Saturday, 9 July 2016

U.P POLICE S.I परीक्षा के लिए रीजनिंग क्विज


U.P POLICE S.I परीक्षा के लिए रीजनिंग क्विज






निर्देश (Q. 1-10) : निम्नलिखित प्रश्नों में अक्षरों का कौन सा युग्म रिक्त स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई अक्षर श्रृंखला को पूरा करेगा?



1.__ op __ mo __ n __ __ pnmop __
(a) mnpmon   
(b) mpnmop
(c) mnompn  
(d) mnpomn
2.__ tu __ rt __ s __ __ usrtu __
(a) rtusru   
(b) rsutrr
(c) rsurtr  
(d) rsurts



3.bca __ b __ aabc __ a __ caa
(a) acab    
(b) bcbb
(c) cbab   
(d) ccab



4.ab __ d __ aaba __ na __ badna __ b
(a) andaa   
(b) babda
(c) badna   
(d) dbanb



5.a __ bbc __ aab __ cca __ bbcc
(a) bacb   
(b) acba
(c) abba   
(d) caba



6.cccbb __ aa __ cc __ bbbaa __ c
(a) acbc    
(b) baca
(c) baba   
(d) acba



7.__ bbca __ bcca __ ac __ a __ cb
(a) abcba    
(b) acbab
(c) bacab  
(d) bcaab



8.__ bcc __ ac __ aabb __ ab __ cc
(a) aabca   
(b) abaca
(c) bacab   
(d) bcaca



9.b __ b __ bb __ __ bbb __ bb __ b
(a) bbbbba   
(b) bbaaab
(c) ababab  
(d) aabaab



10.a __ bc __ c __ abb __ bca __
(a) cccbc   
(b) cbbac
(c) accba   
(d) abbba



उत्तर
1. (a) mopn/mopn/mopn/moppn
2. (d) rtus/rtus/rtus/rtus
3. (a) bcaa/bcaa/bcaa/bcaa
4. (a) abadna/abadna/abadna/ab
5. (b) aabbcc/aabbcc/aabbcc
6. (b) cccbbb/aaaccc/bbbaaa/c
7. (b) abbc/ac/bcca/ba/caab/cb
8. (c) bbccaa/ccaabb/aabbcc
9. (c) babb/bbab/bbba/bbbb
10. (c) aabcc/ccabb/bbcaa

