।
• न्याय सम्बंधित प्रश्न (Judgement)
• मौखिक और चित्र वर्गीकरण।

• गैर मौखिक श्रृंखला आदि


 

महत्वपूर्ण दिवस

महत्वपूर्ण दिवस


महत्वपूर्ण दिवस
 इस पोस्ट में अक्टूबर -दिसंबर माह के कुछ महत्वपूर्ण दिवस दिया गए हैं| सभी छात्र दिए गए दिवस पर गहरी नज़र डालें| यह परीक्षापयोगी हो सकते हैं| 
अक्टूबर
1 Oct. - अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस
4 Oct. – विश्व पशु दिवस
9 Oct.- विश्व डाक दिवस
15 Oct. –विश्व व्हाइटकेन दिवस
15 Oct. –  ग्लोबल हैंडवाशिंग दिवस
16 Oct. -   विश्व खाद्य दिवस
17 Oct. - अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस
20 Oct. -विश्व सांख्यिकी दिवस
21 Oct. –वैश्विक आयोडीन अल्पता विकार रोकथाम दिवस
24 Oct. - विश्व पोलियो दिवस
27 Oct. - विश्व ऑडियो विजुअल विरासत दिवस
31 Oct. - राष्ट्रीय एकता दिवस
नवम्बर
7 Nov. - विश्व कैंसर जागरूकता दिवस
10 Nov. -  शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस
11 Nov. - राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
16 Nov. – अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस
17  Nov. -  राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस
 19 Nov.  -  विश्व शौचालय दिवस
20 Nov. -  यूनिवर्सल बाल दिवस
25 Nov. -  विश्व मांसाहारी दिवस
26 Nov. -  राष्ट्रीय संविधान दिवस
26 Nov. – राष्ट्रीय दुग्ध दिवस
दिसंबर
2 Dec. अंतर्राष्ट्रीय गुलामी उन्मूलन दिवस
3 Dec. –विश्व विकलांगता दिवस
5 Dec. - अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी दिवस
7  Dec. -  भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस
9 Dec. -  अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस
10 Dec. -  विश्व मानव अधिकार दिवस
14 Dec. - राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस
16 Dec. - विजय दिवस
18 Dec. -  अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस
20 Dec. - अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस
23 Dec. - राष्ट्रीय किसान दिवस
29 Dec. - अंतर्राष्ट्रीय जैवविविधता दिवस

क्वांट क्विज

क्वांट क्विज


1. एक व्यापारी अपनी वस्तुओं पर क्रय मूल्य से 30% अधिक अंकित करता है| यदि वह 6(1/4)% की छूट देते हैं तो उसका लाभ प्रतिशत क्या होगा?
(a) 22%
(b) 21(7/8)%
(c) 23(3/4)%
(d) 36(1/4)%
(e) इनमें से कोई नहीं 


2. एक पंखा 20% छूट के साथ 750 रुपए का सूचीबद्ध किया गया है| नेट मूल्य 540 रुपए लाने के लिए उपभोक्ता को कितनी अतिरिक्त छूट दी जानी चाहिए?
(a) 11(1/9)%
(b) 10%
(c) 11%
(d) 8%
(e) इनमें से कोई नहीं


3. एक वस्तु का अंकित मूल्य उसके क्रय मूल्य से 10% अधिक है| अंकित मूल्य पर 10% की छूट दी गयी है| इस प्रकार के विक्रय में, विक्रेता को:
(a) कोई हानि कोई लाभ नहीं होगा
(b) लाभ  1%
(c) हानि 1%
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) निर्धारिक नहीं किया जा सकता 


4. यदि एक किताब के अंकित मूल्य पर 10% का कमीशन दिया जाता है तो प्रकाशक को 20% का लाभ होता है| यदि कमीशन को 15% तक बढ़ा दिया जाए तो लाभ क्या होगा?
(a) 16(2/3)%
(b) 13(1/3)%
(c) 15 (1/6)%
(d) 15%
(e) इनमें से कोई नहीं


5. तरुण को एक टी.वी को  उसपर लगे हुए मूल्य पर 20% की छूट के साथ खरीदता है| यदि वह उसे 25%की छूट पर खरीदता तो उसे 500 रुपए की बचत होती है, उसने टीवी को कितने मूल्य पर ख़रीदा?
(a) 5000 रुपए
(b) 10000 रुपए
(c) 12000 रुपए
(d) 16000 रुपए
(e) इनमें से कोई नहीं


6. लगातार दी गयी छूट श्रृंखला क्रमशः 10%, 20% और 40% एक एकल छूट के बराबर है वह है:
(a) 50%
(b) 56.8%
(c) 60%
(d) 70.28%
(e) इनमें से कोई नहीं


7. एक समान राशि पर 500 रुपए पर 40% की छूट और लगातार दी गयी दो छूट 36% और 4% के बीच का अंतर है:
(a) 0
(b) 2 रुपए
(c) 1.93 रुपए
(d) 7.20 रुपए
(e) इनमें से कोई नहीं


8. एक 20,000 रुपए के अंकित मूल्य वाली वस्तु पर उपभोक्ता के पास लगातार दी गई क्रमशः 20%, 20% और 10% और लगातार तीन छूट 40%, 5% और 5% की छूट का विकल्प है| सबसे बेहतर ऑफर को चुनने पर वह कितने की बचत करेगा?
(a) कुछ 
(b) 690 रुपए
(c) 715 रुपए
(d) 785 रुपए
(e) इनमें से कोई नहीं


