Saturday, 25 March 2017

G.K UPDATE



 

Q1. भारत में मुगल साम्राज्य किसने स्थापना की थी?
(a) अकबर महान
(b) ज़हीर-उद-दीन बाबर
(c) शाहजहां
(d) औरंगजेब


Q2. साइमन आयोग का 1927 में क्यों बहिष्कार किया गया था-
(a) आयोग में कोई भी भारतीय सदस्य नहीं था
(b) यह मुस्लिम लीग का समर्थन करता है
(c) कांग्रेस ने महसूस किया कि भारत के लोग स्वराज के हकदार हैं
(d) सदस्यों के बीच मतभेद थे

Q3. सहायक भारतीय गठबंधन में शामिल होने वाला पहला भारतीय शासक कौन था?
(a) नवाब अवध
(b) हैदराबाद के निजाम
(c) पेशवा बाजी राव द्वितीय
(d) त्रावणकोर के राजा

Q4. निम्नलिखित में से किस गुरु ने पंजाबियों की बोली जाने वाली भाषा के लिए गुरुमुखी लिपि की शुरुआत की थी?
(a) गुरु नानक
(b) गुरु अंगद
(c) गुरु अमरदास
(d) गुरु रामदास

Q5. ब्रिटिश द्वारा किसमें रोटोवरी निपटान पेश किया गया था?
(a) बंगाल प्रेसीडेंसी
(b) मद्रास प्रेसीडेंसी
(c) बॉम्बे प्रेसीडेंसी
(d) मद्रास और बॉम्बे प्रेसीडेंसीज

Q6. "यदि पत्थरों की पूजा करकेकोई भगवान पा सकता हैतो मैं एक पर्वत की पूजा करूंगायह किसने कहा था:
(a) कबीर
(b) नानक
(c) तुका राम  
(d) चैतन्य.

Q7. 1929 के लाहौर सत्र में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षता किसने की अध्यक्षता की थी?
(a) मोती लाल नेहरू
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) सी.आर. दास
(d) वल्लभभाई पटेल

Q8. निम्नलिखित में से किसने कराची सत्र, 1931 में मौलिक अधिकारों का प्रस्ताव तैयार किया था?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) आचार्य नरेंद्र देव
(c) सुभाष चंद्र बोस
(d) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद

Q9. “क्रिप्स प्रस्ताव एक क्रैशिंग बैंक के दिनांकित चेक थे यह किसने कहा था?
(a) जवाहरलाल नेहरू बैंक...
(b) सुभाष चंद्र बोस
(c) महात्मा गांधी
(d) एम.ए. जिन्ना

Q10. टुति-ए-हिंदुस्तान (भारत का तोता) के रूप में किसे जाना जाता है?
(a) अमीर खुसरू
(b) रॉय वानमल
(c) मलिक मुहम्मद जयसी
(d) पुरंदर खान

Q11.निम्नलिखित में से कौन  सहायक गठबंधन के साथ जुड़ा हुआ है?
(a) रॉबर्ट क्लाइव
(b) हेस्टिंग्स
(c) वेलेस्ले
(d) डलहौजी

Q12.निम्नलिखित में से किस  आंदोलन के साथ "करो या मरो " का नारा जुड़ा हुआ है?
(a) स्वदेशी आंदोलन
(b) असहयोग आन्दोलन
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(d) भारत छोड़ो आंदोलन

Q13. महात्मा गांधी की अध्यक्षता वाला भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का एकमात्र सत्र कौन सा था?
(a) अमरावती
(b) बेलगाम
(c) कराची
(d) नागपुर

Q14. ‘साम्राज्यवाद डोडो के रूप में मर चुका है' यह किसने कहा था?
(a) रामे मैकडोनाल्ड
(b) विंस्टन चर्चिल
(c) क्लेमेंट एटली
(d) लॉर्ड वावेल

Q15. मुस्लिम लीग (1940) के लाहौर सत्र की अध्यक्षता किसने की थी?
(a) लियाकत अली खान
(b) चौधरी खलीक्वजमान
(c) मुहम्मद अली जिन्ना
(d) फातिमा जिन्ना

DISCOUNT

डिस्काउंट  सम्बंधी प्रशन

Q1. 10% और 30% की क्रमागत छूट किस एकल छूट के बराबर है?
(a) 40%
(b) 35%
(c) 38%
(d) 37%


Q2. एक व्यपारी अपनी वस्तुओं को लागत मूल्य से 20% अधिक मूल्य अंकित करता हैवह अंकित मूल्य पर 8% की छूट देता हैउसका लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिये.
(a) 12%
(b) 10.4%
(c) 16%
(d) 20%