Friday, 8 July 2016

CURRENT AFFAIRS QUIZ FOR U.P POLICE S.I


1. निम्नलिखित  में से किस राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल के दो साल पूरे होने के अवसर पर “स्मार्ट विलेज ” कार्यक्रम का शुभारम्भ किया है?
a. गुजरात
b. राजस्थान
c. बिहार
d. उत्तर प्रदेश
 2. गुवाहाटी के इंदिरा गाँधी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में आइजोल एफ. सी. को 5-0 से हरा कर फेडरेशन कप का ख़िताब किस टीम /क्लब ने अपने नाम किया. टीम ने यह टूर्नामेंट 8 वर्ष बाद जीता है I
a. चर्चिल ब्रदर्स
b. ईस्ट बंगाल
c. मोहेम्मदन स्पोर्टिंग
d. मोहन बगान 
 3. मुंबई में बी. सी .सी .आई. की विशेष आम बैठक में निर्विवाद रूप से किसे अध्यक्ष चुना गया जबकि अजय सिरके को सचिव चुना गया?
a. शशांक मनोहर
b. शरद पवार
c. अनुराग ठाकुर
d. राजीव शुक्ला 
 4. हाल में ही सबसे दिग्गज ओलंपिक विजेता ---------- , जिन्होंने 1936 ओलंपिक खेलो में हंगरी की स्वर्ण पदक विजेता वातेर्पोलो टीम के सदस्य थे जिनका देहांत 102 वर्ष की अवस्था में हो गया I
a. संदोर तरीक्स
b. अन्सिंत ग्रीक
c. ऑस्कर स्वान
d. ओक्साना चुसोवितिना
e. उपर्युक्त में से कोई नहीं
 5.  इस सीजन का दूसरा ग्रैंड स्लैम “फ्रेंच ओपन ” हाल ही में पेरिस में शुरु हुआ I निम्नलिखित में से यह खेल किस से सम्बिधित है ?
a. फुटबॉल
b. चेस
c. टेनिस
d. हॉकी
 6. भारत के शीर्ष बिलियर्ड ख़िलाड़ी पंकज आडवानी ने एशियाई 6 – रेड स्नूकर ख़िताब जीत कर इतिहास रच दिया है  I इस जीत के बाद आडवानी 6 – रेड स्नूकर के विश्व एवं महाद्वीप दोनों खिताबो को एक ही समय में धारण करने वाले विश्व के प्रथम खिलाड़ी बन गए है I यह खेल कहाँ आयोजित किये गए थे ?
a. नई दिल्ली
b. अबू धाबी
c. टोक्यो
d. पेरिस
e. बीजिंग
 7. इनमें से पूर्व वित्त सचिव कौन हैं ,जिन्होंने तीन वर्ष के लिए नीति आयोग के मुख्य सलाहकार (सामाजिक क्षेत्र ) नियुक्त किये गए थे?
a. राजीव महर्षी
b. हसमुख अधिया
c. नृपेन्द्र मिश्र
d. रतन पी वतल
e.  उपरोक्त मे से कोई नहीं
 8. अमेरिका के राष्ट्रपति  बराक ओबामा  तीन दिन के वियतनाम और जापान दौरे पर हैं Iअमरीकी राष्ट्रपति के रूप में ओबामा  का यह पहला वियतनाम दौरा है ,जिसका उद्देश्य अपने पुराने शत्रु को नए भागीदार के रूप में परिवर्तित करना है I जापान के प्रधानमंत्री हैं –
a. न्गुयेन क्सुँ फुक
b. हसन रौहानी
c. शिंजो आबे
d. ली केकिंग
e. उपरोक्त मे से कोई नहीं
 9. किस राज्य ने कृत्रिम प्रचार कर्यक्रम की शुरुआत की?
a. हिमाचल प्रदेश
b. उत्तर प्रदेश
c. मध्य प्रदेश
d. राजस्थान
e. गुजरात
 10. भारतीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की यात्रा के दौरान भारत ने किस देश के साथ रक्षा सहयोग पर चार समझौता-ज्ञापन (MOUs) पर हस्ताक्षर किया?  
 a. ईरान
 b. चीन
 c. रूस
 d. सयुक्त राष्ट्र अमेरिका
 e. ओमान

U.P POLICE S.I परीक्षा के लिए पर्यावरण प्रश्नोत्तरी


U.P POLICE S.I परीक्षा के लिए पर्यावरण प्रश्नोत्तरी




1. संक्रमिका (Ecotone) के सम्बन्ध  में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
A. यह दो अलग अलग पारिस्थितिकी प्रणालियों का संगम बिंदु होता है
B. यह दो एक जैसी पारिस्थितिकी प्रणालियों का संगम बिंदु होता है
C. यहाँ प्रजातियों का जनसंख्या बहुत कम होता है
D. उपरोक्त सभी






 2. पर्यावरण के संदर्भ में, शब्द "गंदा दर्जन" किस को संदर्भित करता है?
A. 12 सबसे हानिकारक ग्रीन हाउस गैस
B. 12 ओजोन क्षयकारी पदार्थ
C. 12 सतत जैविक प्रदूषण
D. इनमें से कोई नहीं



3. जीव मण्डल के विषय में निम्नलिखित में कौन-सा कथन गलत है?
 A. जीव मण्डल, स्थलमंडल, जलमंडल और वायुमंडल का संयोजन है
B. जीव मण्डल उत्तर और दक्षिण ध्रुव के चरम पर नहीं है
C. जीवों जीव मण्डल में एक सामान रूप से उपस्थित हैं
 D. उपरोक्त सभी



4. कार्बन क्रेडिट क्या है?
A. यह कार्बन उत्सर्जन की अनुमति दी और वास्तव में उत्सर्जित कार्बन के बीच का अंतर है
B. यह प्रदूषण को कम करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा दी जाने वाली ऋण राशि है
C. यह ऋण गरीबों को आधुनिक स्टोव खरीदने के लिए दिया जाता है l 
D. उपरोक्त सभी