9. एक एजेंट 10000 रुपए का एक टी.वी सेट खरीदता है और उसे लगातार 10% और 20% की दो छूट प्राप्त होती हैं | वह उसके क्रय मूल्य का 10% परिवहन पर खर्च करता है| उसे टी.वी सेट को किस कीमत पर बेचना चाहिए जिससे उसे 10 का लाभ अर्जित हो?
(a) 8692
(b) 8702
(c) 8712
(d) 8722
(e) इनमें से कोई नहीं


10. एक घड़ी को विक्रय करने पर एक दुकानदार 5% की छूट देता है| यदि वह 7% की छूट देता है तो उसे लाभ के रूप में 15 रुपए कम प्राप्त होते हैं| घड़ी का अंकित मूल्य क्या है?
(a) 697.50 रुपए
(b) 712.50 रुपए
(c) 787.50 रुपए
(d) 750 रुपए



(e) इनमें से कोई नहीं

डेली जी.के अपडेट 24 दिसंबर 2015

डेली जी.के अपडेट 24 दिसंबर 2015


1.आरबीआई ने 2005 के पहले के नोटों को बदलने की समय सीमा बढ़ाई
i.भारतीय रिजर्व बैंक ने 2005 से पहले के विभिन्न नोटों को बदलने की समय सीमा और छह महीने बढ़ाकर 30 जून, 2016 कर दी है| यह बात आरबीआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताई है|


ii.इससे पहले आरबीआई ने ऐसे नोटों को बदलने की समय सीमा 31 दिसंबर, 2015 तय की थी| केन्द्रीय बैंक ने एक बयान में कहा, आरबीआई ने समीक्षा के बाद 2005 से पहले के बैंक नोटों को बदलने की समय सीमा बढ़ाकर 30 जून, 2016 करने का फैसला किया है|
iii.हालांकि एक जनवरी, 2016 से इन नोटों को बदलने की सुविधा कुछ चुनिंदा बैंकों की शाखाओं और रिजर्व बैंक के निर्गम कार्यालयों पर ही उपलब्ध होगी| गौरतलब है कि नकली नोटों के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए कि इस साल जून में आरबीआई ने इन नोटों को बदलने की समय सीमा 31 दिसंबर 2015 तय की थी| इससे पहले भी कई बार ये अवधि बढ़ाई जा चुकी है|


2.देश को समर्पित हुआ बसोहली केबल ब्रिज, रक्षामंत्री ने किया उद्घाटन
i.हिमाचल, पंजाब को जम्मू कश्मीर के और पास लाने वाला बसोहली केबल ब्रिज देश को समर्पित हो गया है। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कठुआ जिले के बसोहली में बने इस पुल का उद्घाटन किया है।
ii.बसोहली में रावी दरिया पर 145 करोड़ की लागत से बने 592 मीटर लंबे केबल ब्रिज, अटल सेतु को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन का तोहफा करार देते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि पुल बनने जम्मू कश्मीर, हिमाचल व पंजाब को फायदा होगा।
iii.इसी बीच पुल के उद्घाटन से पहले रक्षामंत्री ने अपने संबोधन में जल्द बनी-भद्रवाह सड़क का सर्वे करवाने की घोषणा करते हुए कहा कि सीमा सड़क संगठन जम्मू कश्मीर में दो सालों में करीब दो दर्जनों टनलों का निमार्ण कर सुनिश्चित करेगी कि बर्फबारी के कारण कट जाने वाले इलाकों को बारह महीने जोड़े रखेगी।


3.स्वदेशी युद्धपोत INS गोदावरी नौसेना से विदा हुआ
i.32 साल तक दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले जंगी जहाज आईएनएस गोदावरी नौसेना से विदा हो गया है। दो सी-किंग हेलीकॉप्टरों से लैस होने वाले इस जहाज ने कई ऑपरेशनों में अपनी महारत का लोहा मनवाया। हर जगह अपनी मौजूदगी को दर्ज कराकर इसने दुश्मनों के होश फाख्ता किए।
ii.10 दिसंबर 1983 को देसी तकनीक और डिजाइन की बदौलत तैयार आईएनएस गोदावरी 32 सालों तक नौसेना का गौरव रहा। दुश्मनों की पसीने छुड़ाने में महारत हासिल करने वाले इस विशाल जहाज का रडार डी बैन्ड और हॉल माउन्टेड सोनार सिस्टम के साथ था। आईएनएस गोदावरी ने दुश्मनों के बीच भारत के जंगी जहाजों का खौफ बनाया। सोमालिया के समुद्री लुटेरो हों या श्रीलंका के विद्रोही, हर जगह अपनी मौजूदगी को दर्ज कराकर इसने दुश्मनों के होश फाख्ता किए।
iii.श्रीलंका में ऑपरेशन ज्यूपीटर, ऑपरेशन शिल्ड और ऑपरेशन बोल्सटर के साथ ही इसने 2009 और 2011 में गल्फ ऑफ अदन में सुरक्षा के लिए हर कदम पर तैयार रहा। लेकिन 40 अधिकारी, 13 एयर क्रू अधिकारी और 313 लोगों को साथ चलने वाला ये जंगी जहाज बुधवार को नौसेना के बेड़े से हमेशा के लिए विदा गया है।


