Thursday, 7 July 2016

U.P POLICE SUB INSPECTOR परीक्षा के लिए रीजनिंग क्विज

U.P POLICE SUB INSPECTOR परीक्षा के लिए रीजनिंग क्विज












1.  यदि अनुज ने पाया की वह किसी पंक्ति में दायें से 12 वां और दायें से चौथा है, पंक्ति में कितने लड़के और जोड़े जाए जिससे पंक्ति में 28 लड़के हो जाएँ?   
(a) 12
(b) 13
(c) 14
(d) 20



2.  60 छात्रों की कक्षा में, लड़कों की संख्या लड़कियों की संख्या का दो गुणा है, विमल का स्थान शीर्ष से 17 वां है, यदि विमल के आगे 9 लड़कियां है, रैंक में उसके पीछे कितने लड़के हैं?   
(a) 3
(b) 7
(c) 12
(d) 23



3.  39 विद्यार्थियों की किसी कक्षा में रवि विपुल से 7 स्थान आगे है l यदि विपुल का स्थान अंतिम से 17 वां है, तो प्रारंभ से रवि का कौन-सा स्थान है? 


(a) 14 वां
(b) 15t वां
(c) 16 वां
(d) 17 वां



4.  लडको की किसी पंक्ति में रिचर्ड 15वें स्थान पर है l जिनके लड़के उसके आगे खड़े हैं उनसे तिगुने उसके पीछे खड़े है l तो रिचर्ड और पंक्ति के अंत से  7 वें स्थान वाले लड़के के बीच कितने लड़के खड़े है? 


(a) 33
(b) 34
(c) 35
(d) आंकड़े अपर्याप्त



5.  40 लड़कों किसी पंक्ति में, P बाएं से तेरहवें स्थान पर और Q दायें छोरे से नौवें स्थान पर है l तो P और R के बीच कितने बच्चे बैठे है यदि R, Q के बाएं से चौथे स्थान पर है? 
(a) 12
(b) 13
(c) 14
(d) 15



6.  35 छात्रों की किसी पंक्ति में,  कुनाल का स्थान अंतिम स्थान से 7वां जबकि सोनल का स्थान शीर्ष से 9 वां है l पुलकित दोनों के ठीक बीच है, पुलकती से कुनाल का कौन-सा स्थान है?   
(a) 9
(b) 10
(c) 11
(d) 13



7.  लड़कों की किसी पंक्ति में,  A पंद्रहवें स्थान पर है और B दायें से चौथे स्थान पर है l A और B के बीच 3 लड़के हैं l C, A के दायें है l C की दायें से कौन-सा स्थान है?  
(a) 9th
(b) 10th
(c) 12th
(d) 13th



8.  किसी कक्षा में N का पांचवा स्थान है, S का अंतिम से eighth स्थान है l यदि T,  N के बाद  छठे स्थान पर है और N और S के ठीक बीच है, तो कक्षा में कितने छात्र हैं?   
(a) 23
(b) 24
(c) 25
(d) 26



9. अनिल बाएं से पांचवे स्थान पर है और विमल दायें छोर से बारहवें स्थान पर है l यदि विमल को अनिल से 3 स्थान शिफ्ट कर दिया जाता है, तो वह बाएं से 10 वें स्थान पर हो जाएगा l उस पंक्ति में कुल कितने बच्चे है  
(a) 21
(b) 22
(c) 23
(d) 24



10. किसी पंक्ति में, साहिल पीछे से नौवा है l वरुण का सामने से आठवां स्थान है l निखिल दोनों के बीच में खड़ा है l पंक्ति में अधिकतम कितने लड़के खड़े हो सकते हैं?   
(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) 14



उत्तर
1. b
2. c
3. c
4. c
5. c
6. b
7. a
8. b
9. d
10. b

No comments:

Post a Comment

Maths 1 chapter with quiz

https://youtu.be/eKLAp4IO52I https://youtu.be/eKLAp4IO52I