5. मूंगे के विरंजन का अर्थ क्या है?
 A. जलवायु परिवर्तन के कारण मूंगे रंग और चमक में होने वाला परिवर्तन l 
B. समुद्री व्यापार  में होने वाले मछली उद्योग अत्यधिक प्रभाव पड़ना
C. a और b दोनों 
D. उपरोक्त में से कोई नहीं



6. ग्लोबल वार्मिंग में CO2, CH4, CFCs और N2O का सापेक्षित भूमिका है : 
A. क्रमश: 50 %, 30 %, 10 % और 10 %
B. क्रमश: 60%, 20%, 14%,  और  6%
C. क्रमश: 40 %, 30%, 20% और  10%
D. उपरोक्त में से कोई नहीं



7. निम्न में से किसे गैसीय प्रदूषकों को नियंत्रित करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है?
A. अर्रेस्टर
B. भस्मीकरण (Incineration)
C. अवशोषण
D. उपरोक्त में से कोई नहीं



8. उच्च जैविक ऑक्सीजन मांग (बीओडी) क्या इंगित करता है?
A. माइक्रोबियल प्रदूषण का उच्च स्तर
B. माइक्रोबियल प्रदूषण का निम्न  स्तर
C. माइक्रोबियल प्रदूषण का अभाव
D. पूरी तरह से शुद्ध पानी



9. किसी भू क्षेत्र में कितने प्रतिशत वनों के लिए होना चाहिए?
A. 21 %
B. 25%
C. 17%
D. 33%



10. जैव विविधता हॉटस्पॉट को किस आधार विश्लेषित किया जाता है:
A. स्थानिक फूल पौधे और खतरों के आधार पर
B. स्थानिक फूल पादपों के आधार पर
C. फूल वाले पौधों की प्रजातियों के आधार पर
D. उपरोक्त में से कोई नहीं



उत्तर
1. A
2. C
3. C
4. A
5. A
6. B
7. C
8. A
9. D
10. A

Thursday, 7 July 2016

U.P POLICE S.I MATHS

1. किसी चुनाव में, केवल दो उम्मीदवार है, जिस उम्मीदवार को 62 मत प्राप्त हुए वह 144  मतों से जीत गया l कुल डाले गए मतों की संख्या ज्ञात करें l 
(a) 1200
(b) 1800
(c) 700
(d) 600



2. किसी चुनाव में, केवल दो उम्मीदवार है, जिस उम्मीदवार को 43 मत प्राप्त हुए वह 420 मतों से अस्वीकार कर दिया गया  l कुल डाले गए मतों की संख्या ज्ञात करें l
(a) 3000
(b) 600
(c) 1200
(d) 2400



3. राम और मोहन किसी परीक्षा में बैठे l यदि दोने के अंको का अंतर 60 है और उनके अंकों की प्रतिशता की बीच 30 का अंतर है l परीक्षा में पूर्णांक कितने है l   
(a) 220
(b) 200
(c) 300
(d) 400



4. A और B किसी परीक्षा में बैठे हैं l यदि उनके अंको का योग 25 है और उनके अंको की प्रतिशतता का अंतर 20% है l परीक्षा में पूर्णांक कितने है l  
(a) 125
(b) 100
(c) 80
(d) 120



5. एक प्रकार के तरल में 25% दूध है अन्य में 30% दूध है l A किसी बर्तन में पहले तरल के छठे हिस्से को और दूसरे तरल के चौथे हिस्से को डालता है l नए मिश्रम में दुघ की मात्रा ज्ञात करें l  
(a) 27%
(b) 25%
(c) 24%
(d) 23%



6. एक प्रकार के तरल में 14% दूध है अन्य में 24% दूध है l A किसी बर्तन में पहले तरल के पांचवे  हिस्से को और दूसरे तरल के पांचवे हिस्से को डालता है l नए मिश्रम में दुघ की मात्रा ज्ञात करें l
(a) 19
(b) 29
(c) 20
(d) 21