4.डॉ. राकेश जैन को नेशनल मेडल देंगे ओबामा
i.भारतीय अमेरिकी डॉ. राकेश के जैन को राष्ट्रपति बराक ओबामा नेशनल मेडल ऑफ साइंस से सम्मानित करेंगे। वह हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में प्रोफेसर और मैसाच्यूसेट्स जनरल अस्पताल में ट्यूमर बायोलाजी लेबोरेटरी के निदेशक हैं।
ii.65 वर्षीय डॉ. जैन को नेशनल मेडल ऑफ साइंस और नेशनल मेडल ऑफ टेक्नोलाजी एंड इनोवेशन के दूसरे 16 विजेताओं के साथ यह सम्मान अगले साल के शुरू में व्हाइट हाउस में दिया जाएगा। ओबामा ने कहा, "विज्ञान और प्रौद्योगिकी हमारे देश की सबसे बड़ी चुनौतियों का समाधान करने का मूल है।"
iii.1959 में स्थापित नेशनल मेडल ऑफ साइंस विज्ञान और इंजीनियरिग के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है।


5.राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस आज
i.जिला उपभोक्ता संरक्षण फोरम में गुरुवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जहां उपभोक्ताओं को उनके अधिकार के संबंध में जानकारी दी जाएगी।
ii.प्रदर्शनी में उपभोक्ता से जुड़े विभिन्न विभागों बिजली, पानी, रोडवेज, परिवहन, बैंक, दूरसंचार, चिकित्सा, उद्योग, रसद इत्यादि द्वारा अपने काउंटर स्थापित किए जाएंगे।


6.गौतम एच बंबावाले पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त नियुक्त
i.गौतम एच बंबावाले पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त नियुक्त किये गये हैं| वर्तमान में वे भूटान में भारत के राजदूत है|
ii.बंबावाले, टीसीए राघवन के स्थान पर नियुक्त होंगे, राघवन दिसंबर 2015 के अंत में सेवानिवृत हो रहे हैं|
iii.उन्हें वर्ष 2007 में ग्वांग्झू (चीन) में भारत के प्रथम महावाणिज्य दूत के रूप में नियुक्त किया गया है|


7.केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने किसानों के लिए दो मोबाइल एप्प लांच किए
i.केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने किसानों के लिए दो मोबाइल एप्प  “क्रॉप इंश्योरेंस”  और “एग्रीमार्केट मोबाइल” लांच की है|
ii.मोबाइल एप्प “क्रॉप इंश्योरेंस” से किसानों को न केवल उनके क्षेत्र में उपलब्ध बीमा कवर के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी बल्कि ऋण लेने वाले किसानों को अधिसूचित फसल के लिए इंश्योरेंस प्रीमियम, कवरेज राशि तथा ऋण राशि की गणना में भी मदद मिलेगी|
iii.मोबाइल एप्प “एग्रीमार्केट मोबाइल” का 50 किलोमीटर के दायरे इस्तेमाल करते हुए किसान 50 किलोमीटर के दायरे की मंडियों में फसलों का मूल्य तथा देश की अन्य मंडियों में मूल्य के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है|


8.आईसीआईसीआई बैंक ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग हेतु आईआरसीटीसी के साथ गठबंधन किया
i.आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी वेबसाइट के जरिए रेल टिकटों की बिक्री करने के लिए रेलवे के ई-टिकटिंग प्लेटफॉर्म आईआरसीटीसी के साथ गठबंधन किया है|
ii.इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक देश का पहला ऐसा बैंक है, जिसने अपनी वेबसाइट पर ऐसी सुविधा उपलब्ध कराई है|
iii.निजी क्षेत्र के सबसे बड़ा बैंक की अपने मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन और प्रीपेड डिजिटल वॉलेट पर रेल टिकटों की बुकिंग की सुविधा शुरू करने की भी योजना है|
iv.इस सेवा का लाभ लेने के लिए, उपयोगकर्ताओं को अपने मोबाइल नंबर से बैंक की वेबसाइट पर वन-टाईम पंजीकरण करना होता है और आईआरसीटीसी के साथ उपयोगकर्ता आईडी पंजीकृत करानी होती है|
इसके पश्चात वे बैंक की वेबसाइट से सीधे टिकट खरीद सकते है|


9.पवन कुमार अग्रवाल एफएसएसएआई के सीईओ नियुक्त
i.वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पवन कुमार अग्रवाल भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है|
ii.वे युद्धवीर सिंह मलिक के स्थान पर नियुक्त किये गये हैं| युद्धवीर सिंह को सितम्बर 2015 में अपर सचिव के रूप में नीति आयोग में भेज दिया गया था| उन्होंने ही नेस्ले के प्रसिद्ध ब्रांड मैगी पर प्रतिबन्ध लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी|
iii.पवन कुमार अग्रवाल से पहले एफएसएसएआई के निदेशक आशीष बहुगुणा अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी के रूप में यह पद संभाल रहे थे|


10.माइकल ब्रैडली अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ पुरुष फुटबाल खिलाड़ी घोषित
i.अमेरिका की राष्ट्रीय फुटबाल टीम और टोरंटो एफसी के कप्तान माइकल ब्रैडली को वर्ष 2015 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ पुरुष फुटबाल खिलाड़ी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है|

ii.कॉनकैफ गोल्ड कप में अमरीकी फुटबाल टीम की कप्तानी करने वाले 28 वर्षीय मिडफील्डर माइकल ने टूर्नामेंट के दौरान ही अपना 100 वां मैच खेला था|
iii.वर्ष 2007 में सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी चुने जाने वाले माइकल को 43 प्रतिशत समर्थन मिला, जबकि फैबियन जॉनसन को 33 लोगों का प्रतिशत समर्थन प्राप्त हुआ है|



 

