SSC और रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए इतिहास प्रश्नोत्तरी
1. भारत के किस वायसराय के कार्यकाल के दौरान महान शहीदों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव फांसी दी गई थी?
(a) लॉर्ड कर्जन
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड इरविन
(c) लॉर्ड मिंटो
(d) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
2. नवंबर, 1919 को दिल्ली आयोजित किये गए अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन के अध्यक्ष के रूप में निम्नलिखित में से किसने चुना गया?
(a) मोतीलाल नेहरू
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) महात्मा गांधी
(c) एम.ए जिन्ना
(d) शौकत अली
3. निम्नलिखित में से कौन कैबिनेट मिशन का सदस्य नहीं था?
(a) सर स्टैफोर्ड क्रिप्स
(b) ए वी अलेक्जेंडर
(c) रेड्क्लिफ्फ़
(d) पथ विक्क लॉरेंस (Pethwick Lawrence)
4. लार्ड माउंटबेटन जब स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरलत थे तो समय निम्नलिखित में से किसने पाकिस्तान का गवर्नर जनरल बनाया गया?
(a) लार्ड माउंटबेटन
(b) एम.ए. जिन्ना
(c) लियाकत अली खान
(d) शौकत अली
5. आजाद हिंद फौज की स्थापना कहां हुई ?
(a) जापान में
(b) बर्मा में
(c) सिंगापुर में
(d) इंग्लैंड में
6. आईएनए का प्रसिद्ध ट्रेल लाल किले चलाया गया था____
(a) 1945 में
(b) 1946 में
(c) 1944 में
(d) 1947 में
7. ‘A nation in the making’ पुस्तक के रचनाकार थे?
(a) दीनबन्धु मित्र
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(d) सुभाष चंद्र बोस
8. निम्न कथनों पर ध्यान दें____
1. गांधी-इरविन पैक्ट
2. पहले गोलमेज सम्मेलन
3. साइमन कमीशन
4. पूना पैक्ट
इन घटना क्रमों का सही कालक्रम है____
(a) 1-4-3-2
(b) 2-1-3-4
(c) 3-2-1-4
(d) 2-3-1-4
9. दी गयी इतिहासिक घटनायों का निम्न में से कौन-सा कालक्रम सही है?
(a) सविनय अवज्ञा, आंदोलन, क्रिप्स मिशन, कैबिनेट मिशन प्लान
(b) क्रिप्स मिशन, सविनय अवज्ञा आंदोलन, कैबिनेट मिशन प्लान
(c) क्रिप्स मिशन, कैबिनेट मिशन प्लान, सविनय अवज्ञा आंदोलन
(d) सविनय अवज्ञा आंदोलन, कैबिनेट मिशन प्लान, क्रिप्स मिशन
10. गाँधी जी ने ‘करों या मरों’ का नारा किस आन्दोलन के दौरान दिया?
(a) खेड़ा सत्याग्रह
(b) असहयोग आंदोलन
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(d) भारत छोड़ो आंदोलन
उत्तर
1. A2. A
3. A
4. A
5. C
6. A
7. A
8. B
9. A
10. C
No comments:
Post a Comment