7. दैनिक मजदूरी में 20%  की वृद्धि होने पर, अब किसी व्यक्ति को 24 प्रति दिन प्राप्त होने है l वृद्धि से पहले उसकी दैनिक मजदूरी है?    
(a) 30
(b) 20
(c) 10
(d) 22



8. श्रमशक्ति में कमी हामी होने के कारण किसी फैक्ट्री में 25% की कमी हो जाती l वास्तविक उत्पादन को पुन्य प्राप्त करने के लिए काम के घंटो में कितने प्रतिशत कमी हो जायेगी?    
(a) 25%
(b) 24%
(c) 100/3%
(d) 26%



9. दो संख्याएँ, तीसरी संख्या से क्रमश 8% और 32%, से अधिक हैं l पहली संख्या दूसरी संख्या का कितना प्रतिशत है?  
(a) 800/11%
(b) 900/11%
(c) 1000/11%
(d) 950/11%



10. एक बिजली के ठेकेदार ने एक निश्चित मात्र में तार, ख़रीदा, जिसमे से 10%  चोरी हो हो गया, शेष बचे 85% का प्रयोग करने के बाद, उसके बाद 47 m 25  तार शेष बचा, उसने कितना तार ख़रीदा था   
(a) 350 m
(b) 320 m
(c) 300 m
(d) 370 m

U.P POLICE SI इतिहास प्रश्नोत्तरी

इतिहास प्रश्नोत्तरी















1. सूची-I का सूची—II से मिलान करें और दिए गए कोड का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन करें :  



      सूची-I (प्रकाशन)        सूची- II
A. वन्दे मातरम            1.  एनी बेसेंट
B. कॉमन वील              2.  भूपेंद्र नाथ दत्ता
C. दा प्यूपिल                3.  बिपिन चन्द्र पाल
D. युगांतर                    4.  लाला लाजपत राय



कोड  : A B C D
(a) 2 4 1 3
(b) 3 1 4 2
(c) 2 1 4 3
(d) 3 4 1 2



2. निम्नलिखित लेखकों में से किस ने प्रसिद्ध उत्कृष्ट पुस्तक ‘ए पैसेज टू इंडिया’ का लेखन किया?  
(a) मार्क ट्वेन
(b) नयनतारा सहगल
(c) नीरद चंद्र चौधरी
(d) ई.एम. फोरस्टर



3. शिक्षक दिवस किस के जन्मदिन पर मनाया जाता है
(a) जवाहर लाल नेहरु 
(b) एस. राधाकृष्णन 
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) इंदिरा गांधी






4. राष्ट्रीय कैलेंडर में, जो सका संवत पर आधारित है, उसे किस वर्ष अवगत करवाया गया?
(a) 1957
(b) 1951
(c) 1949
(d) 1947



5. भारत स्वतंत्रता संग्राम के संदर्भ में निम्नलिखित घटनाओं में से सबसे पहले कौन-सी घटना घटित हुई?
(a) गांधी-इरविन पैक्ट
(b) लखनऊ संधि
(c) क्रिप्स मिशन प्रस्तावों
(d) अगस्त प्रस्ताव






6. ‘बन्दे मातरम’ समाचार पत्र का प्रारंभ निम्न में से किस ने किया? 
(a) बरिंदर कुमार घोस
(b) बिपिन चन्द्र पाल 
(c) देवेन्द्र नाथ टैगोर
(d) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी



7. जब भारत को स्वतंत्र मिली, उस समय इंग्लैंड का प्रधान मंत्री कौन था?
(a) एटली
(b) चर्चिल
(c) थैचर
(d) विल्सन



8. आई.सी.एस में चुने गए पहले भारतीय थे?
(a) सत्येंद्र नाथ टैगोर
(b) सरोजिनी नायडू
(c) लाला लाजपत राय
(d) सी आर दास



9. कैबिनेट मिशन की  अध्यक्षता किस ने की?
(a) स्टेफोर्ड क्रिप्स  
(b) ए वी अलेक्जेंडर
(c) लार्ड पथिक लॉरेंस
(d) इनमें से कोई नहीं 



10. किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल ने भारत में डाक टिकट की शुरुआत की थी?
(a) लार्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड ऑकलैंड
(c) लॉर्ड कैनिंग
(d) लॉर्ड विलियम बेंटिक


उत्तर
1. B
2. D
3. B
4. A
5. B
6. B
7. A
8. A
9. C
10. A

U.P POLICE SUB INSPECTOR परीक्षा के लिए रीजनिंग क्विज

U.P POLICE SUB INSPECTOR परीक्षा के लिए रीजनिंग क्विज












1.  यदि अनुज ने पाया की वह किसी पंक्ति में दायें से 12 वां और दायें से चौथा है, पंक्ति में कितने लड़के और जोड़े जाए जिससे पंक्ति में 28 लड़के हो जाएँ?   
(a) 12
(b) 13
(c) 14
(d) 20



2.  60 छात्रों की कक्षा में, लड़कों की संख्या लड़कियों की संख्या का दो गुणा है, विमल का स्थान शीर्ष से 17 वां है, यदि विमल के आगे 9 लड़कियां है, रैंक में उसके पीछे कितने लड़के हैं?   
(a) 3
(b) 7
(c) 12
(d) 23



3.  39 विद्यार्थियों की किसी कक्षा में रवि विपुल से 7 स्थान आगे है l यदि विपुल का स्थान अंतिम से 17 वां है, तो प्रारंभ से रवि का कौन-सा स्थान है? 


(a) 14 वां
(b) 15t वां
(c) 16 वां
(d) 17 वां



4.  लडको की किसी पंक्ति में रिचर्ड 15वें स्थान पर है l जिनके लड़के उसके आगे खड़े हैं उनसे तिगुने उसके पीछे खड़े है l तो रिचर्ड और पंक्ति के अंत से  7 वें स्थान वाले लड़के के बीच कितने लड़के खड़े है? 


(a) 33
(b) 34
(c) 35
(d) आंकड़े अपर्याप्त



5.  40 लड़कों किसी पंक्ति में, P बाएं से तेरहवें स्थान पर और Q दायें छोरे से नौवें स्थान पर है l तो P और R के बीच कितने बच्चे बैठे है यदि R, Q के बाएं से चौथे स्थान पर है? 
(a) 12
(b) 13
(c) 14
(d) 15



6.  35 छात्रों की किसी पंक्ति में,  कुनाल का स्थान अंतिम स्थान से 7वां जबकि सोनल का स्थान शीर्ष से 9 वां है l पुलकित दोनों के ठीक बीच है, पुलकती से कुनाल का कौन-सा स्थान है?   
(a) 9
(b) 10
(c) 11
(d) 13



7.  लड़कों की किसी पंक्ति में,  A पंद्रहवें स्थान पर है और B दायें से चौथे स्थान पर है l A और B के बीच 3 लड़के हैं l C, A के दायें है l C की दायें से कौन-सा स्थान है?  
(a) 9th
(b) 10th
(c) 12th
(d) 13th



8.  किसी कक्षा में N का पांचवा स्थान है, S का अंतिम से eighth स्थान है l यदि T,  N के बाद  छठे स्थान पर है और N और S के ठीक बीच है, तो कक्षा में कितने छात्र हैं?   
(a) 23
(b) 24
(c) 25
(d) 26



9. अनिल बाएं से पांचवे स्थान पर है और विमल दायें छोर से बारहवें स्थान पर है l यदि विमल को अनिल से 3 स्थान शिफ्ट कर दिया जाता है, तो वह बाएं से 10 वें स्थान पर हो जाएगा l उस पंक्ति में कुल कितने बच्चे है  
(a) 21
(b) 22
(c) 23
(d) 24



10. किसी पंक्ति में, साहिल पीछे से नौवा है l वरुण का सामने से आठवां स्थान है l निखिल दोनों के बीच में खड़ा है l पंक्ति में अधिकतम कितने लड़के खड़े हो सकते हैं?   
(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) 14