Wednesday, 23 December 2015

डेली जी.के अपडेट 23 दिसंबर 2015

डेली जी.के अपडेट 23 दिसंबर 2015


1.राज्यसभा ने जुवेनाइल जस्टिस बिल 2015 को मंजूरी दी
i.राज्यसभा में जुवेनाइल जस्टिस बिल 2015 बिना संशोधन के ध्वनिमत से पारित हो गया है| बिल के अनुसार जघन्य अपराधों में नाबालिग अपराधियों की उम्र 18 साल से घटाकर 16 साल कर दी गई है|


ii.संसद में 07 मई 2015 को बिल पहले ही मंजूर किया जा चुका है| अब बिल राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा| इसके बाद इसे क़ानूनी रूप से अम्ल में लाया जाएगा|
iii.अब जघन्य अपराधों के मामलों में 16 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के अपराधी को वयस्क मानकर मुकदमा चलाया जाएगा|


2.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो रेल परियोजना को स्वीकृति प्रदान की
i.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहुप्रतिक्षित पटना मेट्रो रेल परियोजना को स्वीकृति प्रदान की| इसके साथ ही उन्होंने योजना को अमली रूप देने के लिये मेट्रो परियोजना को भारत सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजने का निर्देश भी विभाग को दिया है|
ii.इसके तहत मेट्रो रेल का निर्माण पहले चरण में दो रूटों पर किया जाना है| इसमें सगुना मोड़ से मीठापुर इस्ट-वेस्ट कोरिडोर व पटना जंक्शन से नया अतर्राज्यीय बस पड़ाव, नार्थ-साउथ कारिडोर है|
iii.इसके साथ ही साथ मुख्यमंत्री ने पटना मास्टर प्लान को तीन माह में स्वीकृत कराने का निर्देश दिया है|


3.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना चरण-1ए को मंजूरी दी
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना चरण-1 ए को मंजूरी दे दी है|
ii.6928 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 22.878 किलोमीटर लंबाई की परियोजना में 22 स्टेशन बनाए जाएंगे|
iii.22.878 किलोमीटर लंबाई की परियोजना में तीन भूमिगत मेट्रो स्टेशनों के साथ 3.440 किलोमीटर भूमिगत मार्ग होगा और 19 स्टेशनों के साथ 19.438 किलोमीटर ऊपरगामी मार्ग होगा|
iv.मेट्रो ट्रेन चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे और मुंशी पुलिया के बीच चलायी जाएगी|


4.डेंगू के टीके को मंजूरी देने वाला पहला एशियाई देश बना फिलिपीन्स
i.फिलीपींस डेंगू टीका डेंगा वैक्सिया की बिक्री को मंजूरी प्रदान करने वाला एशिया का पहला देश बन गया है|
ii.फिलीपींस के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने डेंगा वैक्सिया की बिक्री को सुरक्षित बताया|
iii.इस टीके को फ़्रांस के दवा निर्माता समूह सनोफी के टीका निर्माण विभाग ‘सनोफी पाश्चर’ ने विकसित किया है और यह टीका सिर्फ 9 से 45 वर्ष के आयु समूह के लिए ही है|


5.सीसीईए ने मत्स्य पालन हेतु 3000 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी प्रदान की
i.आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने एकीकृत मत्स्य पालन विकास और प्रबंधन हेतु एक वृहद योजना के लिए मंजूरी प्रदान की है| इसकी लागत 3000 करोड़ रूपए है तथा इस योजना की समयावधि पांच वर्ष होगी|
ii.इसके अंतर्गत अंतर्देशीय मत्स्य पालन, मत्स्य पालन, समुद्री मत्स्य पालन एवं राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड (एनएफडीबी) द्वारा नीली क्रांति के लिए किये जा रहे सभी प्रयासों में अपना योगदान दिया जायेगा|
iii.योजना का उद्देश्य मत्स्य पालन और मत्स्य पालन क्षेत्र के विकास एवं प्रबंधन के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करना है. इसके अंतर्गत 6 से 8 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि दर का लक्ष्य हासिल किया जायेगा. इसे उत्तर-पूर्वी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों सहित सभी राज्यों में लागू किया जाएगा|


6.जेट एयरवेज़ ने अमित अग्रवाल को मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया

i.निजी विमान चालक कंपनी जेट एयरवेज़ ने अमित अग्रवाल को मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के रूप में नियुक्त किया है|
ii.गौरतलब है कि जेट एयरवेज़ में मुख्य वित्तीय अधिकारी का पद मार्च 2014 से रविशंकर गोपालकृष्णन के जाने के पश्चात् से रिक्त था|
iii.वे भारत के अतिरिक्त, यूरोप में आर्सेलर मित्तल तथा उत्तरी अमेरिका में एस्सार स्टील में भी कार्यरत रहे है| वे कम्पनी का वित्त तथा राजकोषीय प्रबंधन देखेंगे|


7.चीन ने डीएएमपीई उपग्रह का प्रक्षेपण किया
i.चीन ने रहस्यमय काले पदार्थ पर प्रकाश डालने वाले डार्क मैटर पार्टिकल एक्सप्लोरर (डीएएमपीई) उपग्रह का प्रक्षेपण किया है|
ii.यह देश का पहला अंतरिक्ष टेलीस्कोप था और इसका प्रक्षेपण जीक्वान (Jiuquan) उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से एक लांग मार्च 2-डी रॉकेट द्वारा किया गया है|
iii.उपग्रह का उद्देश्य अदृश्य कण डार्क मैटर के स्मोकिंग गन के संकेत प्राप्त करना है|
iv.यह उपग्रह 500 किलोमीटर की ऊंचाई पर सूर्य की समकालिक कक्षा में स्थापित होगा, जो अंतरिक्ष में उच्च ऊर्जा कणों की दिशा, ऊर्जा और इलैक्ट्रिक चार्ज का निरीक्षण करेगा| इस उपग्रह को वुकोंग (Wukong) उपनाम दिया गया है|