Q3. एक वस्तु के अंक्ति मूल्य पर ग्राहक को 2 (1/2)%  की छूट दी जाती हैएक व्यक्ति उस वस्तु को 39रु पर खरीदता हैवस्तु का बजारी मूल्य है:
(a) 42रु
(b) 36.5रु
(c) 40रु
(d) 41.5रु

Q4. 
एक घडी का अंकित मूल्य 1000रु है.एक विक्रेता दो 10% और D2 की दो क्रमागत छूट प्राप्त करने के बाद इसे 810रु पर खरीदता हैD2 का मूल्य ज्ञात कीजिये?
(a) 15%
(b) 10%
(c) 8%
(d) 6.5%

Q5. एक व्यपारी अंकित मूल्य पर 10% की छूट प्रदान करता है और उसके बाद भी 20% का लाभ अर्जित करता हैयदि इसका अंकित मूल्य 800रु है, तो वस्तु का लागत मूल्य है:
(a) 900रु
(b) 800रु
(c) 700रु
(d) 600रु

Q6. एक वस्तु का अंक्ति मूल्य 200रु हैअंकी मूल्य पर 12 (1/2)%  की छूट प्रदान की गई और 25% का लाभ अर्जित किया गयावस्तु का लागत मूल्य है:
(a) 200रु
(b) 175रु
(c) 120रु
(d) 140रु


Q7. एक व्यपारी एक वस्तु पर उसके लागत मूल्य से 10% अधिक मूल्य अंकित करता हैबिक्री के समय वह एक निश्चित छूट प्रदान करता है जिससे उसे 1% की हानि होती हैउसके द्वारा प्रदान की गई छूट है:
(a) 11%
(b) 10%
(c) 9%
(d) 10.5%

Q8. एक प्रेस का अंकित मूल्य 690रु है.दुकानदार इस पर 10% की छूट देता है और उसे 8% का लाभ होता हैयदि कोई छूट नहीं दी जाती तो उसका लाभ प्रतिशत होता:
(a) 20%
(b) 24%
(c) 25%
(d) 28%

Q9. एक दुकानदार इस प्रकार अपनी वस्तु पर मूल्य अंकित करता है जिससे उसे 25% का लाभ प्राप्त होता हैवह अंकित मूल्य पर 16% की छूट प्रदान करता हैउसका वास्तविक लाभ है: 
(a) 5%
(b) 9%
(c) 16%
(d) 25%

Q10. एक दुकानदार अपनी साड़ी पर लागत मूल्य से 20% अधिक मूल्य अंकित करता है और नकदी खरीद पर 10% की छूट देता हैउसे कितना लाभ प्राप्त होगा?
(a) 18%
(b) 12%
(c) 10%
(d) 8%

Q11. एक दुकानदार एक किताब को अंकित मूल्य से 10% की छूट पर बेचने पर 12% का लाभ प्राप्त करता हैकिताब के लागत और मूल्य और उसके अंकित मूल्य का अनुपात है:
(a) 45 : 56
(b) 45 : 51
(c) 47 : 56
(d) 47 : 51

Q12. एक शर्ट को बेचते समय एक दुकानदार 7% की छूट प्रदान करता हैयदि वह उसे 9% छूट पर बेचता तो उसे लाभ के रूप में 15रु कम प्राप्त होतेशर्ट का अंकित मूल्य है:
(a) 750रु
(b) 720रु
(c) 712.50रु
(d) 600रु

Q13. एक वस्तु का विक्रय मूल्य 1,920रु है और इसपर 4% की छूट प्रदान की गई हैवस्तु का अंकित मूल्य है:
(a) 2,400रु
(b) 2,000रु
(c) 1,600रु
(d) 1,200रु

Q14. एक दुकानदार अपनी वस्तुओं को 15% की छूट पर बेचता हैवस्तु का अंकित मूल्य ज्ञात कीजिये जिसका विक्रय मूल्य 629रु है.
(a) 740रु
(b) 704रु
(c) 700रु
(d) 614रु

Q15. एक वस्तु के अंकित मूल्य पर 24% की छूट प्रदान की जाती है और फिर उस वस्तु को 342रु पर बेचा जाता हैवस्तु का अंकित मूल्य है:
(a) 500रु
(b) 490रु
(c) 450रु

(d) 430रु

Friday, 10 March 2017

A NEW BEGNING WITH A NEW CHALLANGE KNOW

JOIN TARGET CLASSES FOR THE RESULT AND BEST PERFORMANCE

IN YOUR COMPETATIVE EXAM

सरकारी नौकरी चाहिए तो टारगेट क्लासेज आइये

यहां सिलेक्शन एक ज़िद है

Maths 1 chapter with quiz

https://youtu.be/eKLAp4IO52I https://youtu.be/eKLAp4IO52I