उत्तर
1. b
2. c
3. c
4. c
5. c
6. b
7. a
8. b
9. d
10. b

U.P POLICE SUB INSPECTOR ....भारतीय राज्यव्यस्था सम्बंधित प्रश्नोत्तरी

भारतीय राज्यव्यस्था सम्बंधित प्रश्नोत्तरी










1. लोक सभा द्वारा पारित धन विधेयक राज्य सभा द्वारा पारित मान लिया जाता है, जब उच्च सदन (राज्य सभा) द्वारा-----------के भीतर कोई कार्रवाही नहीं की जाती l 
 (1) 10 दिनों में
(2) 14 दिनों में
(3) 20 दिनों में
(4) 30 दिनों में












2. किसके विधेयक द्वारा सरकार एक वर्ष के लिए प्रस्तावित राजस्व की वसूली करती है?
(1) आर्थिक विधेयक
(2) वित्त विधेयक
(3) पूरक विधेयक
(4) इनमें में से कोई नहीं



3. केंद्रीय मंत्रिपरिषद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है :
(1) केवल राज्यसभा में
(2) केवल लोकसभा में
(3) राज्य सभा और लोक सभा दोनों स्थानों पर
(4) राज्य विधानसभाओं में


4. संसद में 'अविश्वास प्रस्ताव' के विषय में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(a) संविधान में इसका कोई जिक्र नहीं है।
(b) एक 'अविश्वास प्रस्ताव' की शुरूआत से दूसरे 'अविश्वास प्रस्ताव' के बीच छह महीने का अंतर होता है l 
(c) इसे सदन में रखे जाने से पूर्व कम से कम 100 सदस्य इसका समर्थन करें l
(d) यह केवल लोकसभा में रखा जाता है l



(1) (b) और  (d)      
(2) (a) , (b), (c) और  (d)
(3) (a) , (b), और  (c)         
(4) (a) and (d)



5. भारत की संसद में मनी बिल किस की संस्तुति पर रखा जाता है? 
(1) राष्ट्रपति        
(2) प्रधानमंत्री
(3) लोक सभा अध्यक्ष
(4) केंद्रीय वित्त मंत्री



6. जब कोई विधयेक को सयुंक्त बैठक में रखा जाता है तो उसने किस बहुमत से पारित करना होता है?
(1) उपस्थित और मतदान करने वाले सदस्यों के साधारण बहुमत से
(2) उपस्थित और मतदान करने वाले सदस्यों के तीन चौथाई बहुमत से
(3) सदन के दो तिहाई बहुमत से
(4) सदन के कुल सदस्यों के पूर्ण बहुमत से



7. यदि मनी बिल लोकसभा में पारित कर दिया जाता है और राज्यसभा द्वारा 14 दिन के भीतर वापिस नहीं किया जाता है, तो
 (1) लोक सभा इस पर विचार करती है
(2) मनी बिल अस्वीकार हो जाएगा
(3) राष्ट्रपति को इस पर चर्चा करने के लिए दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुलाने होगा
(4) बिल राष्ट्रपति सहमति और हस्ताक्षर उनके पास भेजा जाएगा





8. देश की किसी भी देश की पहली  प्रधानमंत्री  कौन थी ?
(1) गोल्डा मीर
(2) मार्गरेट थैचर
(3) इंदिरा गांधी
(4) सिरिमाओ भंडारनायके



9. भारत में, प्रधानमंत्री ने कब तक अपने पद पर रह सकता है?
(1) सशस्त्र बलों के समर्थन से
(2) राज्यसभा बहुमत रहने तक
(3) लोकसभा में बहुमत रहने तक
(4) लोगों के सहयोग से



10. प्रधानमंत्री का कार्यकाल कितना होता है?
(1) लोकसभा के कार्यकाल तक 
(2) राष्ट्रपति के कार्यकाल तक 
(3) लोकसभा में बहुमत रहने तक
(4) पांच वर्ष तक
 उत्तर
1. 2
2. 2
3. 2
4. 1
5. 1
6. 1
7. 4
8. 4
9. 3
10. 3

Maths 1 chapter with quiz

https://youtu.be/eKLAp4IO52I https://youtu.be/eKLAp4IO52I