8.भारतीय हथकरघा प्रदर्शनी का नई दिल्ली में शुभारंभ
i.केन्द्रीय वस्त्र मंत्रालय के तत्वाधान में भारतीय हथकरघा प्रदर्शनी का नई दिल्ली में शुभारंभ हुआ है| इस प्रदर्शनी का थीम ‘भारतीय हथकरघा: परंपरा और रुझान’ है| केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष कुमार गंगवार ने राष्ट्रीय शिल्प संग्रहालय में भारतीय हथकरघा उत्पादों के उत्कृष्ट संग्रह की इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया है|
ii.इस प्रदर्शनी में राष्ट्रीय वस्त्र डिजाइन केन्द्र (एनसीटीडी) के माध्यम से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में इन उत्पादों के प्रोत्साहन की गतिविधियों के माध्य्म से हथकरघा उत्पादों की नवीनतम श्रृंखला को प्रदर्शित किया गया है|
iii.भारतीय हथकरघा: परंपरा और रुझान नामक यह श्रृंखला न सिर्फ भारत के हथकरघा बुनकरों की समृद्ध परंपरा और उच्च कौशल को प्रतिबिंबित करती है बल्कि हथकरघा कपड़ों के घर में बने स्टॉल, शॉल के साथ-साथ वस्त्रों के एक शानदार संग्रह को प्रस्तुत करती है|


9.फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र और सांसद हेमामालिनी हरियाणा पर्यटन विभाग के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त
i.हरियाणा सरकार ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र और सांसद हेमामालिनी को पर्यटन विभाग का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है| इसकी घोषणा हरियाणा के पर्यटन मंत्री राम बिलास शर्मा ने की है|
ii.राज्य में पर्यटन उद्योग को बढावा देने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से ये निर्णय लिया गया| फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र और सांसद हेमामालिनी को 1 फरवरी 2015 से सूरजकुंड में शुरू हो रहे क्राफ्ट मेले में भी आमंत्रित किया जाएगा|
iii.सूरजकुंड मेले इस बार थीम राज्य के रूप में तेलंगाना तथा थीम देश के रूप में चीन हिस्सा लेगा|


10.सेरेना विलियम्स और जोकोविच 2015 आईटीएफ विश्व चैंपियन बनें
i.आईटीएफ ने संयुक्त राज्य अमेरिका की सेरेना विलियम्स और सर्बिया के नोवाक जोकोविच को वर्ष 2015 का आईटीएफ विश्व चैंपियन घोषित किया है|
ii.विलियम्स को छठी बार महिला विश्व चैंपियन का यह खिताब मिला ही जबकि जोकोविच का यह सम्मान प्राप्त करने का पांचवां अवसर है|
iii.इसके अतिरिक्त स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस और भारत की सानिया मिर्जा महिला डबल्स विश्व चैंपियन चुना गया है| जबकि नीदरलैंड के जीन जूलियन रोजेर और रोमानिया के होरिया टेकाउ को पुरुषों का डबल्स विश्व चैंपियन चुना गया|


11.स्टीव स्मिथ वर्ष 2015 के आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द इयर चुने गए
i.ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को वर्ष 2015 के दिसम्बर माह में आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द इयर और आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द इयर चुना गया है|
ii.स्टीव स्मिथ को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द इयर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है|
iii.इसके अतिरिक्त दक्षिण अफ्रीका के ए.बी.डिविलियर्स को वर्ष 2015 के लिए ओडीआई प्लेयर ऑफ़ दद इयर(सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी) पुरस्कार सम्मानित किया गया है|


 

रेलवे परीक्षा के लिए सामान्य विज्ञान क्विज

रेलवे परीक्षा के लिए सामान्य विज्ञान क्विज


1. सीधे और वृताकार वक्र के बीच में स्थित कोई परवलयिक वक्र या योगिक वक्र के बीच की दो शाखाएं जोकि किसी वक्र पर किसी ट्रेन की सुगम और सुरक्षित गति के लिए होती है, वह कहलाती है :      
(a) स्पर वक्र (Spur curve)
(b) संक्रमण वक्र (Transition curve)
(c) समिट कर्व
(d) वैली कर्व 


2. कंपित रेल बंध सामान्यत: प्रदान किया जाता है
(a) ब्रिज पर 
(b) वक्र (Curves)
(c) शाखन (Branching)
(d) स्पर्शी (Tangents)
 3. ट्रैक क्षमता से बढ़ाया जा सकता है:
(a) ट्रैक पर ट्रेनों की तीव्र गति से  
(b) अधिक शक्तिशाली इंजन का उपयोग करके
(c) उपर्युक्त सभी
(d) इनमे से कोई भी नहीं
 4. वह रेलवे स्टेशन जिस पर ट्रैक लाइन और मैं लाइन से मिलती है, वह कहालती है :
(a) टर्मिनल स्तैओं 
(b) फ्लैग स्टेशन
(c) वे साइड स्टेशन 
(d) जंक्शन स्टेशन
 5. भारतीय रेलवे में बोर्ड गेज की सुपर एलिवेशन होती है : 
(a) 16.50 cm
(b) 30 cm
(c) 15 cm
(d) 10 cm
 6. ट्रैक की दशा की जांच के लिए प्रयोग किये जाने वाले जाना जाता है :
(a) रोलिंग चार्ट के नाम से
(b) ट्रैक चार्ट के नाम से
(c) हल्लाडेचार्ट के नाम से (Hallade chart)
(d) विब्रो चार्ट (Vibro chart) के नाम से
 7. भारत में सिग्नल्लिंग की सबसे सामान्य प्रणाली है :
(a) स्वत: ब्लॉक (automatic block) सिस्टम
(b) सेक्शन क्लियर सिस्टम (section clear system)
(c) पूर्ण ब्लॉक (absolute block)
(d) पायलट गार्ड सिस्टम (pilot guard system)
 8. फीडर गेज….होता है, जिसका प्रयोग सामान्यत: बड़े सरकरी उद्यमों के साथ साथ निजी कारखानों जैसे स्टील प्लांट्स, आयल रिफायनरीज, सुगर फैक्ट्रीज इत्यादि में कच्चे माल को डालने के लिए प्रयोग किया जाता है l
(a) 0.6096 m
(b) 0.792 m
(c) 1 m
(d) 1.676 m
 9. निम्न में से किस बोल्ट्स का प्रयोग रेल ट्रैक में नहीं किया जाता है :
(a) फंग बोल्ट (Fang bolt)
(b) ऑय बोल्ट (Eye bolt)
(c) राग बोल्ट (Rag bolt)
(d) फिश बोल्ट (Fish bolt)
 10. ग्रेडिएंट से लोड को उतारने के लिए जिस ग्रेडिएंट को एक या एक से अधिक लोकोमोटिव की जरुरत होती है, वह कहलाता है :
(a) उप ग्रेडिएंट (Up-gradient)
(b) पुशेर ग्रेडिएंट (Pusher gradient)
(c) स्टीप ग्रेडिएंट (Steep gradient)
(d) मोमेंटम ग्रेडिएंट (Momentum gradient)
 11. पॉइंट और क्रासिंग को उपलब्ध कराया जाता है….….पर परमानेंट वेब के लिए l
(a) गेज (gauge)
(b) डायरेक्शन और ग्रेडिएंट (direction and gradient)
(c) डायरेक्शन 
(d) ग्रेडिएंट (gradient)
 12. लोकोमोटिव में ‘हंटिंग होती’ है :
(a) ऊर्ध्वाधर तल में लोकोमोटिव की गति ट्रैक के साथ-साथ इसकी गति के लम्बत
(b) इंजन के द्वारा लिया गया सर्पिल पथ ट्रैक के ट्रैक के संरेखण की विरुद्ध 
(c) ब्रेक लगाने के बाद की गति
(d) उपरोक्त A और B का संयोजन 
 13. पहियों के गति के कारण रेल के पिछले हिस्से से क्षतिग्रस्त रेल कहलाती है : 
(a) होग्गेड रेल (Hogged rails)
(b) रोअरिंग रेल Roaring rails
(c) क्रीप रेल (Creep rails)
(d) बुक्किंग रायल्स (Bucking rails)
 14. ब्रॉड गेज में, दो समांतर रेल के आन्तरिक पृष्ठ के बीच में रहने वाली क्षैतिज दूरी (horizontal distance) के द्वारा बनाया गया ट्रैक होता है :  
(a) 1 m
(b) 1.676 m
(c) 0.6096 m
(d) 0.792 m
 15. भारतीय मानकों के अनुसार, ब्रॉड गेज ट्रैक्स फूट स्तर (foot) पर बलास्ट सेक्शन (ballast section) की अनुशंसित चौड़ाई है :  
 (a) 4.38 m
(b) 3.35 m
(c) 1.83 m
(d) 2.25 m

HIGHLIGHTS OF CENSUS

HIGHLIGHTS OF CENSUS



 1) The population of the country as per the provisional figures of Census 2011 is 1210.19 million of which 623.7 million (51.54%) are males and 586.46 million (48.46%) are females.
 The major highlights of the Census 2011 (Provisional figures) are as under:
*The population of India has increased by more than 181 million during the decade 2001-2011.
 2)%age growth in 2001-2011 is 17.64;   males 17.19 and females 18.12.
*2001-2011 is the first decade (with the exception of 1911-1921---GREAT DEPRESSION) which has actually added lesser population compared to the previous decade.
 3)Uttar Pradesh (199.5 million) is the most populous State in the country followed by Maharashtra with 112 million.


 Some of the highlights
Slogan - Our census, Our Future
India's 1st Census - 1872
2011 Census is - 15th Census
Total Population - 1,21,01,93,422
India's Rank in population - 2nd with 17.5% (1st China with 19%)
Most Populous State - Uttar Pradesh
Least Populous State - Sikkim
Most Literate State - Kerala (93.9%)
Least Literate State - Bihar (63.82%)
National Sex Ratio - Female : Male (940 : 1000)
Highest Sex Ratio (State) - Kerala (1084 : 1000)
Lowest Sex Ratio (State) - Haryana
Highest Sex Ratio (UT) - Puducherry
Least Sex Ratio (UT) - Damn & Dayyu (61 : 1000)
Literacy of Male - 82.14%
Literacy of Female - 65.46%
Population Growth Rate - 17.64%
Highest fertility Rate - Meghalaya
Most literate union territory - Lakshadweep (92.2%)
Least literate Union Territory - Dadra Nagar & Haweli
Most Literate District - Serechhip (Mizoram)
Least Literate District - Dadra Naga & Haveli
Highest Density of Population - Bihar (1102 sq.km)
Lowest Density of Population - Arunachal Pradesh (17)
Total number of districts - 640
Highest Populous District - Thane (Mumbai)
100% Literacy District - Palakkad (Kerala)
100% Banking State - Kerala
100% Banking District - Palakkad (Kerala)
Density of Population in India - 382 sq. km
Increase in population (during 2001-2011) - 181 million
 

वेर्बल रीजनिंग क्विज

वेर्बल रीजनिंग क्विज


निर्देश (Q. 1-8): दिए गए विकल्पों से सम्बंधित शब्द/अक्षर/संख्या का चयन करें : 


1. जैसे लेखांक का सम्बन्ध पाठक से है, उसी प्रकार से उत्पादक सम्बंधित है :
(a) विक्रेता से
(b) उपभोक्ता से
(c) निर्माता से
(d) संविदाकार (Contractor) से



2.  नाटकत्रय: उपन्यास:?
(a) गन: कारतूस
(b) चावल : भूसा
(c) दूध: क्रीम
(d) सीरियल: कड़ी (Episode)


3.  कॉलेज: डीन:: संग्रहालय:?
(a) क्यूरेटर
(b) वार्डर
(c) अभिरक्षक
(d) पर्यवेक्षक


4.  BC : FG : : ?
(a) PQ : ST
(b) HI : LM
(c) AD : PQ
(d) JK : LM


5.  JLNP : OMKI : : SUWY : ?
(a) FGHI
(b) MLKJ
(c) PLHD
(d) XVTR


6.  RATIONAL,  RATNIOLA से सम्बंधित है उसी प्रकार TRIBAL सम्बंधित है?  
(a) TIRLAB
(b) TRIALB
(c) TIRLBA
(d) TRILBA


7.  182 : ? : : 210 : 380
(a) 156
(b) 240
(c) 272
(d) 342


8.  42 : 56 : : 110 : ?
(a) 18
(b) 132
(c) 136
(d) 140


निर्देश (Q. 9-12) :  उस विकल्प का चयन करें जो अन्य तीन से भिन्न है :
9.
(a) ईमानदार
(b) इंटेलिजेंट
(c) गद्दार
(d) समझदार


10.
(a) हर्ब
(b) फूल
(c) पेड़
(d) झाड़ी


11.
(a) मछली: छिछला पानी
(b) गाय: झुंड
(c) भेड़: झुंड
(d) मानव: भीड़


12.
(a) 35
(b) 49
(c) 50
(d) 63
 

रेलवे भारतीय परीक्षा के लिए विशेष क्विज

रेलवे भारतीय परीक्षा के लिए विशेष क्विज


1. सार्क का पहला शिखर सम्मेलन में आयोजित किया गया था
(1) काठमांडू
(2) कोलंबो
(3) नई दिल्ली
(4) ढाका


2. फ्लैश बल्ब बना होता है :
(1) कॉपर के तार से
(2) बेरियम के तार से
(3) मैगनीशियम के तार से
(4) चांदी के तार से
 3. वक्र विभिन्न दबाव पर गैस के आयतन-ताप व्यवहार को दर्शता है, उसे  कहते हैं  
(1) इसोचोर्स (isochors)
(2) इसोबार्स (isobars)
(3) V.T.P. वक्र (curve)
(4) इसो करव (isocurves)
 4. बाघ परियोजना शुरूआत हुई थी : 
(1) 1973 में
(2) 1976 में
(3) 1978 में
(4) 1983 में
 5. TRYST के बीच में इसे कितने शब्द है वर्णमाला के अनुसार कितने शब्द है?
(1) कोई नहीं
(2) 2
(3) 3
(4) 4
 6. दिए गये विकल्प से उस समुच्चय को चुने जोकि (23, 29, 31) के सामान है l 
(1) (17, 21, 29)
(2) (31, 37, 49)
(3) (13, 15, 23)
(4) (41, 43, 47)
 7. यदि “VEHEMENT” को “VEHETNEM” के रूप में लिखा जाता है तो “MOURNFUL” को आप किस प्रकार लिखेंगे?  
(1) MOURLUFN
(2) MOUNULFR
(3) OURMNFUL
(4) URNFULMO
 8. MOLLIFY को APPEASE के रूप में लिखा जाता है तो APPURTENANCE लिखा जायेगा?  
(1) gratify
(2) avarice
(3) accessory
(4) amend
 9. प्रदुमन जानकी से बड़ा है, श्रेष्ठ, क्षमा से बड़ा है;  रविंदर, श्रेष्ठ से बड़ा नहीं है परन्तु जानकी से बड़ा है l क्षमा जानकी से बड़ी नहीं है, सबसे छोटा कौन है?
(1) प्रदुमन
(2) जानकी
(3) श्रेष्ठ 
(4) क्षमा
 10. (9321 ÷ 5406 ÷ 1001) (498 + 929 + 660) =?
(1) 13.5
(2) 4.56
(3) 3.6
(4) 7.5
 11.   561204 x 58 =? x 55555
(1) 606
(2) 646
(3) 586
(4) 716
 12.  0, 1, 2, 3 और 4 से बनाने वाली 5 अंकों की सबसे बड़ी और सबसे छोटी संख्या का अंतर है : 
(1) 32976
(2) 32679
(3) 32769
(4) इनमे से कोई नहीं.
 13. समान्तर चतुर्भुज जिसका आधार 9 सेमी और ऊंचाई 4 सेमी है, उसका क्षेत्रफल (वर्ग सेमी में) है :  
(1) 9
(2) 4
(3) 36
(4) 13
 14. वह संख्या जो न तो योगिक संख्या है, न ही अभाज्य संख्या है : 
(1) 0
(2) 1
(3) 3
(4) 2
 15. किसी कमरे की लम्बाई उसकी चौड़ाई का तीन गुना है l यदि उसका परिमाप 64 सेमी है, तो चौड़ाई (सेमी में) है :  
(1) 64
(2) 32
(3) 16
(4) 8
 16.अदिति 100 पेज वाली टिनटिन बुक के 4/5 को पढ़ती है l अदिति ने कितने पेज नहीं पढ़े हैं :  
(1) 40
(2) 60
(3) 80
(4) 20
 17. रेडियोधर्मिता की इकाई है :
(1) मेगावोल्ट
(2) क्यूरी
(3) वेबर
(4) क्वार्क
 18. किसी बॉक्स में कुछ सिक्के है (प्रत्येक की संख्या सामान है) जिसमे, एक रुपए, 50 पैसे, 25 पैसे, 10 पैसे, 5 पैसे, 2 पैसे, 1 पैसे l बॉक्स में रखे सिक्कों का कुल मूल्य Rs.1158 है l प्रत्येक मान में सिक्कों की संख्या ज्ञात करें : 
(1) 500
(2) 400
(3) 700
(4) 600
 19. समचतुर्भुज के विकर्ण कर्मश 12 सेमी और 20 सेमी है, उसका क्षेत्रफल (वर्ग सेमी में) है : 
(1) 120
(2) 12
(3) 20
(4) 240
 20. किसी रोड की लम्बाई एक किलोमीटर है l हमारे पास एक साधारण लैंप पोस्ट है, प्रत्येक छोर पर एक लैंप पोस्ट लगया जाता है, को क्रमागत लैंप पोस्ट के बीच की दुरी 25 मीटर है, आवश्यक लैंप पोस्टों की संख्या है :
(1) 41
(2) 51
(3) 61
(4) 42



उत्तर
01.4
02.3
03.2
04.1
05.1
06.4
07.1
08.3
09.4
10.3
11.3
12.1
13.3
14.2
15.4
16.4
17.2
18.4
19.1
20.1

भारतीय राज्यव्यवस्था पर आधारित प्रश्नोत्तरी

भारतीय राज्यव्यवस्था पर आधारित प्रश्नोत्तरी


1. भारतीय नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों समाहित किया गया है:
(a) संविधान के भाग- I मैं
(b) संविधान के भाग III
(c) संविधान के भाग iv - A
(d) संविधान के उपरोक्त किसी भी भाग में नहीं l


2. निम्न में से कौन भारतीय संविधान की मसौदा समिति के सदस्य नहीं थे?
(a) बी.आर. अम्बेडकर
(b) के.एम. मुंशी
(c) अल्लादी कृष्णास्वामी अय्यर
(d) महात्मा गांधी
 3. भारत के उप-राष्ट्रपति के पद के लिए की गयी निम्नलिखित आवश्यक योग्यताओं में से कौन सा गलत तरीके से सूचीबद्ध की गयी है?
(a) वह भारत का नागरिक होना चाहिए
(b) उसकी आयु पैंतीस या उससे अधिक होनी चाहिए
(c) वह राज्य सभा का सदस्य होना चाहिए
(d) वह भारत सरकार या किसी राज्य सरकार या किसी भी स्थानीय सरकार या अन्य प्राधिकारी के तहत सरकार के नियंत्रण के अधीन किसी भी लाभ के पद नहीं होना चाहिए l
4. विधान सभा के अध्यक्ष को अपने सामान्य अवधि से पहले पद से हटाया जा सकता है:
(a) मुख्यमंत्री के द्वारा
(b) राज्यपाल के द्वारा
(c) विधान सभा की बहुमत या कुल सदस्यता के मत से पारित प्रस्ताव से l 
(d) इनमे से कोई भी नहीं
 5. राष्ट्रपति के पद की रिक्ति को भरा जाना चाहिए:
(a) 90 दिन के भीतर
(b) 6 दिन के भीतर
(c) एक के भीतर
(d) संसद द्वारा निर्धारित अवधि में भीतर
 6. केंद्र सरकार, राज्य सरकारों को निर्देश दे सकती हैं:
(a) केवल संघ सूची में विषयों के संबंध में
(b) केवल समवर्ती सूची में विषयों के संबंध में
(c) यहां तक कि राज्य सूची के विषयों के संबंध में
(d) इनमे से कोई भी नहीं

 7. निर्देशक सिद्धांतों संविधान में शामिल किया गया:
(a) देश में एक लोकतांत्रिक सरकार को सुनिश्चित के उद्देश्य से 
(b) एक मजबूत केंद्र सरकार प्रदान के उद्देश्य से
(c) कल्याणकारी राज्य की स्थापना के उद्देश्य से
(d) समाज के कमजोर वर्गों के जीवन स्तर को उठाने के उद्देश्य से
 8. विधान सभा की बैठक की लिए गण पूर्ति है :
(a) कुल सदस्यता या दस का दसवां
(b) दस
(c) 25
(d) अध्यक्ष द्वारा निर्धारित
9. राज्यसभा में राज्यों को :
(a) उनकी जनसंख्या के अनुसार  सीटें दी गयी हैं
(b) समान प्रतिनिधित्व दिया गया है
(c) जनसंख्या और आर्थिक स्थिति के आधार पर सीटें दी गयी है
(d) वर्तमान आर्थिक स्थिति के आधार पर सीटें दी गयी
 10. राज्यसभा में अधिकतम प्रतिनिधित्व दिया गया है:
(a) उत्तर प्रदेश को
(b) पश्चिम बंगाल
(c) महाराष्ट्र को
(d) उत्तर प्रदेश के साथ ही पश्चिम बंगाल


उत्तर
1.c
2.d
3.c
4.c
5.b
6.c
7.c
8.a
9.a
10.a

 

Maths 1 chapter with quiz

https://youtu.be/eKLAp4IO52I https://youtu.be/eKLAp4IO52I